# वैसे तो बलिदानी बुंदेलखंड देश में हुई कई क्रांतियों की गाथा का प्रतीक माना जाता है लेकिन शायद यह कम ही लोग जानते होंगे कि स्वाधीनता के लिए संघर्ष की नींव साल 1804 में जालौन के अमीटा गांव में रखी गई थी।
.
सन 1802 में बेसिन की संधि के बाद अंग्रेज यहां शासक के रूप में आए। उन्होंने जालौन के आसपास के गांवों में बदसलूकी के साथ राजस्व की वसूली करनी शुरू कर दी। ब्रिटिश सरकार के इस रवैये को देख यहां पहली बार बुंदेलों ने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका। बगावत की चिंगारी इस तरह से उठी कि बुंदेलों ने ब्रिटिश सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
परमार राजवंश ने अमीटा और बिलायां को अपने राज्य का संचालन केंद्र बनाया। ये दोनों गांव एटा रेलवे स्टेशन के मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। परमार परिवार के दीवान जवाहर सिंह ने अंग्रेजों की राजस्व वसूली नीति के खिलाफ निकटवर्ती जमीदारों, जागीरदारों एक सूत्र में बांधा तथा अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और फिर अंग्रेजों को राजस्व देना बंद कर दिया।
अंग्रेजों की राजस्व नीति से तंग आकर बुंदेलों ने आंदोलन के नए समीकरण बनाए। अंग्रेजों ने इस विद्रोह को कुचलने और अमीटा-बिलायां की गढ़ी ध्वस्त करने के लिए नौगांव छावनी में नियुक्त सेना नायक फावसैट को निर्देश दिए। उसने सात कंपनियों तथा तोपखाने की एक टुकड़ी के साथ 21 मई 1804 को अमीटा की गढ़ी को घेरकर आक्रमण कर दिया।
अंग्रेजों से जब खुद को घिरते देखा तो अमीटा के परमारों ने अंग्रेजों को झांसा दिया कि वे उनसे संधि कराना चाहते हैं। अंग्रेजों को अपनी चाल में फसाने के बाद दूसरी ओर उनके सहयोगी अमीर खां ने अमीटा दुर्ग के बाहर खड़ी अंग्रेजी सेना की घेराबंदी कर ली। 22 मई 1804 की सुबह होते ही अंग्रेजी सेना चारों तरफ से घिर चुकी थी। बाहरी ओर से अमीर खां कि पिडारी सेना व अंदर घात लगाए बैठी परमार सेना ने अंग्रेजी सेना पर हमला बोल दिया।
.
पिंडारी और परमार सेना की ओर से भीषण गोलाबारी हुई। इसमें अंग्रेजी सेना परास्त हुई। दो दिन तक चले इस युद्ध में अंग्रेजी सेना को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। भारतीय पैदल सेना की दो कंपनियां तथा तोपखाना टुकड़ी के 50 अंग्रेजी सैनिक मौत के घाट उतार दिए गए। युद्ध में मारे गए अंग्रेजी सेना के अधिकारियों की समाधियां कोंच के सरोजनी नायडू पार्क तथा जल संस्थान के बीच पार्क में अभी भी बनी हैं। इस युद्ध में ब्रिटिश सेना की पराजय का दंड सेनानायक फावसैट को भुगतना पड़ा और उसे हटाकर इंग्लैंड वापस भेज दिया गया।
बाद में मराठों से संधि के बाद कोंच का यह क्षेत्र अंग्रेजों के अधीन आ गया । संघर्ष और क्रांति के बीच लम्बे समय तक यह परमार अंग्रेजों के विरुद्ध किसी बड़ी रणनीति में कामयाब नहीं हो पाये ।
आगें जलकर इन परमारों का नेतृत्व बरजोर सिंह ने किया , 15 मई 1858 एक वारंट में बरजोर सिंह की उम्र 40 बर्ष बताई गयी है। इस आधार पर उनका जन्म 1818 माना जाता है। कोंच में बंदोबस्त हुआ , तो बिलाया की जमीदारी बरजोर सिंह के नाम हो गयी ।
बरजोर सिंह अंग्रेजों को टैक्स चुकाने में देरी करते , जिससे उन्हें हवालात में भी रहना पड़ा था । अधिक टैक्स और जनता में गरीबी के कारण बरजोर सिंह अंग्रेजों के विद्रोही बन गये ।
उन्होंने आसपास के राजाओं को संगठित किया और टैक्स में कटौती कराने में कामयाब रहे । 1857 आते-आते वह अंग्रेजों के लिये नासूर बन गये । उन्होंने गांव-गांव संपर्क करने, आर्थिक संसाधन जुटाने, नाना साहब के सेनापति तात्याटोपे तथा जालौन की रानी ताईबाई की मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
.