Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

शहर पुराना नाम नया

 क्या आप जानते हैं कि हमारे देश व शहरों के असली नाम क्या थे ?🤔🧐😟

🪔१. हिन्दुस्तान, इंडिया या भारत का असली नाम - आर्यावर्त्त !

🪔२. कानपुर का असली नाम - कान्हापुर !

🪔३. दिल्ली का असली नाम - इन्द्रप्रस्थ !

🪔४. हैदराबाद का असली नाम - भाग्यनगर !

🪔५. इलाहाबाद का असली नाम - प्रयाग !

🪔६. औरंगाबाद का असली नाम - संभाजी नगर !

🪔७. भोपाल का असली नाम - भोजपाल !

🪔८. लखनऊ का असली नाम - लक्ष्मणपुरी !

🪔९. अहमदाबाद का असली नाम -  कर्णावती !

🪔१०. फैजाबाद का असली नाम - अवध !

🪔११. अलीगढ़ का असली नाम - हरिगढ़ !

🪔१२. मिराज का असली नाम - शिव प्रदेश !

🪔१३. मुजफ्फरनगर का असली नाम - लक्ष्मी नगर !

🪔१४. शामली का असली नाम - श्यामली !

🪔१५. रोहतक का असली नाम - रोहितासपुर !

🪔१६. पोरबंदर का असली नाम - सुदामापुरी !

🪔१७. पटना का असली नाम - पाटलीपुत्र !

🪔१८. नांदेड का असली नाम - नंदीग्राम !

🪔१९. आजमगढ का असली नाम - आर्यगढ़ !

🪔२०. अजमेर का असली नाम - अजयमेरु !

🪔२१. उज्जैन का असली नाम - अवंतिका !

🪔२२. जमशेदपुर का असली नाम काली माटी !

🪔२३. विशाखापट्टनम का असली नाम - विजात्रापश्म !

🪔२४. गुवाहटी का असली नाम - गौहाटी !

🪔२५. सुल्तानगँज का असली नाम - चम्पानगरी !

🪔२६. बुरहानपुर का असली नाम -  ब्रह्मपुर !

🪔२७. इंदौर का असली नाम - इंदुर !

🪔२८. नशरुलागंज का असली नाम - भीरुंदा !

🪔२९. सोनीपत का असली नाम - स्वर्णप्रस्थ !

🪔३०. पानीपत का असली नाम - पर्णप्रस्थ !

🪔३१.बागपत का असली नाम - बागप्रस्थ !

🪔३२. उसामानाबाद का असली नाम - धाराशिव (महाराष्ट्र में) !

🪔३३. देवरिया का असली नाम - देवपुरी ! (उत्तर प्रदेश में)

🪔३४. सुल्तानपुर का असली नाम - कुशभवनपुर

🪔३५. लखीमपुर का असली नाम - लक्ष्मीपुर ! (उत्तर प्रदेश में)

🪔३६. मुरैना का असली नाम - मयुरवन....

🪔यह सभी नाम मुगलों व अंग्रेजों आक्रांताओं द्वारा परिवर्तित किया गये हैं!

.

विदेशी आक्रांताओं की क्रूरता के इन चिन्हों को नष्टकर पुन: इनके मूल नाम देकर भारतभूमि का सत्य ज्ञान तथा आत्मसम्मान पुनः सशक्त प्रकार से स्थापित किया जाए, यही निवेदन। 

.

वन्दे मातरम् ... 🙏🏽❤️🇮🇳❤️🙏🏽

.

जय श्री सीताराम जी ... 💫🕉️😇🔱✨

.

.

*क्या आपको ज्ञात है कि पाकिस्तान के अलावा कई अन्य देश भी हैं जो कभी भारत का भाग हुआ करते थे? भारतवर्ष कैसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया, देखिए।*

🙏🏽👆🏽❤️🇮🇳❤️👇🏽🙏🏽

https://hindi.opindia.com/miscellaneous/indology/know-all-the-countries-in-greater-india-akhand-bharat-pakistan-sri-lanka-bhutan-burma-bangladesh-nepal/

.

*अब और विभाजन स्वीकार्य नहीं ...* 🙏🏽✅🙏🏽

.

*समय की आवश्यकता है।* 🙏🏽✅🙏🏽

.

*कठोर जनसंख्या नियंत्रण नियम*

तथा

*समान नागरिक संहिता* 

.

आज बचाएं, भविष्य बनाएं ... 🙏🏽🤝🏽 👆🏽👨‍👨‍👧‍👧🇮🇳👨‍👨‍👧‍👧👇🏽🤝🏽🙏🏽

.

१) *जितना स्वर बेरोजगारी दूर करने की उठ रही है, उससे अधिक जनसंख्या नियंत्रण की उठनी चाहिए।* 🙏🏽✅🙏🏽

.

क्योंकि बढ़ती हुई जनसंख्या ही बेरोजगारी, कुपोषण, अशिक्षा, अपराध को बढाती है। विचार करिए ... *संसाधन की एक सीमा है, लेकिन जनसंख्या की नहीं* 

.

*हम दो, हमारे दो ... तथा सभी के दो।* -> *जनसंख्या नियंत्रण नियम समय की आवश्यकता।*

आज बचाएं, भविष्य बनाएं ...

 🙏🏽✅🤝🏽👨‍👨‍👧‍👧🌏👨‍👨‍👧‍👧🤝🏽✅🙏🏽

.

"मानो "या "ना मानो "🤷🏽‍♂

.

जब तक २ करोड़ बेघरों को घर दिया जायेगा, १० करोड़ बेघर और पैदा हो जाएंगे । 😐 इसलिए भारत सरकार से सर्वप्रथम माँग करें, "कठोर जनसंख्या नियंत्रण नियम की " ! 🙏🏽💪🏽✅✊🏽🙏🏽

.

https://hindi.livelaw.in/amp/2018/02/17/3942.html

.

"सशक्त जनसंख्या नियंत्रण नियम "समय की आवश्यकता है। 🙏🏽 दो बच्चों की नीति को प्रोत्साहन मिले अन्यथा "जनसंख्या विस्फोट ", के कारण कुछ समय से "बेरोजगारी, गरीबी, निरक्षरता, खराब स्वास्थ्य और प्रदूषण "जैसे मुद्दे आगे बढ़ रहे हैं और तो और यह आगे चल कर "गृहयुद्ध की स्थिति"का कारण भी बन सकता है । 😐

.

भविष्य बचाए ... 🙏🏽👩‍👩‍👦‍👦🌍👩‍👩‍👦‍👦🙏🏽

.

*हम दो, हमारे दो ... तथा सभी के दो।* -> *जनसंख्या नियंत्रण नियम समय की आवश्यकता।*

.

*#बढ़ती_जनसंख्या_विकट_समस्या*

.

👉रूस का क्षेत्रफल - १ करोड़ ७१ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या १४.५ करोड़ के आसपास

👉_कनाडा का क्षेत्रफल - ९९.८४ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या ३.७ करोड़ के आसपास

👉अमेरिका का क्षेत्रफल - ९८.२६ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या ३३ करोड़ के आसपास

👉_चीन का क्षेत्रफल - ९५.९६ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या १४३ करोड़ के आसपास

👉ब्राजील का क्षेत्रफल - ८५.१४ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या २१ करोड़ के आसपास

👉_ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल - ७७.४१ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या २.५५ करोड़ के आसपास


_और देखिए_

👉भारत का क्षेत्रफल - ३२.८७ लाख वर्ग किमी और जनसंख्या १३० करोड़ के आसपास

*👉_अब बताइए भारत उन्नति करेगा तो कैसे? रूस, अमेरिका, कनाडा, चीन, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया उन्नति क्यों न करें।*

*👉क्योंकि वहाँ जमीन अधिक और जनसंख्या कम केवल और केवल चीन को छोड़कर लेकिन जमीन के मामले में वो हमसे तीन गुना ज्यादा हैं।*

👉यानी चीन का जमीन इतना ज्यादा है कि ३ हिंदुस्तान बन सकते है। चीन इतना बड़ा है।

👉इतना छोटा सा भारत और १३० करोड़ आबादी।

*👉_इसलिए जो लोग #_बेरोजगारी_और_गरीबी की बात करते है*

*👉वो पहले #जनसँख्या_नियंत्रण_कानून की मांग करें।*

🙏✅🙏

.

.

*जनसंख्या नियंत्रण नियम :  प्रतिदिन ७० हजार शीशु अर्थात २०२० में जनसंख्या २.५ करोड़* 😐

.

.

https://youtu.be/YZLu7M2cqps

.

१९५१ में जो जनसंख्या ३६ करोड़ थी वो अब बढ़कर १३८ करोड़ हो गई है ... क्या आप जानते हैं ये आंकड़ा पिछले वर्ष १३६ करोड़ था।

ये जनसंख्या विस्फोट है, न पर्याप्त जल है न रोटी, न घर,न सड़क,न दवा। 

.

जनसंख्या नियंत्रण नियम समय की आवश्यकता

.

.

२) *समान नागरिक संहिता अर्थात यूनिफॉर्म सिविल कोड का अर्थ होता है भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए एक समान नियम होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो।* ✅ समान नागरिक संहिता में विवाह, तलाक और जमीन-जायदाद के बंटवारे में सभी धर्मों के लिए एक ही नियम लागू होगा। यूनियन सिविल कोड का अर्थ *एक निष्पक्ष नियम है, जिसका किसी धर्म से कोई संबंध नहीं है।* 🙏🏽🇮🇳🙏🏽

.

https://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/uniform-civil-code-constitution-of-india-116101300063_1.html

.

भारत में समान नागरिक संहिता के लिए भारत सरकार से निवेदन। 🙏🏽

.

वन्दे मातरम् ... 🙏🏽❤️🇮🇳❤️🙏🏽

.

*अब और विभाजन स्वीकार्य नहीं ...* 🙏🏽✅🙏🏽

*समाज में होते जबरदस्त बदलाव कि बानगी देखिए:-*


*जिसको लेकर शांतिप्रिय समाज भी अचंभित तथा सदमे में है!* 


*१. भारत में जितनी भी दरगाहें हैं, वहाँ का 80% खर्चा हिन्दुओं से चलता है! FaceBook और WhatsApp की कारण से हिंदुओं में जागरुकता आने लगी है !*


*जिसके कारण से अजमेर दरगाह पर जाने वाले हिंदुओं की संख्या 60% तक की कमी हो गई है! इस बात को लेकर वहाँ के खा़दिम बहुत परेशान हैं!*


*सोर्सेज: टॉप फाइव इंडिया लीडिंग ट्रेवल एजेंसीज!*


*2. अब हिंदू भाई-बहन इतने जागरुक हो गए हैं कि कोई भी सामान केवल हिंदू भाई की ही दुकान से खरीद रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह एहसास हो गया है, कि उनके द्वारा शांति दूतों के दुकान से की गई खरीदारी कहीं ना कहीं उनके अपनों के पलायन का कारण बनेगी! इस बात को लेकर सभी बड़े मस्जिदों में मंथन का दौर चल रहा है!*


*3. अभी तक किसी भी उपद्रव होने पर शांत रहने वाले हिंदू भाई पलटकर मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, इसको लेकर भी शांतिदूतों की चिंता बढ़ी है!*


*4. सभी इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ईद पर जबरदस्त तरीके से शांतिप्रिय समुदायों के घरों की सेवइयाँ का बायकाट किया गया है! मस्जिदों में नमाज के बाद अधिक से अधिक हिंदुओं से दोस्ती करने को, औऱ उनको अपने घर बुलाकर खाना खिलाने का, जोर दिया जा रहा है!*


*5.  शांतिप्रिय समुदाय के एक्टर्स और देश विरोधी बयान देने वाली हीरोइनों की फिल्मों की इनकम में भी जबरदस्त गिरावट आयी है!*


*6. यह पॉइंट तो जबर्दस्त है। और शत प्रतिशत सही है, कि 2014 तक मुस्लिम बनने की होड़, 2014 के बाद से हिन्दू बनने की होड़ में तब्दील हो गई!*


*सात सालों में कितना बदल गया मेरा भारत! मोदी है तो यह मुमकिन हुआ है कि किसी भी सेकुलर नेता ने जालीदार टोपी नहीं पहनी पूरे चुनाव में!*


*सोशल मीडिया से जबरदस्त फायदा हुआ है हिन्दू समाज को!*


 *मोबाइल नहीं, यह महासमर का यंत्र सूत्र है! यह सब तेजी से फैलाना चाहिए कि आप सबसे मिलकर काम करने का नतीजा है, कि पूरे चुनाव में हरेक पार्टी के नेता ने सिर्फ मंदिर की चौखट पर माथा रगड़ा है! दिग्विजय सिंह जैसा धर्म विरोधी नेता भी हिन्दू धर्म के विरुद्ध हिम्मत नहीं जुटा पाया! इसी तरह आपकी एकता बनी रही तो वो दिन दूर नहीं जब हर राजनैतिक पार्टी आपसे पूछकर टिकट तय करेगी!*


*ये सही लिखा किसी ने:*


 *जिस नरेंद्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ जी ने:*


*कांग्रेस-सीपीआई एक कर दी;*


*यूपी में बसपा-सपा एक कर दी;*


*पाकिस्तान की तबियत से धुलाई कर दी;*


*भिन्न-भिन्न टैक्स की भराई, GST एक कर दी;*


 *मुस्लिम और ईसाई की दुहाई एक कर दी;*


*अब्दुल की चार थी, लुगाई एक कर दी;*


*उस मोदी - योगी जी को Divider in Chief कह रहे हो ?*


*यह बदलाव अच्छा है! बदलते भारत की बदलती तस्वीर!!*


*कांग्रेस होती तो यह सब होने नहीं देती, सामाजिक सद्भावना रूपी जहर के नाम पर!*


*रामजी करें कि बस एक बात और हो जाये! आत्मरक्षा के लिए भी सब जल्दी से जल्दी आत्मनिर्भर हो जाएं!*


 *हिन्दुओं, एकता और बढ़ाओ,*


*आज से ही शुरू कीजिये....  क्योंकि कल कभी नहीं आता है।*


*सहमत हैं तो अधिक से अधिक दूसरे ग्रुप में शेयर कीजिये और हिन्दु चेतना के जनजागरण मे भागीदारी कीजिये!*

*जय श्री राम*🚩🚩💪

.

आपतो पहले से ही प्रोफेसर हैं भाई साहब तथा आपको इसका भी ज्ञान होगा ही ... 😊

.

*किसी का अपमान नहीं, केवल तथ्यों के आधार पर ...*

🙏🏽👆🏽💫🕉️💖✅💖🔱✨👇🏽🙏🏽

*५० वर्ष पूर्व जिन - जिन की हंसी उड़ाई जाती थी, अब उसी को सत्य एवं स्वस्थ कहा जा रहा है। 😊 ज्ञात हो रहा है, सृष्टि सनातन हिन्दू धर्म से ही चल रही है।* 😇

.

https://www.facebook.com/313739616231431/posts/413492206256171/?app=fbl

.

*सनातन हिन्दू धर्म कहता है*, " *मानवता : श्रेष्ठ धर्म।* "💖😇💖

*सनातन हिन्दू धर्म कहता है, "हम सब एक हैं तथा मनुष्य कर्म से श्रेष्ठ होता है जन्म से नहीं। "*

.

*जय सीताराम जी ...* 🙏🏽🕉️😇🕉️🙏🏽

*हर हर महादेव ...* 🙏🏽🔱😇🔱🙏🏽

*जय श्री राधेश्याम ...* 🙏🏽💫😇✨🙏🏽

*वन्दे मातरम् ...* 🙏🏽💖🇮🇳💖🙏🏽

.

.

यो .......... 🙏🏽 ❤️ 🙏🏽


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles