5 रुपये वाला डौक्टर-------:
आपको तस्वीर में दिख रहे एकदम आम वस्त्र धारण किए हुए एक छोटे से पेपर के टुकड़े पर कुछ लिखते हुए एक व्यक्ति नजर आ रहे हैं आइए आपका उनसे परिचय कराता है यह है कर्नाटक केमडुआ जिले के डॉक्टर शंकर गौड़ा एमबीबीएस एमडी
इनके पास अपना चेंबर नहीं है यह बताते हैं कि चेंबर बनाने में 3:00 ₹400000 लगेंगे जो उनके पास नहीं है इनका अपना घर इनके शहर से कुछ दूर गांव में है जहां छोटे-छोटे दो कमरे हैं यह बताते हैं कि मेरे मरीज इतनी दूर कैसे आएंगे इसलिए मैं खुद सवेरे 8:00 बजे शहर पहुंचकर एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट की दीवार पर बैठकर गरीब मरीजों को देखता हूं
रोजाना इनके पास लगभग 100 से ऊपर मरीज आते हैं जिनकी यह हर प्रकार की जांच करते हैं और इनको सस्ती जेनेरिक दवाइयां लिखते हैं जिससे मरीजों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े..35 सालो से निजी अस्पतालों का औफर ठुकरा कर ऐसे ही समाज सेवा कर रहे है..
सबसे मजेदार बात इन डॉक्टर साहब की यह है कि यह मरीजों से केवल ₹5 फीस लेते हैं जी हां सही पढ़ा आपने केवल ₹5 आज के इस आधुनिक युग में एक एमबीबीएस एमडी डॉक्टर ₹5 मात्र अपनी फीस ले वाकई उनका यह कृत्य एवं सेवा भाव को नमन है 🙏💕🙏
.
Copied