Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

पत्रकार और उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच कैंप

$
0
0

 *पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों का 23 मार्च, बुधवार को  निशुल्क , स्वास्थ्य जांच कैम्प*

 

⬛ *अगर आप कैम्प में आ रहे है, तो इस मोबाइल नंबर  9818530588 पर SMS करके YES व अपना नाम भेज दे*।


🛑 *देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेम अग्रवाल व उनके साथ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम , करेगी आपके स्वास्थ्य की जांच*

 

 *वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया दिल्ली यूनिट, व , मेडिकल डायलॉग्स(हेल्थ पोर्टल*), पत्रकारों व उनके परिवार के सदस्यों की हृदय जांच के लिये, 23 मार्च, 2022 को निशुल्क शिविर का आयोजन कर रहा है। ये शिविर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक दरियागंज स्तिथ, संजीवन हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। 

🛑 पत्रकार साथियो, कोरोना से देशभर में 400 से ज्यादा पत्रकार शहीद हुए है। कोरोना से बच निकले कई पत्रकार, कार्डियो की बीमारी से मृत्यु का शिकार हुए है। उसे देखते हुए हमने ये कैम्प लगाने का फैसला लिया है। आप समय निकले।             


🟢 *विशेष जानकारियां*🟢


  संजीवन हॉस्पिटल पहुंचने की जानकारी आपको दे रहे है। यदि आप मेट्रो से आ रहे तो दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरे। वहां से पैदल 5 मिनेट का रास्ता है। अगर पूर्वी दिल्ली से वाहन से आ रहे है तो राजघाट चौक से दिल्ली गेट की तरफ जो रास्ता जाता है, उसपर पहली रेड लाइट से राइट हैंड जो रास्ता दरियागंज जा रहा है, उस तरफ मुड़ जाए। यदि आप आई टी ओ या करोल बाग से आ रहे है तो राजघाट की तरफ जो रास्ता जाता है उस तरफ चले। जो पहली रेड लाइट आएगी, उसके लेफ्ट हैंड जो रास्ता जा र्ष है, उस तरफ हो ले, वही पर ये हॉस्पिटल दिख जाएगा।

🟠 यदि आपका पहले से कोई इलाज चल रहा है, तो उसके मेडिकल कागज़ साथ लेकर आये ।


🌐 कैम्प में खाली पेट आना आवश्यक नही है।


⚫पत्रकार साथियो, यदि कैम्प में आपके माता पिता आ रहे है , या कोई 58 वर्ष से ज्यादा की आयु का पत्रकार आएगा, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा।


🟣 कैम्प में आने वाले पत्रकारों को , निशुल्क , मीडिया व्हीकल स्टिकर्स वितरित किये जायेंगे। 

🌐 यदि आप हमारी यूनियन की सदस्यता लेना चाहते है, तो कैम्प में ही फॉर्म भर सकते है। अपने साथ अपनी एक फोटो, आधार कार्ड व मीडिया कार्ड की फ़ोटो कॉपी साथ लेकर आये ।  आप समय निकले।



If you want to know about our journalist Union, WORKING JOURNALISTS OF INDIA THAN OPEN THESE SITES .🛑 http://www.wjionline.org/. 🛑https://wjidigitalmediadirectory.com/


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>