Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

फ्रेंकली स्पीकिंग 'वाली देवियानी चौबल / टिल्लन रिछारिया

$
0
0

 ' 

एक जमाने में बंबई के फिल्म  जर्नलिज्म में ...जहीन , हसीन , बेधड़क , चंचल , शोख ...महिला जर्नलिस्ट का नामा बड़े रुतबे से लिया जाता था । ...राजकपूर से ले कर राजेश खन्ना तक इनकी डैशिंग राइटिंग के मुरीद थे । ...अपनी खूबसूरती और लेखनी और हुनर के दम पर इन्होंने दशकों तक बम्बई के ग्लेमर की दुनिया में राज किया ।...खुबसूरती ऐसी की अच्छी अच्छी हीरोइनें तक फ़ीकी पड़ जाएं । ...नाम देवयानी चौबल ! कालम  'फ्रैंकली स्पीकिंग '...  मैगज़ीन ...स्टार एंड स्टाइल और ईव्ज वीकली । ...जिंदादिल गपशप , सीधा निशाना और  सटीक आखेट के लिए मशहूर इस हस्ती से मिलने जब हम स्टार एंड स्टाइल  के ऑफिस में इनकी बैठक के ठीक सामने पहुंचे तो ... खुले दरवाजे के उस पार यह शख्सियत श्वेत परिधान में , श्वेत मोतियों की माला पहने , गोरी गोरी काया और खुले खुले बालों के आकर्षण के साथ दरवाजे तरफ ही देख रही थीं । मेरे ठीक द्वार के सामने रुकते ही बोली , जी कहिए । मैंने कहा , आप ही से मिलने आये हैं । ...आइए आइए  । ...पिछले दिनों दिल्ली में  एक मुलाकात में जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन तल्ख ने विशेष जोर दे कर मुझसे कहा था कि आप मेरा रिफरेंस दे कर देवयानी से जरूर मिलना  । ...तो आज हो रही है मुलाकात , हम दोनों आमने सामन हैं । ... बेहद कम लोगों को मालूम होगा कि राजेश खन्ना का नाम अपने जमाने की एक बेहद प्रभावशाली महिला पत्रकार से भी जुड़ा था. तब कहा जाता था कि उनकी कामयाबी के पीछे इस महिला पत्रकार का हाथ था । इस दबंग महिला पत्रकार देवयानी चौबल ने राजेश खन्ना के करियर में काफी पुश अप किया ।


 60 - 70 के दशक में 'स्टार व स्टाइल'नाम से बॉलीवुड फिल्म मैगजीन निकलती थी. यह वहीं पत्रकार हैं जिन्होंने सबसे पहले राजेश खन्ना को सुपरस्टार कह । ''फ्रेंकली स्पीकिंग 'खासा चर्चित कालम था अपने समय का ।

देवयानी चौबल के पास फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हर गतिविधियों की जानकारी होती थी.  देवयानी ही वह पत्रकार थी जिसने राजेश खन्ना की आनंद फिल्म  देखने के बाद यह कहा था कि तुम अब कभी इस लंबू के साथ काम मत करना, तुमने इसकी आंखें देखीं हैं. ...लेकिन उनस वक्त राजेश खन्ना देवयानी की बातों को समझ नहीं पाये थे.उन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता था कि इस महिला पत्रकार का राजेश खन्ना के साथ करीबी रिश्ता है । यह सच है कि राजेश खन्ना के करियर को आगे बढ़ाने में देवयानी चौबल का बड़ा रोल रहा है...जब राजेश खन्ना की शादी हो रही थी तो इस बारे में भी सबसे पहले देवयानी को ही खबर हुई थी। देवयानी ही वो पहली शख्स थीं, जिसको राजेश खन्ना ने बताया था कि वह डिंपल कपाड़िया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।...देवयानी ने जब यह खबर ब्रेक की कि राजेश खन्ना अपनी उम्र से करीब आधी उम्र की डिंपल कपाड़िया संग शादी करने जा रहे हैं तो पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था। देवयानी और राजेश खन्ना की करीबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देवयानी ने शादी के दिन राजेश खन्ना को अपने हाथों से सहरा पहनाया था।...देवयानी का अपना ही मिज़ाज था वह जिसे चाहती उस पर अपनी लेखनी से फूल बरसा देती  और आगर कोई उसे भाव नहीं देता तो वह अपने कॉलम्स में स्टार्स और एक्टर्स के बारे में शरारती गॉसिप्स छापना शुरू कर देती थीं। धर्मेद्र से लेकर राज कपूर और दिलीप कुमार तक के साथ वह ऐसा करती रहती । उनकी कई स्टार्स से नोंकझोंक भी हुई थी। वह नेमा मालिनी को इडली लिखती । कुछ हेमा मालिनी के बारे मे लिखा तो धर्मेंद्र खासे भड़क गए । यह वाकया काफी सुर्खियों में रह ।...मैं देख रहा हूँ उनकी गहरी आंखें  , इन आँखों ने बॉलीवुड के कितने रहस्य देखें होंगे , कितने उजागर हुए होंगे ,  कितने दफ्न हुए , कितने अभी यहीं तैर रहे हैं ।...मैंने अपने यहां आने का सबब बताया , तल्ख जी बता रहे थे कि आप अपने कॉलम 'फ्रैंकली स्पीकिंग '  का अन्य भाषाओं में  विस्तार  चाहती हैं । ...हां , इरादा तो है पर मैं ऐसे लोग चाहती हूं कि जो मेरी बात का सिर्फ तर्जुमा न करें बल्कि अपने भाषाई फ्लेवर और मुहावरों से उसे जानदार बना दें । अपनी बात कहना, लिखना बहुत आसान है , पर किसी   के लिखे को रिक्रिएट करना बड़े कौशल की बात है । आप को देख कर तो लगता कि आप बेहतर कर लोगे । ...मैन कहा यह विश्वास कैसे आया ।...अरे भाई  हमारा तो काम ही है कि... एक नज़र देख कर उसके भविष्य की कहानी लिख देना । हमने कहा ठीक है । ...हम लोग मिलते रहेंगे , मुझे और भाषाओं के लोग भी तलाशने होंगे । आप भी देखिए ।... नमस्ते बमस्ते हुआ और गुडबाय ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>