Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

हिंदी में पत्र लिखें


अब आप हिंदी में भी पत्र लिख और पढ़ सकते हैं.जानना चाहते हैं कैसे?
1. अगर आपने अपने कंप्यूटर में IME इंस्टाल कर लिया है तो आप की भी पत्र भेजने वाली वेबसाइट जैसे याहू आदि से भी हिंदी पत्र भेज सकते हैं.IME के बारे में जानने के लिए आप यहाँ जाएँ:

2. इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स हिंदी में ईमेल भेजने और पढ़ने की सुविधा दे रही हैं ।
तरीका 
  1. दी गई वेबसाइट पर जाएँ ।यदि आपका ईमेल अकाउंट नहीं है तो नया बना लें.
  2. यदि  आपका पहले से ईमेल अकाउंट बना हुआ है तो अपना ईमेल आई-डी भरें ।
  3. हिंदी में पत्र लिखने के लिए कंपोज पर क्लिक करें ।
  4. दिए गए भाषा विकल्पों में से हिंदी पर क्लिक करें ।अब आप रोमन की - बोर्ड से टाइप करें , जो भी आप टाइप करेंगे वह हिंदी में बदल जाएगा ।साथ साथ आपको प्रत्येक शब्द के लिए कुछ विकल्प भी दिए जाएँगे ।आप उन विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कर सकते हैं ।
जी मेल की भाषा बदलना
आप अपने ईमेल इन-बॉक्स को इंग्लिश से हिंदी में भी बदल सकते हैं.हिंदी में बदलने पर सबकुछ हिंदी में दिखाई देगा.याहू में भी यह सुविधा है.उदाहरण के लिए, आप जीमेल को हिंदी में इस तरह बदल सकते हैं:

(क) जी मेल के लागिन पेज के सबसे नीदे दाईं तरफ भाषा विकल्प है.उसपर हिंदी चुनते ही पूरा पेज हिंदी में बदल जाएगा.

(ख) आप लागिन करने के बाद भी भाषा बदल सकते हैं.





http://unicomtech.blogspot.in/2009/04/how-to-send-hindi-mail-using-gmail.html
Comments

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>