वर्ल्ड कप के बाद दूसरा सबसे अहम टूर्नामेंट आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी महज़ पांच महीने और वर्ल्ड कप अभी तीन साल दूर है.
धोनी का पहला प्यार क्रिकेट नहीं, फ़ुटबॉल था
कप्तान धोनी के वो 10 बेमिसाल फ़ैसले
कोहली की कप्तानी में किस नंबर पर धोनी?
ऐसा नहीं कि धोनी के कप्तानी छोड़ने के फ़ैसले का अनुमान या उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस फ़ैसले का वक़्त ज़रूर चौंकाता है. इसकी क्या प्रमुख वजह हो सकती हैं, ग़ौर कीजिए.
कप्तान कोहली का खेल
बल्ले में अब वो बात नहीं
दुनिया धोनी की कप्तानी की कायल रही है. लेकिन सिर्फ़ कप्तानी से काम नहीं चलने वाला. हेलिकॉप्टर शॉट से मशहूर हुए धोनी के बल्ले में वो पुरानी चमक बीते लंबे वक़्त से नहीं दिखी. फ़िनिशिंग का जलवा भी नदारद रहा.
वनडे की बात करें तो साल 2012 से 2016 के बीच हर साल उनका औसत ख़ूब गिरा. साल 2012 में औसत 65.50 पर था, जो साल दर साल लुढ़कते हुए साल 2016 में महज़ 27.80 पर आ गया. दूसरी ओर विराट कोहली वनडे क्रिकेट में भी झंडे गाढ़ रहे हैं. साल 2016 में कोहली ने 10 मैच खेले, जिनमें 92.37 की औसत से 739 रन बनाए.
टी20 में धोनी साल 2016 में 21 मैचों में 47.60 के औसत से 238 रन बना पाए, जबकि इस साल कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी शानदार साबित हूए. उन्होंने इस साल खेले 15 मैचों में 106.83 के एवरेज से 641 रन बनाए.
टीम का झुकाव कहां
तीन फ़ॉर्मेट, एक कप्तान
दूसरी कई टीमों में अलग-अलग फ़ॉर्मेट में अलग कप्तान की रवायत रही है, लेकिन भारत में ऐसा कम ही हुआ है, ऐसे में टेस्ट के बाद वनडे और टी20 की कमान कोहली के पास जाने में ज़्यादा देर नहीं थी.
श्रीनिवासन का जाना
वक़्त भी गजब है. बदलता है, तो हीरो को भी बदल जाता है. और फ़िलहाल हीरो कोहली हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिककरें. आप हमेंफ़ेसबुकऔर ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)