"आकाशगंगा बाल पटल"पर बच्चों का धमाल----
बच्चों लॉकडाउन --3 लाया है आप के लिए ढेर सारी मस्ती, ढेर सारा क्रियेशन , ढेर सारे स्किल, ढेर सारी प्रस्तुतियाँ, ढेर सारी पहेलियाँ, प्रतियोगिताएं और बहुत सारे पुरस्कार एवं ईनाम ।
कोई एंट्री फीस नही है---
तो हो जाइए तैयार । बना डालिये एक छोटा सा 4 मिनट का वीडियो अपनी स्किल का, अपनी हुनर का , ड्रॉइंग, पेंटिंग, स्वरचित कविता, कहानी, भाषण, कॉमेडी, अभिनय, म्यूज़िक, डांस, कठपुतली स्किल , मिट्टी आदि के खिलौने और उपकरण बनाना, कुकिंग करना, अन्य होम स्किल , विज्ञान संबंधित और अन्य कोई भी शानदार- जानदार प्रस्तुतियाँ। भेज दीजिये नीचे दिए व्हाट्सएप नम्बर पर---फेसबुक पेज पर--ईमेल id पर ।
स्तरीय वीडियो को प्रकाशित किया जाएगा बड़े डिजिटल मंच पर । और बच्चों को उस फील्ड में दिया जाएगा प्रशिक्षण , लॉक डाउन खुलने पर प्रस्तुति का साक्षात अवसर, सर्टिफिकेट्स, ट्रॉफी, पुरस्कार एवं ईनाम ।
तो भेजिए फटाफट वीडियो । पाइए अवसर । बनिये हुनरमंद । उम्र की कोई सीमा नहीं । आपकी उम्र 18 साल से नीचे है तो आप इस पटल पर सामग्री भेज सकते हैं । कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं । "पहले आओ पहले पाओ अवसर "का नियम लागू होगा ।
नियमावली--
1--स्वरचित रचना का शपथ-पत्र लगाना अनिवार्य है ।
.....….......................................…................................
महोदय,
सत्यापित किया जाता है कि प्रस्तुत अमुक..................... रचना मेरी मौलिक रची कृति है । इसे पूरी तरह से मैंने रचा है ।
भवदीय
.........….........
दिनांक
.................…................................................................
2--वीडियो के प्रारंभ में अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम तथा "मैं 'आकाशगंगा'बाल पटल पर हूँ "अवश्य बताना होगा ।
3--एक अभ्यर्थी अधिक से अधिक तीन विभिन्न क्षेत्रों के बेहतरीन हुनर का वीडियो भेज सकता हैं । प्रत्येक वीडियो सिर्फ 4 मिनट का होगा ।
4--सभी प्राप्त वीडियो में से स्तरीय वीडियो का चयन किया जाएगा । फिर चयनित अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । तत्पश्चात विभिन्न वारों में विभिन्न क्षेत्रों के वीडियोस को निश्चित समय पर शाम 5 बजे क्रमवार कार्यक्रम में प्रसारित किया जाएगा ।
5--'आकाशगंगा'बाल पटल फेसबुक पेज'पर पहले दिन और "आकाशगंगा बाल पटल व्हाट्सएप ग्रुप"पर दूसरे दिन प्रसारित किया जाएगा । व्हाट्सएप समय आपको बाद में सूचित किया जाएगा ।
6--- मांगी गयी सूचनाओं के साथ सभी बच्चों को नीचे दिए गए फॉर्म को स्पस्ट शब्दों में भरकर भेजना होगा ।
7-- वीडियो भेजने की अंतिम तारीख 16 मई 2020 है ।
आवेदन फॉर्म---
नाम......................................उम्र.............................
क्लास..........................स्कूल का नाम........................
...............................................................पता........
.............................................................................
मो..............................व्हाट्सएप मो ..........................
ईमेल...................................…................................
**************
घर पर रहिये । सुरक्षित रहिये ।
सस्नेह ।
शीला पांडे ( साहित्यकार )
अध्यक्ष
"आकाशगंगा"ट्रस्ट
मो 9935119848 W
मो 9140262314
ईमेल-shpsheela@gmail.com