जूतों और पाँव के तलवों से आने वाली गंध दूर करने का देसी उपाय
सन्तरे के छिलकों को फेंके नहीं, रात में इन्हें दुर्गन्ध मार रहे जूतों के अंदर रख दें, अगली सुबह इन छिलकों को फेंक दें, जूतों से दुर्गन्ध दूर हो जाएगी। छिलकों में पाए जाने वाले एसेंशियल ऑयल की वजह से पसीने और नमी से उपजे सूक्ष्मजीव भी मारे जाते हैं। जिनके पाँवों के तालुओं से गंध आती है उसे दूर करने का देसी उपाय भी जान लीजिए..चाय बनाकर चायपत्तियों को छानने के बाद फेंके नहीं। दिन भर में जितने बार भी चाय बने, पत्तियों को छानकर एकत्र करलें, रात सोने से पहले सारी चायपत्ती को बड़े बर्तन में उबालें और जब यह गुनगुना हो जाए तो अपने तलवों को इस पानी में करीब 20 मिनिट तक डुबोकर रखें। जो घर में चाय नहीं पीते वे चायपत्ती (20 ग्राम, करीब 4- 5 चम्मच) लेकर 1 लीटर पानी में 10 मिनिट उबालकर इसे तैयार कर सकते हैं। ऐसा सप्ताह में सिर्फ एक बार ही करें, एक महीने में समस्या से हमेशा का छुटकारा मिल जाएगा। चाय में टैनिक एसिड पाया जाता है जो कि पसीना रोकने में सक्षम होता है और इसमें त्वचा की कोशिकाओं को ड्राय करने का गुण होता है साथ ही दुर्गंधकारक सूक्ष्मजीवों को मार भी गिराता है।