Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

कौन कितना तेज /मोदी बनाम योगी

$
0
0




मोदी से तेज योगी
--------------------
पीएम नरेंद्र मोदी ने तो 2014 में पूर्ण बहुमत की सत्ता सँभालते ही तेजी दिखाई थी | सरकारी मशीनरी को दुरुस्त कर भ्रष्टाचार मुक्त प्रसाशन तथा धुआंधार विदेशी दौरे कर भारत की विदेश नीति को नया आयाम दिया | सबसे ज्यादा सुर्खियां उन्होनें नोटबंदी कर कालाधन ख़त्म करने के नाम पर बटोरीं पर यूपी में आदित्यनाथ योगी को सूबे का मुखिया बने अभी हफ्ता भर भी नहीं हुआ कि उनके नाम से ही सरकारी अधिकारी हों या कर्मचारीं थर-थर काँप रहें हैं | पुलिस विभाग हो या स्वास्थय अथवा कोई भी और महकमा सभी के हांथों में झाड़ू दिख रही हैं | साफ़-सफाई का ऐसा शोर हैं कि डीएम व् एसपी तक ख़ुद ही अभियान में जुटे हैं | सबसे ज़्यादा शामत तो उन शोहदों कि आयी हैं जो आये दिन लड़कियों से छेड़खानी को ही अपना शग़ल समझते थे | "एंटी रोमियों स्क्वाड"इन्हें पकड़ कर सरेआम बेइज़्ज़त कर रहा हैं | कई तो हवालात की हवा खा रहे हैं | बूचड़खानों पर कहर बरप रहा हैं | अवैध कब्ज़े हटाये जा रहे हैं | यह सब देख रहा अन्नदाता किसान अपने लिए बेचैन हैं | योगी सरकार ने अभी तक उनकी कोई सुध नहीं ली | छप्पर फाड़ कर किसानों ने वोट देकर सरकार बनवायीं | तब मोदी कह रहे थे यूपी कि पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के कर्ज़े माफ़ होंगे | वित्तीय वर्ष ख़त्म होने को हैं, बैंको का डण्डा तेजी से चटक रहा हैं | दर्ज़नो किसानों के ट्रैक्टर नीलम हो रहें हैं पर कैबिनेट कि पहली बैठक कि कोई तारीख़ ही नहीं तय हो रही |

इसमें कोई दोराय नहीं कि योगी ने प्रदेश भर में तहलका मचा रखा हैं | उनके द्वारा उठाये जा रहे क़दम चर्चा का विषय बन रहे हैं | इन् पर तर्क वितर्क भी हो रहें हैं लेकिन यह भी सच हैं कि किसानों कि बैंक क़र्ज़ माफ़ी व् मुस्लिम महिलाओँ के तीन तलाक़ विषय को क़ानूनी रूप देने जैसे लोक लुभावन वायदों के बूते ही भाजपा 325 जैसा प्रचंड बहुमत वाला आंकड़ा छु सकी हैं | किसानों व् मुस्लिम महिलाओँ ने अपने वोटों से उसकी झोली भर दी | वित्तीय वर्ष ख़त्म होने को हैं और बैंकों कि वसूली चरम पर | बकाया वसूली के लिए बैंक पोषित गुंडे आतंक फैला रहें हैं | अकेले बुंदेलखंड के चित्रकूटधाम मंडल में ही 17 किसानों के ट्रैक्टर नीलम कर शेष रकम कि वसूली को आर सी काट दी गयी | निराश, परेशान किसान आशा भरी निगाहों से योगी सरकार को देख रहा हैं कि कब उनके कर्ज़े माफ़ होने का फरमान जारी होगा | या लोग "रोमियों स्क्वाड"व् "बूचडख़ाने बंदी"जैसे अन्य ग्लैमरयुक्त फरमानों पर ही मुग्ध होते रहेंगे | उधर मुस्लिम महिलाएं भी मोदी को निहार रहीं हैं जिन्होंने तीन तलाक़ शब्द से मुक्ति के लिए अपने घर परिवार को बिना बताएं भाजपा को वोट दिया हैं | "एंटी रोमियों स्क्वाड"भी चर्चा में हैं | जो शोहदों के अलावा होटलों, सड़कों व् पार्कों आदि में पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका तथा अन्य सामाजिक रिश्तों में बंधे जोड़ों कि लानत-मलानत ऐसे कर रहा हैं मानों पूरे सूबे को ब्रह्म्ह्चारी बनाना हो | अच्छा होता यदि पूरे होमवर्क के बाद ही कल्याणकारी फ़ैसले लिए जाते ताकि विपक्ष को भी आलोचना करने के लिए अवसर ढूंढने पड़ते |

सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
----------------------------------------------------------
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)
#yogiAdityanath #UPCabinet #BJPGovernment #Antiromiosquid
#Farmersloan #NarendraModi #ModiYogi #slaughterhouses

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>