Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

.....अगर गांधी जी सोशल मीडिया पर होते





 गुरुवार, 30 जनवरी, 2014 को 18:00 IST तक के समाचार
Image may be NSFW.
Clik here to view.
महात्मा गांधी
अगर मोहनदास करमचंद गांधी के ज़माने में इंटरनेट और सोशल मीडिया होता तो भारत छोड़ो आंदोलन के पहले दिन वो क्या ट्वीट करते? उनका ट्वीट केवल तीन शब्दों में होता: अंग्रेजी में "डू ऑर डाई"और हिंदी में "करो या मरो".
ज़रा सोचिए, ये तीन शब्द कितने प्रभावशाली साबित होते और इसे शायद लाखों बार री-ट्वीट किया जाता.
या फिर उनके आंदोलन का ये नारा: "क्विट इंडिया"या "भारत छोड़ो".
इसी पैग़ाम को वो अपने फ़ेसबुक के टाइम-लाइन पर कुछ इस तरह से अपडेट करते: "मैं आपको एक छोटा सा मंत्र देता हूँ. आप इसे अपने दिमाग़ में बसा लीजिए और आपकी हर सांस आपकी भावनाओं को अभिव्यक्त करे. ये मंत्र है, करो या मरो".
इसे कितना शेयर मिलता? इसका अंदाज़ा लगाना भी बेमानी है. और हाँ, वो कौन सी तस्वीर पोस्ट करते?

कितने लाइक मिलते?

Image may be NSFW.
Clik here to view.
महात्मा गांधी
उस वक़्त की एक तस्वीर है जिसमें गांधीजी कांग्रेसी नेताओं के बीच बैठे हैं और जिसमें सभी नेताओं की निगाहें उनकी तरफ टिकी हुई हैं, मानो वो उनके नेतृत्व का इंतज़ार कर रहे हैं.
इसे लाखों लोग लाइक करते.
उस समय गांधीजी स्वतंत्रता की मंज़िल के क़रीब नहीं थे, लेकिन शायद अगर वो ज़माना ट्विटर या फ़ेसबुक का होता तो आज़ादी वर्ष 1947 से कहीं पहले मिल जाती.
अगस्त, 1942 की एक सुबह गांधीजी ने भारत छोड़ो आंदोलन का नारा बुलंद कर दिया था.
अगली सुबह महात्मा गांधी और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उन्हें सुबह उनके घर गिरफ़्तार करने आई थी.

टूट जाते सारे ट्रेंडों के रिकॉर्ड

Image may be NSFW.
Clik here to view.
महात्मा गांधी
ज़रा सोचिए उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर किस तरह से वायरल होती. शायद ये ख़बर दुनिया भर में सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग और वायरल के रिकॉर्ड तोड़ देती.
उनकी गिरफ़्तारी के बाद हिंसा भड़क उठी थी. शायद उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर पारंपरिक मीडिया के बजाय सोशल मीडिया पर सब से पहले ब्रेक होती.
कहा जाता है कि उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर देश के गाँवों और पिछड़े इलाक़ों में काफी विलम्ब से पहुंची.
ज़ाहिर है अगर वो सोशल मीडिया और इंटरनेट का युग होता तो ये ख़बर मिनटों में देश भर में पहुँचती.
और शायद हिंसा जो भड़की थी वो पूरे देश में फैल जाती जिस पर काबू पाने में ब्रिटिश राज नाकाम रहता.
नरेंद्र मोदी और अरविन्द केजरीवाल जैसे नेता सोशल मीडिया का जिस तरह प्रभावशाली तरीके से इस्तेमाल करते हैं यह सब को पता है.
अगर आज महात्मा गांधी ज़िंदा होते तो वो सोशल मीडिया पर हर जगह छाए रहते.

आम लोगों के मुद्दे

Image may be NSFW.
Clik here to view.
महात्मा गांधी
लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें किसी आंदोलन को चलाने के लिए ट्विटर और फेसबुक की ज़रूरत नहीं पड़ती.
उन्हें सोशल मीडिया की स्ट्रैटजी की भी ज़रूरत नहीं पड़ती.
मगर मेरे विचार में गांधी जी सोशल मीडिया का पूर्णरूप से इस्तेमाल करते. वो प्रभावी संचार के फायदों से वाक़िफ़ थे.
अगर आप हर उस मुद्दे पर एक नज़र डालें जिसको लेकर उन्होंने आंदोलन शुरू किया तो साफ़ समझ में आएगा कि वो आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाते थे.
नील का मामला हो या नमक का या फिर अन्य आंदोलन हों. ये सभी मुद्दे आम लोगों से जुड़े थे. इस कारण वो देश भर में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए.
महात्मा गांधी की हत्या आज ही के दिन, 30 जनवरी 1948 में हुई थी. ज़रा सोचिए उनकी हत्या की ख़बर सोशल मीडिया पर किस तरह से फैलती. शायद इनके सर्वर ही बैठ जाते.
लेकिन ऐसा नहीं है कि वो ट्विटर या फेसबुक या इंस्टाग्राम पर नहीं हैं.
उनकी हत्या के 66 साल हो गए लेकिन आप उनके नाम और उनके भाषणों और उनकी तस्वीरों को हर सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें क्लिककरें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे क्लिक करें फ़ेसबुकपन्ने पर भी आ सकते हैं और क्लिक करें ट्विटरपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

इसे भी पढ़ें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles