हिंदी के वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का आज शाम रायपुर में निधन हो गया।82 वर्षीय रमेश नैयर अरसे से बीमार थे।उनके निधन से सरोकारों की पत्रकारिता का वह स्तम्भ ही ढह गया जिनके लिए पत्रकारिता मिशन थी,वैचारिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम थी।
आँचलिक पत्रकारिता के इस प्रबल पैरोकार ने 1965 से पत्रकारिता की शुरुआत की।वे युगधर्म,देशबन्धु,एमपी क्रॉनिकल और दैनिक ट्रिब्यून के संपादकीय विभागों में वरिष्ठ पदों पर रहे।वे लोकस्वर,संडे आब्जर्वर (हिंदी) व दैनिक भास्कर के संपादक भी रहे।4 पुस्तकों के लेखक रमेश नैयर ने अंग्रेजी,उर्दू और पंजाबी की 7 पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया।
सहज,सरल और मिलनसार पत्रकारिता के इस वरिष्ठ संपादक को अरसे तक याद किया जाएगा।
हरीश पाठक