'मजदूर -The Mill '-(1931) / एक मात्र हिंदी फिल्म जिसमे'मुंशी प्रेमचंद 'ने अभिनय किया था l
....................................................................................
हिन्दी और उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय उपन्यासकार, कहानीकार एवं विचारक मुंशी प्रेमचंद की आज जयंती है। उनका हिंदी साहित्य में योगदान का कोई जोड़ नहीं है। उनके लिखे उपन्यास और कहानियों की देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के पाठकों के दिल में एक खास जगह है।
फिल्म 'मजदूर The mill '1931 मजदूरों की समस्याओं को उजागर करने वाली सामाजिक फिल्म थी। इस फिल्म की प्रसिद्धि के कई कारण थे जैसे एक तो यह प्रेमचंद की कहानी पर बनी थी जिसमें उन्होंने अभिनय भी किया था दूसरे इसमें मिल मालिकों का अत्याचार दिखाया गया था जिससे उत्साहित होकर अनेक स्थानों के मजदूरों ने उद्योगपतियों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया था।1934 के अंतिम हफ्ते में गाँधी जी के हस्तक्षेप से हड़ताले ख़त्म हुई....... अब इसे संजोग ही कहेंगे की इस फिल्म से प्रभावित हो कर मुंशी प्रेमचंद की खुद की "सरस्वती प्रेस "के मजदूर भी हड़ताल पर चले गए ...
..................................................................
मुंशी प्रेमचंद जयंती (31 जुलाई 1880) विशेष ..
..................................................................
पवन मेहरा ✒
#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की.