Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

रानी दुर्गावती की जय हो

$
0
0

 52 में से 51 युद्धों की विजेता, गोंडवाना की महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 496वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन


रानी दुर्गावती जी ने 3 बार मालवा के बाज बहादुर और 2 बार अकबर की फ़ौजों को परास्त किया था।


अकबर की फौज के खिलाफ हुए अंतिम युद्ध में एक तीर रानी की दाईं आंख में लगा जिसे उन्होंने निकाल फेंका पर एक नुकीला हिस्सा आंख में ही अटक गया। दूसरा तीर गर्दन पर लगा जिसे भी उन्होंने निकाल फेंका। जब बेहोशी छाने लगी तब रानी दुर्गावती जी को लगा कि मुगल उन्हें जीवित पकड़ना चाहते हैं, तो घायलावस्था में ही रानी दुर्गावती जी ने अपने सेनापति आधारसिंह से कहा कि मुझ पर कटारी मारो। आधारसिंह ने ऐसा करने से मना किया, तो रानी दुर्गावती जी ने आधारसिंह को कहा कि "धिक्कार है तुम्हारी वीरता पर जो तुमने मेरे लिए इस अपमान को चुना"


इतना कहकर रानी सा ने कटारी अपनी छाती में घोंपकर शत्रुओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया।


पोस्ट लेखक :- तनवीर सिंह सारंगदेवोत


#gondwana #jabalpur #ranidurgawati #chandel


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>