Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

लखपतियों की पंचायत है बांक / उमेश यादव

$
0
0








http://jharkhand-panchayat.org/wp-content/themes/jharkhandpanchayat/images/date.pngJuly 18th, 2013 http://jharkhand-panchayat.org/wp-content/themes/jharkhandpanchayat/images/user.pngJPWRC
ghormara-pera-bazar 
देवघरके मोहनपुर प्रखंड का सबसे समृद्घशाली पंचायत है यह. घोरमारा पेड़ा बाजारहै इस पंचायत का प्रमुख उद्योग. देश-विदेश के लोग रुकते हैं पंचायत में.
उमेश यादव
मोहनपुर प्रखंड का बांक पंचायत. इस पंचायत की नाम जितनी छोटी है, दर्शनउतने ही बड़े हैं. तीन प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन, स्टेट हाइवे, डाकघर, दो-दो बैंक शाखाएं, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उच्च विद्यालय, डाक बंगला, बड़े-बड़े तालाब, एक महीने में 10 करोड़ से अधिक का कारोबारकरने वाली पेड़ा नगरी, सप्ताह में दो दिन लगने वाली हाट, सभी गांवों मेंबिजली, 50 प्रतिशत घरों में दूरदर्शन, 300 से ज्यादा सामाचार पत्र एवंपत्रिकाओं के पाठक इसकी समृद्घि बयां करती है.
यह पंचायत देवघर-दुमका स्टेट हाइवे पर 20 वें किलोमीटर पर बसा है. इसके अंतर्गत पांच ग्रामसभा बांक, घोरमारा, चितरपोंका, सरसा एवं बंधुकुरूमटांड़ है. इसके पूरब में दुमका जिले की सीमा, पश्चिम में इसी प्रखंड का घोंघा पंचायत, दक्षिण में रघुनाथपुर पंचायत तोउत्तर में मोरने पंचायत है. पहले इस पंचायत का नाम घोरमारा था. वैसे तोपंचायत के अधिकांश लोगों के लिए जीविकोपाजर्न का मुख्य साधन कृषि है, लेकिनघोरमारा का पेड़ा बाजार सबसे बड़ा उद्योग है. पंचायत की समृद्घि में इसबाजार का बड़ा योगदान है. अपनी विशेषता की वजह से ही लोग इसे पेड़ा नगरी केनाम से जानते हैं.
डबल भुनाई वाला पेड़ा पूरे संताल परगनामें सबसे बढ़ियां यहीं पर मिलता है. सावन एवं भादो महीने में इस बाजार कीरौनक कुछ ज्यादा ही होती है. बाबा बैद्यनाथधाम और बाबा बासुकीनाथ धाम कीयात्र करने वाले कांवरिये प्रसाद स्वरूप यहां के पेड़े की खरीदारी थोक कीदर से किया करते हैं. इसमें झारखंड, बंगाल, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, श्रीलंका केकांवरिये भी शामिल होते हैं. 40 के दशक में एक दुकान से बाजार की शुरुआतसुखाड़ी मंडल ने की थी. आज सावन एवं भादो में 150 से ज्यादा दुकानें लगतीहै. अपनी गुणवत्ता के कारण ही 50 दुकानें तो स्थायी रूप से सालोंभर चलतीहै. इस बाजार की बदौलत ही इस पंचायत में कम से कम 200 लोग ऐसे हैं जिसकीहस्ती पांख लाख रुपये से अधिक है. इसके अलावा पंचायत की समृद्घि में सबसेबड़ा योगदान प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की है. इस महाविद्यालयकी बदौलत ही पूरे पंचायत में 150 से ज्यादा लोग सरकारी सेवा में है.
वर्ष 1908 में स्थापित प्राथमिक शिक्षकप्रशिक्षण विद्यालय जब 1956 में महाविद्यालय में परिणत हुआ तो बड़ी संख्यामें स्थानीय लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और शिक्षक बने. इसके बाद तोमाहौल ही बदल गया. इसी कॉलेज की बदौलत आज इस पंचायत में शिक्षा के प्रतिलोगों में गहरी रुचि है. डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, ऑफिसर, टीचर, वकीलआदि सभी पेशे के लोग इस पंचायत में हैं. पंचायत के 25 प्रतिशत युवाओं कापलायन जरूर है, लेकिन मजदूरी करने के लिए नहीं बल्कि ऊंची और व्यवसायिकशिक्षा हासिल करने के लिए. यहां के लड़के एवं लड़कियां रांची, पटना, मुंबईआदि शहरों में ऊंची शिक्षा हासिल कर रही हैं. राजनीति में कोई खास पहचाननहीं है, लेकिन अखिलेश्वर मंडल, चतुभरुज मंडल, गजाधर, बिरजा मिधाईन, रामकुमार, महेश मंडल, राजेंद्र मंडल, किशोरी मंडल, वंशीधर मंडल, गोदावरीमंडल, जोहरी मंडल आदि स्वतंत्रता सेनानी यहां पर थे. इसके अलावा वर्तमानमें आरएसएस का गढ़ भी कहा जाता है. लोग बताते हैं कि जोहरी मंडल आजादी केबाद से लेकर 1972 तक मुखिया रहे और उन्होंने ही विकास का बीजा बोया था.सामाजिक स्थिति पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा आबादी पिछड़ी जातियों की है.उनका रहन-सहन बाकी से बेहतर है, लेकिन अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगोंका जीवनस्तर आज भी काफी नीचे हैं. पैसे के अभाव में कई अनुसूचित जातिपरिवार की बेटियों का ब्याह नहीं हो पा रहा है. कृषि योग्य जमीन इनके पासनहीं के बराबर है और मेहनत-मजदूरी ही उनका मुख्य पेशा है. पंचायत में 500 हेक्टेयर भूमि खेती योग्य है, लेकिन पर्याप्त सिंचाई सुविधा के अभाव मेंसालोंभर खेती नहीं हो पाती है. हालांकि मनरेगा से बने 45 कुओं और 9 तालाबोंने कृषि के विस्तार में योगदान दिया है.
(पंचायतनामा से साभार)

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>