Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

कोरोना टीका के बाद सावधानी बरते सावधान रहे

 कोरोना वैक्सीन के दो ङोज लेने के बाद भी संक्रमित होने का कारण जानने लायक है।

▪️कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है।

▪️वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।

▪️जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है। 

▪️जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है।

▪️दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है। 

▪️इस डेढ महिने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।

उससे कोरोना का संक्रमण हो जाता है।

▪️जिससे इस डेढ महिने के दौरान घर के   बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है। 

▪️वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते है। 

▪️डेढ महिने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो।

▪️पहले डोज से डेढ महिने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है।

इसलिए 

▪️मास्क जरूर पहनें

▪️जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें

▪️आकर गरम पानी से स्नान करें।

▪️बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

▪️इस समय का अफ्रीकन स्ट्रैन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता है। 

▪️परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

●◆●◆●◆

*यदि आपको Corona  को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब ज्यादा से ज्यादा अपनाइए।*

◆●◆●◆◆◆●

*आप सभी से निवेदन है कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण पहले से ज्यादा सतर्कता मांगता है*

*शहरों के हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है,सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है!*

-------///---------

*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को बचाना ही एक मात्र उपाय है।*                                 ---///----------

*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*

*01  कोई भी खाली पेट न रहे*

*02  उपवास न करें*

*03  रोज थोड़ी देर धूप में रहें।        04  यदि हो सके तो AC का प्रयोग न करें*

*05  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें*

*06  सरसों का तेल नाक में लगाएं*

*07  घर में कपूर व गूगल जलाएं*

*08  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें*

*09  दालचीनी का प्रयोग करें*

*10  रात को एक कप दुध में हल्दी डालकर पिये*

*11  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं*

*12  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें*

*13  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं*

*14  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं*

*15. आंवला किसी भी रुप में चाहे अचार, मुरब्बा,चूर्ण इत्यादि खाएं।*

●◆●◆●◆

*🙏हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें।🙏*

●◆●◆●◆


शुभ प्रभात आपका दिन कृष्ण भक्तिमय प्रेममय मंगलमय हो जय श्री कृष्ण जय श्री राम। ॐ शान्ति।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>