आज विश्व कार्टूनिस्ट दिवस है। आज ही के दिन 5 मई 1895 को जोसेफ पुलित्जर के न्यूयार्क वर्ल्ड अखबार में पहले पहला रंगीन कार्टून येलो किड छपा था। इसके कलाकार अमेरिकन कार्टूनिस्ट रिचर्ड फेल्टन आउटकाल्ट थे। येलो किड से ही येलो जर्नलिज्म (पीत पत्रकारिता) शब्द की उत्पत्ति हुई। पाठकों के ध्यान आकर्षण की विशेषता के कारण सभी समाचारपत्र और पत्रिकाओं में कार्टून को प्रमुखता दी जाती रही है। इलेक्ट्रानिक मीडिया के आगमन के बाद कार्टून कला के नये आयाम सामने आये। मनोरंजन, शिक्षा व जानकारी, राजनीतिक घटनाक्रम, सम सामयिकी सभी पर कार्टूनिस्ट की कलम कमाल करती है। सामाजिक बदलाव के लिये किसी गंभीर समस्या को रोचक तरीके से समझाना कार्टूनिंग से ही सम्भव है। आज विश्व कार्टूनिस्ट दिवस के अवसर पर सीमित शब्दों और रेखाओं वाले कार्टून के तीखी धार से सामाजिक विसंगतियों और भ्रष्टाचार पर जोरदार प्रहार करने वाले सभी कार्टूनिस्टों को हम नमन करते हैं।