फांसी का नाम सुनते ही उड़ गई थी अफजल की नींद
संसद पर हमले के दोषी अफजल को शुक्रवार रात बताया गया कि उसे शनिवार सुबह फांसी दी जाएगी। यह सुनते ही वह अपनी बैरक में चला गया। इसके बाद वह पूरी रात सो नहीं पाया। 0संसद पर हमले की साजिश में पूरी तरह सक्रिय था गुरू
सुप्रीम कोर्ट ने चार अगस्त, 2005 के अपने फैसले में कहा था कि संसद पर हमले के दौरान मारे गए फिदायीन आतंकवादियों से अफजल गुरू का हमले के ठीक पहले तक संपर्क बना हुआ था। 0हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम पर कब कसेगा शिकंजा?
अब सुरक्षा एजेंसियां अंदरखाने यह सवाल उठा रही हैं कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में पल रहे हाफिज सईद, मौलाना मसूद अजहर, जकी उर रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम जैसे मोस्ट वांटेड आतंकियों को सरकार कैसे दबोचेगी? 0जेल में दफनाया गया तीसरा आतंकी है अफजल गुरू
अफजल गुरू को तिहाड़ जेल में दफनाने की कोई स्पष्ट वजह सरकार न बताए लेकिन यह साफ है कि कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए उसने यह कदम उठाया। जबकि शव को न सौंपे जाने के कई अन्य कारण भी हैं। 0अफजल को फांसीः सरकार ने नहीं लगने दी पहले भनक
संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को जल्द फांसी पर लटकाए जाने की परिस्थितियां तो कसाब की मौत के बाद से ही बनने लगी थीं, लेकिन कसाब की तर्ज पर यह प्रक्रिया भी इतनी गुपचुप होगी, शायद इसका अंदाजा किसी को नहीं था। 0अफजल गुरू की फांसी पर किसने, क्या कहा
संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले में संलिप्तता के चलते जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी अफजल गुरू को शनिवार सुबह फांसी दे दी गई। सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक दलों ने सधी प्रतिक्रिया दी है। 0सोशल साइटों पर छाई अजफल गुरू की फांसी
अफजल गुरू की फांसी को लेकर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर प्रतिक्रियाओं का बाजार गरम है। ट्विटर और फेसबुक पर अफजल को फांसी का मुद्दा छाया है। 0कुछ अलग हैं प्रणब दा, सात माह में फांसी पर दो फैसले
रायसीना हिल्स पहुंचने के बाद से ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सात माह के भीतर फांसी को लेकर दो बड़े फैसले कर दिए हैं। 0'स्पीड पोस्ट से अफजल के परिवार को जानकारी दी गई'
केंद्र सरकार का कहना है कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के बारे में उसके परिवार को स्पीड पोस्ट के जरिए जानकारी दे दी गई थी। 0
↧
अफजल के अंजाम से शहीदों के परिजन खुश
↧