रेडियो प्लेबैक इंडिया द्वारा #clubhouse नाम के लोकप्रिय ऐप के मंच पर एक नियोजित रूप में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है,
जिसमें दुनिया भर से 30 चुनिंदा कवियों की 30 अलग अलग रंगों में ढली कविताएँ एक के बाद एक, और इस पूरे आयोजन को संचालित करने के लिए कमर कस के तैयार है हमारे चार संचालकों की टीम, साथ ही 3 गायक कलाकार भी रहेंगे.
मौजूद श्रोताओं के भरपूर मनोरंजन के लिए, शब्द, सुर और भाषा के रसिकों के लिए ये एक अविस्मरणीय शाम होने वाली है, आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि दिनांक 2 अक्टूबर भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर हमारे प्रतिभागी कवियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें,
यदि आप भी कविता वाचन करना चाहें तो आपके लिए भी ओपन माइक का इंतजाम रहेगा।
Clubhouse पर इसे सुनते हुए भी आप अपने रोजमर्रा के कामों को निपटा सकते हैं, तो नहीं चलेगा कोई बहाना, इस आयोजन में आपको अवश्य है आना, भाषा और संस्कृति के उत्थान के लिए, जरूरी है ऐसे आयोजनों को सफल बनाना...
कड़ी/ लिंक / पता यह है -
https://www.clubhouse.com/join/radio-playback-india/DYMtrf5R/M670QEJm
समय शाम 6 बजे IST, दिन बेहद शुभ अक्टूबर 2, मिलते हैं ...
✌🏼✌🏼👌👌👌👌👌👌👌👌👌✌🏼✌🏼👌👌👌🙏🏼