"दिल्ली हम भी आयेंगे, सोती हुई सरकार को जगायेंगे!
जंतर-मंतर पर होगा धरना व प्रदर्शन!
30 मार्च का दिन होगा, पत्रकारिता जगत में ऐतिहासिक!
माँगें हम मनबा कर रहेंगे - ये हमने है ठान लिया!
पहले भी माना, अब भी मानोगे!!
हम भी हैं देश के प्रहरी!
हम भी हैं कोरोना योद्धा!!
पत्रकार एकता जिन्दाबाद!
मीडिया एकता जिन्दाबाद!
वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया जिन्दाबाद!
*केन्द्र सरकार को चेतावनी*
देवभूमि उत्तराखंड की मीडिया व पत्रकारिता जगत से जुड़े दर्जनों साथी 30 मार्च को दिल्ली में जंतर मंतर पर ऐतिहासिक महाप्रदर्शन व धरना में सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे और इस संघर्ष में कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेंगे।
*पत्रकार साथियों से अपील*
साथियों,
अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए WJI द्वारा आहूत 30 मार्च के "धरना व महा प्रदर्शन"में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का कष्ट करें!
👍
*सुनील गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष*
वर्किंग जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया (उत्तराखंड इकाई)
देहरादून
मोबा. 9837277287
9411101515