अभी अभी ब्रेकिंग न्यूज़ गैंग रेप विक्टिम के पिता ने किया बेटी के नाम का खुलासा Jyoti Singh Panday
हम आप सब से गुज़ारिश करते है देश की ज्योति सिंह पांडे की आत्माकी शान्ती के लिये दिल से दुआ करे
ब्रिटेन के 'संडे पीपल' न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में विक्टिम के पिता ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दुनिया उसे उसके असली नाम से जाने। मेरी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया था। उसने तो बस खुद को बचाने की कोशिश करते हुए अपनी जान गंवाई है।' उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। उसके नाम को जाहिर करने से उन महिलाओं को हिम्मत मिलेगी, जिन्हें इसी तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है। उन्हें मेरी बेटी से प्रेरणा मिलेगी।'
इंग्लिश न्यूज पेपर ने विक्टिम और उनके पिता दोनों का नाम पब्लिश कर दिया है। अखबार का कहना है कि पिता ने नाम इस्तेमाल कर देने की इजाजत दे दी थी। न्यूज पेपर ने विक्टिम के पिता की तस्वीर भी पब्लिश की है, लेकिन परिवार के अनुरोध पर विक्टिम की तस्वीर नहीं छापी गई।