अब आप हिंदी में भी पत्र लिख और पढ़ सकते हैं.जानना चाहते हैं कैसे? 1. अगर आपने अपने कंप्यूटर में IME इंस्टाल कर लिया है तो आप की भी पत्र भेजने वाली वेबसाइट जैसे याहू आदि से भी हिंदी पत्र भेज सकते हैं.IME के बारे में जानने के लिए आप यहाँ जाएँ:2. इंटरनेट पर बहुत सी साइट्स हिंदी में ईमेल भेजने और पढ़ने की सुविधा दे रही हैं । तरीका
आप अपने ईमेल इन-बॉक्स को इंग्लिश से हिंदी में भी बदल सकते हैं.हिंदी में बदलने पर सबकुछ हिंदी में दिखाई देगा.याहू में भी यह सुविधा है.उदाहरण के लिए, आप जीमेल को हिंदी में इस तरह बदल सकते हैं: (क) जी मेल के लागिन पेज के सबसे नीदे दाईं तरफ भाषा विकल्प है.उसपर हिंदी चुनते ही पूरा पेज हिंदी में बदल जाएगा. (ख) आप लागिन करने के बाद भी भाषा बदल सकते हैं.
http://unicomtech.blogspot.in/2009/04/how-to-send-hindi-mail-using-gmail.html |
↧
हिंदी में पत्र लिखें
↧