Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

जापान सरकार की गुप्त रिपोर्ट में है नेताजी का अंतिम संस्कार का ब्यौरा





ताईपेई में हुआ था नेताजी का अंतिम संस्कार

 

 जापान सरकार की गुप्त रिपोर्ट में हर ब्यौरा साफ-साफ

Image may be NSFW.
Clik here to view.
netaji death report most authentic
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत को लेकर जितने कयास लगाए गए और जितनी तोहमतें गढञी गईं शायद ही दुनिया में किसी नेता कोलेकर गढ़ी गई हों . एक के बाद एक कई बातें सामने आईं और ज्यादातर मन गढ़ंत और झूठी निकलीं . अब पहली बार ऐसा दस्तावेज़ आया है जिसे न तो कोई चुनौती दे सकता है न जिसकी विश्वसनीयता पर कोई सवाल है. नेताजी से जुड़ा एक सरकारी दस्तावेज़ 1 अगस्त को जापान की ने सार्वजनिक किया . ये दस्तावेज 60 साल पुराना है. जिसमें साफ तौर पर गया है कि नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को ताइवान में एक विमान हादसे में हुई थी. यह दस्तावेज नेताजी के बारे में आधिकारिक विवरण का समर्थन करता है. नेताजी के निधन के इर्द-गिर्द की परिस्थितियों से संबंधित दस्तावेजी सबूत के लिए स्थापित ब्रिटिश वेबसाइट बोसफाइल्स डॉट इन्फो ने गुरुवार को कहा कि यह पहली बार है जब ‘दिवंगत सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु की वजह और अन्य तथ्यों पर जांच’ शीर्षक वाली रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है क्योंकि जापानी अधिकारियों और भारत सरकार ने इसे गुप्त रखा था.
वेबसाइट का कहना है कि रिपोर्ट जनवरी 1956 में पूरी हुई और तोक्यो में भारतीय दूतावास को सौंपी गई, लेकिन क्योंकि यह एक गोपनीय दस्तावेज था, इसलिए इसे कभी जारी नहीं किया गया. यह दस्तावेज जापानी भाषा है. इसमें सात पन्ने हैं. इसका 10 पन्नों में इंग्लिश में अनुवाद किया गया है. यह रिपोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचती है कि नेताजी 18 अगस्त 1945 को विमान हादसे के शिकार हो गए और उसी दिन शाम को ताइपेई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया. रिपोर्ट में जांच परिणाम के प्रारूप में लिखा है, ‘‘उड़ान भरने के तत्काल बाद विमान नीचे गिर पड़ा जिसमें वह (बोस) सवार थे और वह घायल हो गए. इसमें आगे कहा गया है, कि शाम को करीब तीन बजे उन्हें ताइपेई सैन्य अस्पताल की नानमोन शाखा ले जाया गया और शाम करीब सात बजे उनका देहांत हो गया.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 22 अगस्त को ताइपेई निगम श्मशानघाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. घटना का अधिक ब्योरा देते हुए रिपोर्ट कहती है कि विमान के उड़ान भरने और जमीन से करीब 20 मीटर ऊपर उठने के बाद इसके बाएं पंख के तीन पंखुड़ी वाले प्रोपेलर की एक पंखुड़ी अचानक टूट गई और इंजन गिर पड़ा. इसमें कहा गया है कि विमान असंतुलित हो गया और हवाई पट्टी के पास कंकड़-पत्थरों के ढेर पर गिर गया तथा कुछ ही देर में यह आग की लपटों से घिर गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि आग की लपटों से घिरे बोस विमान से उतरे, एड्जूटेंट रहमिन कर्नल हबीबुर रहमान और अन्य यात्रियों ने उनके कपड़ों में लगी आग बुझाने की कोशिश की. इससे पहले ही उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया था. नेताजी तब 48 साल के थे. वेबसाइट के अनुसार उनकी मौत से संबंधित जापान सरकार की रिपोर्ट शाहनवाज खान समिति की रिपोर्ट का समर्थन करती है . यह समिति तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने गठित की थी जिसने 1956 में इस मामले में जांच की थी.



Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>