आज अमर बलिदानी क्रांतिकारी रामप्रसाद तोमर (बिस्मिल),अशफाक उल्ला खां,और ठाकुर रोशन सिंह का शहीदी दिवस है।
आज ही के दिन दिनांक 19 दिसम्बर 1929 को इन्हें गोरखपुर की जिला जेल में फांसी दी गयी थी।
स्वर्गीय राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी को इनसे 2 दिन पहले ही फांसी दे दी गयी थी।
राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके लिखे ‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ जैसे अमर गीत ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई और अंग्रेज़ों से भारत की आज़ादी के लिए चिंगारी छेड़ी। ब्रिटिश साम्राज्य को दहला देने वाले “काकोरी काण्ड” को रामप्रसाद बिस्मिल ने ही अंजाम दिया था। इस महान स्वतंत्रता सेनानी की आज पुण्यतिथि है। इनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करें!!