तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एफओईसीएस की ओर से सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स- स्मार्ट-2021 पर लगातार होगी सालाना इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, 10वीं कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे विश्व के नामचीन आईटी विशेषज्ञ, करेंगे अनुभव साझा
ख़ास बातें
भारत समेत रूस, यूके, रोमानिया, बहरीन, बांग्लादेश, हंगरी और सऊदी अरब के कुल आठ देशों के आईटी विशेषज्ञ ब्लेंडेड मोड में साझा करेंगे विचार
टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन की गरिमामयी मौजूदगी और आईजी-एटीएस, लखनऊ डॉ. जी के गोस्वामी के आतिथ्य में होगा कॉन्फ्रेंस का शंखनाद
दो दिनी कॉन्फ्रेंस के 16 तकनीकी सत्रों में देश-विदेश के रिसर्चर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ेंगे 134 शोध पत्र
कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर एवं एफओईसीएस के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी प्रस्तुत करेंगे कॉन्फ्रेंस थीम
टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और टीएमयू की एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन भी देंगे व्याख्यान
कॉन्फ्रेंस के फर्स्ट डे प्रोसीडिंग का भी विमोचन होगा, कॉन्फ्रेंस के सेकेंड डे प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे प्रमाण पत्र
फर्स्ट डे वोट ऑफ थैंक्स देंगे असिस्टेंट डायरेक्टर- प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना जबकि सेकेंड डे प्रो. आरसी त्रिपाठी
प्रो.श्याम सुंदर भाटिया/डॉ.संदीप वर्मा
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़- एफओईसीएस इतिहास रचने जा रहा है, क्योंकि एफओईसीएस की यह सालाना इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस - स्मार्ट-2021 10वीं बार होगी। यह कॉन्फ्रेंस 10 और 11 दिसंबर को यूनिवर्सिटी कैंपस में ब्लेंडेड मोड में होगी। सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स-स्मार्ट 2021 में टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी तो कॉन्फ्रेंस के पहले दिन आईजी-एटीएस, लखनऊ डॉ. जी के गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मुरादाबाद के एसएसपी श्री बबलू कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे तो विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी, हरियाणा के कुलपति एंड टीएमयू के फाउंडर वीसी प्रो आर.के. मित्तल मुख्य वक्ता होंगे। कॉन्फ्रेंस में टीएमयू के कुलपति प्रोफेसर रघुवीर सिंह की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रहेगी। कॉन्फ्रेंस चेयर और मुख्य वक्ता वोल्गोग्राड राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय, रूस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डेनिला पैरिगिन, जनरल चेयर एवं मुख्य वक्ता आईआईआईटी, इलाहाबाद के आईटी विभाग के सेक्शन चेयर डॉ. सतीश कुमार सिंह भी वर्चुअली जुड़ेंगे। उद्घाटन सत्र के दौरान कॉन्फ्रेंस जनरल चेयर एवं एफओईसीएस के निदेशक एवं प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी कॉन्फ्रेंस की थीम प्रस्तुत करेंगे। टीएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा और टीएमयू की एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन भी व्याख्यान देंगे। फर्स्ट डे वोट ऑफ थैंक्स असिस्टेंट डायरेक्टर- प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना देंगे जबकि सेकेंड डे प्रो. आरसी त्रिपाठी मेहमानों और प्रतिभागियों का शुक्रिया अदा करेंगे।
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रोसीडिंग का विमोचन भी किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के 16 तकनीकी सत्रों में देश-विदेश के रिसर्चर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन 134 शोध पत्र पढ़ेंगे। कॉन्फ्रेंस के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
दो दर्जन प्लस इन सब्जेक्ट्स पर होगा मंथन
कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत समेत रूस, यूनाइटेड किंगडम, रोमानिया, बहरीन, बांग्लादेश, हंगरी और सऊदी अरब के रिसर्चर्स उभरती तकनीकी, आईओटी और वायरलेस संचार, डिजिटल इंडिया पहल, संचार और नेटवर्क प्रसारण, सिग्नल छवि और संचार प्रौद्योगिकी, सम्मेलन ट्रैक, उपकरण, सर्किट, सामग्री और प्रसंस्करण, रोबोटिक्स, नियंत्रण, इंस्ट्रुमेंटेशन और स्वचालन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीज, पावर, एनर्जी और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, शासन, जोखिम और अनुपालन, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, उद्योग 4.0, शिक्षा 4.0, सिस्टम मॉडलिंग और डिजाइन कार्यान्वयन जैसे विषयों पर कुल 134 शोध पत्र पढ़े जाएंगे।
सेकेंड डे होंगे गेस्ट- ये आईटी विशेषज्ञ
कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान-आईआईआरएस, देहरादून के निदेशक डॉ. प्रकाश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि जनरल चेयर एवं मुख्य वक्ता आईआईटी, कानपुर के यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रो जे रामकुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता आईआईटी, कानपुर के ईई विभाग के प्रो. श्री निवास सिंह, जनरल चेयर एवं मुख्य वक्ता एमएनएनआईटी, इलाहाबाद के ईई विभाग के पूर्व सेक्शन चेयर प्रो. आशीष कुमार सिंह, जनरल चेयर एवं मुख्य वक्ता एमएमएमटीयू, गोरखपुर के ईई विभाग के सचिव डॉ. प्रभाकर तिवारी की उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। कॉन्फ्रेंस चेयर एवं एफओईसीएस के विभागाध्यक्ष प्रो. अशेन्द्र कुमार सक्सेना स्वागत भाषण देंगे।