कार्टून नेटवर्क
Cartoon Network 2010 logo.svg
आरंभ१ मई १९९५
स्वामित्वटर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टाइम वार्नर इंक.)
चित्र प्रारूप576i (SDTV)
1080i (HDTV)
उद्घोषIt's a Fun Thing!
देशभारत
भाषाअंग्रेज़ी
हिन्दी
तेलुगु
तमिल
प्रसारण क्षेत्रभारतभारत
नेपालनेपाल
भूटानभूटान
श्रीलंकाश्रीलंका
बांग्लादेशबांग्लादेश
मुख्यालयबम्बई, भारत
बंधु चैनलHBO Asia
CNN International
WB
पोगो
Turner Classic Movies
Real
Imagine TV
वेबसाइटCartoonNetworkIndia.com
उपलब्धता
केबल
इन डिजिटलChannel 325
हाथवे केबलChannel 400
FDI डिजिटल टीवी गोवाchannel 30
GTPL डिजिटल गुजरातchannel 403
कार्टून नेटवर्क भारतएक भारतीय बाल चैनल है। कार्टून नेटवर्कएक भारतमें प्रसारित होने वाला पूर्व अंग्रेज़ी चैनलहै। कार्टून नेटवर्क इंडिया एक केबल और सेटेलाइट टेलीविज़न चैनल है, जो टर्नर ब्रॉडकास्टिंग के द्वारा बनाई गई है, यह चैनल टाइम वॉर्नर की एक इकाई है जो एनिमेटेड प्रोग्रामिंग केलिए बनी है, जिसका मुख्यालय बम्बई, महाराष्ट्र में है।
"कार्टून नेटवर्क"का १९९५ में दोहरे चैनल के रूप में भारत में प्रसारण शुरू हुआ,TCM और कार्टून नेटवर्क | टीएनटी और कार्टून नेटवर्क, जिसका प्रसारण ५:३० am से ५:३० pm तक होता था। फिर १ जुलाई २००१ में कार्टून नेटवर्क इंडिया में टर्नर क्लासिक फिल्म की जगह पर २४ घंटे शुरू हुआ, जिसका प्रसारण नेपाल और भूटान में शरू हुआ।
कार्टून नेटवर्कभारत में हिंदी, अंग्रेज़ी, तेलुगुऔर तमिलमें प्रसारित होता है। कार्टून नेटवर्क भारत के आलावा नेपाल, भूटान, श्रीलंकाऔर बंगलादेशमें भी प्रसारित होती है।