Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

खेलों के प्रोत्साहन क़ो लेकर भी हैं टीएमयू काफ़ी उत्साहित

  खेलों के प्रति टीएमयू संजीदा


डेलिगेशन में शामिल जूडो खिलाड़ी प्रखर सिंह और आयुष विश्नोई जुलाई में थाईलैंड में आयोजित जूडो जूनियर कैडेट एशियन चैंपियनशिप में लेंगे भाग


ख़ास बातें

कुलाधिपति ने प्रखर को दिया यूनिवर्सिटी से जुड़ने का न्यौता


यूपी से चुने गये दोनों खिलाडी मुरादाबाद के


कुलाधिपति ने दोनों खिलाड़ियों को दिया विजयी भव कि शुभकामनायें और आशीर्वाद


टीएमयू में खेलों के लिए देशभर में  शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर





प्रो. श्याम सुंदर भाटिया 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन मानते हैं, खेलों के प्रति हमारी यूनिवर्सिटी बेहद संजीदा है। टीएमयू के पास स्पोर्ट्स मेें राष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर है। इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में टीएमयू देश के बड़ेे स्टेडियम में शुमार होता है। इसमें 08 बैडमिंटन प्रतियोगिताएं एक साथ हो सकती हैं। 2015 में यूनिवर्सिटी को रणजी ट्राफी की मेजबानी का मौका भी मिल चुका है। टी एम यू  की इस बेमिसाल उपलब्धियां  क़ो श्री जैन ने खिलाड़ियों के एक प्रतिनिधिमंडल से साझा कीं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई देते हुए विजयीभव की शुभकामनायें दी.

 उल्लेखनीय है, प्रतिनिधिमंडल में मुरादाबाद का 12वीं क्लास का स्टुडेंट प्रखर सिंह भी शामिल रहा। वह अंडर-19 जूडो का खिलाड़ी है। जूडो जूनियर कैडेट एशियन चैंपियनशिप के लिए छात्र प्रखर का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 15 से 22 जुलाई के बीच थाईलैंड में होगी। प्रखर की स्पोर्ट मेधा से प्रभावित कुलाधिपति ने उच्च शिक्षा के लिए प्रखर को टीएमयू में एडमिशन लेने का न्यौता भी दिया।  टीएमयू में 21 जून को सांसद स्पोर्ट स्पर्धा भी हो चुकी है।



प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सांसद स्पोर्ट स्पर्धा को लेकर बेहद गंभीर हैं। पीएम की इच्छा है, ग्रामीण इलाकों में खेल की छिपी प्रतिभाओं को भी चमकने का मौका मिले। उल्लेखनीय है, प्रतिनिधिमंडल में शामिल श्री अरूण पंडित जूडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। सांसद स्पोर्ट स्पर्धा में अरूण ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

जूडो जूनियर कैडेट एशियन चैंपियनशिप के लिए यूजी के छात्र आयुष विश्नोई का चयन भी हुआ है। मुरादाबाद के इन दोनों  का चयन 22 से 25 जून के बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चयन प्रक्रिया के बाद हुआ है। गर्व की बात यह है, यूपी से इस चैंपियनशिप के लिए सिर्फ प्रखर सिंह और आयुष विश्नोई का ही चयन हुआ है। 


उल्लेखनीय है, टीएमयू 2015 में रणजी ट्राफी की मेजबानी कर चुकी है। इसके अलावा दो बार कूच बिहार ट्राफी का आयोजन भी टीएमयू में हो चुका है। कर्नल सीके नायडू ट्राफी, यूथ नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप, सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैंपियनशिप, कैरम नेशनल चैंपियनशिप, स्टेट बैडमिंटन, फुटबाल, शूटिंग, बास्केटबाल चैंपियनशिप की प्रतियोगिताएं भी टीएमयू में हो चुकी हैं। टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा बताते है, यूनिवर्सिटी से बीपीएड और एमपीएड पासआउट अंशु रानी ने वॉलीबाल में स्टेट लेवल पर 04 गोल्ड मेडल, जबकि सविता गुरुंग ने जूडो में दो बार नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीते हैं। वह एशियन मेडलिस्ट भी हैं। इसके बाद यह डेलिगेशन डीन छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह से भी मिला. उन्होंने भी थाईलैंड के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>