औरंगाबाद जिले के शहरों में आगामी 18 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है । प्रत्याशी जोर - शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं । जिला प्रशासन ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करना शुरू कर दिया है ।औरंगाबाद नगर परिषद के अलावा बारून, रफीगंज, नबीनगर और देव नगर पंचायतों के लिए 2 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । मतगणना 20 दिसंबर को निर्धारित है । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा है कि नगर निकाय का चुनाव हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा ।
सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा में बिहार की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना उत्तर कोयल नहर के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की और कहा कि .किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली इस परियोजना के पूरा नहीं होने से राज्य का अहित हो रहा है । उधर लोकसभा में ही सांसद महाबली सिंह ने अकोढ़ा से अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की मांग की ।
कृषि विभाग की ओर से 5 और 6 दिसंबर को कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने किया । मेला में 110 किसानों ने कृषि यंत्र खरीदे और उन्हें 31 लाख रुपए से अधिक का अनुदान दिया गया ।
जिले में नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पिछले कुछ माह के भीतर 47 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि नक्सलियों के ठिकाने से 20 लाख रुपए नगद और भारी मात्रा में विस्फोटक तथा हथियार भी बरामद किया गया । नक्सलियों के खिलाफ अभियान में काफी हद तक सफलता पाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि सजगता , जागरूकता और जानकारी ही एड्स से बचाव का सशक्त माध्यम है । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप जिले में एड्स रोग पर नियंत्रण पाया जा रहा है । अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ने दाखिल खारिज , जमाबंदी एवं भूमि से संबंधित सभी मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया है ।
देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत ने अनुग्रह मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि राजेंद्र बाबू की सरलता, विनम्रता से आज सभी को सीख लेने की जरूरत है । दिव्यांग दिवस के अवसर पर रफीगंज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार सिंह ने किया और कहा कि दिव्यांगों के हक और अधिकार के लिए सशक्त आंदोलन चलाया जाएगा ।पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है । मंडल प्रमुख दीपक आचार्या ने बताया कि सभी शाखा प्रबंधकों को ग्राहकों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का निर्देश दिया गया है और ग्राहक सुविधाओं में बढ़ोतरी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जिले के कुछ पैक्सों का दौरा कर धान की अधिप्राप्ति में बिचौलियों की भूमिका को पूरी तरह समाप्त करने पर जोर दिया । जिले के प्रमुख समाजसेवी अजीत कुमार सिंह को सामाजिक कार्यों के लिए लखनऊ में सम्मानित किया गया ।