टोटल टीवी की कार्यसंस्कृति की बस एक झलक
टोटल टीवी के समर्पित कर्मचारियों की लगन मेहनत हिम्मत हौसला और कुछ अलग करने की चाहत को सलाम
सब अपनी-अपनी बातें कर रहे है वो सब कहा है जो चैनल को चलाने में अपना बड़ा योगदान रखते थे l just like me
Marketing department.
I was a big account holder in Marketing. Proud of myself
PCR में आपका , राहुल शर्मा , संदीप मिश्रा जी , रमन मंगाई , अरविंद शर्मा सर का फोन आना , जल्दी से फोन करके ब्रेकिंग लिखवाना , मेरा , नमो का या स्वाति शर्मा जी का फटाफट उसे फ्लैश करना । अद्भुत ।। सभी के पास ऑफिस का फोन होने से सबसे पहले फ्लैश करना और आसान हों गाया । सब कमाल था ।।
मानते हैं की आप सब ने बहुत मेहनत की है हमारे टोटल टीवी पर अच्छे से अच्छा कंटेंट दिखाने में पर.....
शायद आप सब भूल गए उस प्राण को जिसने हम सबकी जिंदगी की धुरी *टोटल टीवी को दिल्ली से पूरे हरियाणा फिर पंजाब फिर उत्तर प्रदेश और उसके बाद आधे से ज्यादा हिंदुस्तान के हर एक केबल नेटवर्क पर चलवाया* ताकि आप सबकी मेहनत को लोग देखें और सराहें और हम सब मिल कर इसको नंबर एक बनाए।
लगता है आप भूल गए *distribution का डिपार्टमेंट* जिसने आप सबकी मेहनत को घर घर हर आंख के सामने लाने में मेहनत की उसका एक ही नाम है और वो है *मनोज सरदाना* 🙏🏻
संदीप मिश्रा भाई जैसा ना पहले कोई था ना अब कोई है।
Great है मेरा यार।
एक शहर *सिरसा* में रह कर भी ना मिल पाए कोई मलाल नहीं पर दिल से कभी दूर ना हो पाया ऐसा है मेरा यार। 🙂
Saty vachan....sandip ji ke lekhan ka na tab koi jod tha na ab koi jod hai ...
टोटल टीवी: Sir आप के तारों को स्याही से सजउँगा मैं फिर लौट कर आऊंगा
: ओम सिंह और सभी साथियों ने बहुत अच्छा प्रयास किया है।
सभी पुराने साथियों से दोबारा जुड़कर आनंद बहुत आ रहा है।
बहुत सारी अच्छी यादें हम सभी की आपस में जुड़ी हुई हैं।
सर नमस्ते। सभी साथियों को बहुत ज़्यादा प्यार। एक एक मैसेज पढ़ कर सारी यादें ताज़ा होती जा रही हैं। सोमवार का इंतज़ार है, कर्नाटक चुनाव में बेंगलुरु नहीं जाना हुआ तो 6 मई को ज़रूर आऊंगा। आज जो हूं उसकी बुनियाद में सिर्फ टोटल टीवी है। ‘हम रुकते हैं दो पल, आप देखते रहिए टोटल’ टैगलाइन ने ज़िंदगी बना दी। इस ग्रुप के सभी साथियों से बहुत लगाव है मुझे। आज हर कोई बहुत ऊंचे मुक़ाम पर है। टोटल टीवी ने काम करना सिखाया। रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग तक, जूझने का जज़्बा टोटल टीवी से ही आया। आज जब हम किसी को बताते हैं कि टेप इंजेस्ट करने में जैकेट के लिए लड़ना क्या होता है, तो सामने से जवाब आता है कि क्या ऐसा भी होता था। बाराखंभा की यादें बहुत प्यारी हैं। 6 मई को आने की पूरी कोशिश है। उम्मीद है अपने हिस्से के योगदान के साथ सोमवार को ख़ुद की मौजूदगी पक्की कर सकूं। 😊
ये तो ख़ज़ाना है विवेक भाई, क्या ख़ूबसूरत दिन गुज़रे हैं सबके साथ। इस लिंक के लिए तहे दिल से शुक्रिया आपका। 😊
Rashid Hashmi अगर मुझे याद तो आपकी ptc में उर्दू शायरी बड़ी जबरदस्त होती थी । धौला कुआं fly over बना था । आपने मधुशाला से पंक्तियां उठाकर ptc ki thi ?
Vb Vivek Bajpayiee:
होली का दिन था, सब पार्टी करके मस्त थे, मैं भी आया था पार्टी करके, लेकिन अंदर न्यूज़ रूम में सिस्टम पर आकर बाइट काटने लगा था, सबको शशि सर ने डांटा और मेरे लिए कहा जिस पर शक था उसको देखो उसने पार्टी नहीं की और देखो काम कर रहा है 🤣@~Manish Masoom
9:30 के बुलेटिन में कागज पर कुछ लिख कर मुझ तक पहुँचाया जाता था
भाई ये विभाग तो वाजपेई जी संभालते थे। पूरी व्याख्या करेंगे 😉
Anoop:
उमेश जोशी सर की डांट पड़ी थी। उनके टाइम स्लाट में बम विस्फोट होने पर मैंने चंदन प्रताप सिंह को एंकरिंग के लिए भेज दिया था। जोशी सर आठवें माले पर थे नहीं और जल्दी से खबर की ब्रेकिंग के साथ लाइव करना था।
विवेक बाजपेई जल्दी-जल्दी वॉक थ्रू करके कैसेट लेकर ऊपर भाग आए थे, तब तक ओबी लग गई थी। इधर लाइव शुरू हुआ और उधर मासूम मोर्चे पर डटे, मधुरेंद्र एक कैमरामैन को साथ लेकर रीगल की घटना को कवर करने पैदल ही दौड़े थे।
बाकी ने भी अलग-अलग मोर्चा संभाला था कोई गफ्फार मार्केट पर था तो कोई बाराखंबा पर।
देश का ऐसा कोई चैनल नहीं था जिसमें एक घटना को दिखाने के लिए टोटल टीवी के ना सिर्फ फुटेज लिए थे बल्कि टोटल टीवी के ही रिपोर्टर को भी अपने चैनल पर दिखा दिया था।
(यहां मौजूद सभी वरिष्ठ लोगों को पहले ही अपने पोस्ट के लिए सॉरी बोल रही हूं )
बुरा न माना जाए लेकिन टोटल टीवी की इनिशियल टीम इस ग्रुप में इक्का दुक्का ही दिखती है, बाकी जो है उनमें से ज्यादातर को मैं जानती नही, कोई तो वजह होगी की शुरआती दौर के लोग खुद को किसी न किसी कारण से अलग रखे हुए दिखे। खैर प्रयास अच्छा है, शशि सर हमेशा से सम्मानित रहे हैं, ओम बेहद शानदार शख्सियत है। लेकिन *जिन्हें मैंने तब पसंद नही किया उन्हे आज भी नही कर पाएंगे। तब प्रोफेशन से जुड़ी पॉलिटिक्स कम समझ आती थी, लेकिन आज कोई करे तो उसे समझना होगा की यहां अब जो हैं वो सब सालों इंडस्ट्री में सरवाइव कर अपनी जगह बनाए हुए है। खैर यहां कमांड नही झेल सकते ।*
सभी सम्मानित वरिष्ठ लोगो को प्रणाम, विनोद जी, शैलेश सर, सेंगर सर, प्रज्ञान सर, श्रवन जी, रॉय तपन सर, अनामी शरण सर अच्छा लगा आप लोगों को यहां पाकर और कुछ साथी जो सालों से संपर्क में हैं, इस ग्रुप से अलायदा भी। 6 को व्यस्तता रहेगी । अगर यहां रही तो कोशिश होगी की मुलाकात हो, वैसे तो सूची पूरी हो ही चुकीं है। फिलहाल इजाजत लेती हूं, क्योंकि मुंहफट तो पहले भी थी आज भी हूं । शब्बा खैर
Anoop:
पूरे 2 दिन तक ऑफिस में रहा था मैं, मेहता सर ने यह देख कर मुझे अनिल गाबा सर के केबिन में आराम करने की नसीहत दी थी। अगले दिन चंदन प्रताप सिंह सर अपने घर से ढेर सारी मकुनी ( सत्तू के पराठे) लेकर आए थे। 12 माले के गेस्ट रूम में जमकर दावत हुई थी। रात में चंदन प्रताप सिंह अपनी दवा लेकर वही सो गए सुबह 4:00 बजे भाभी ने आकर हम सबकी जो क्लास लगाई थी हम ही जानते हैं। चंदन भाई तो चुपचाप नीचे जाकर गाड़ी में बैठ गए थे।
Anoop:
इसी तरह 2007 के विधानसभा चुनाव में बैलेट बोले पर्दा खोलें प्रोग्राम के सफल होने पर विनोद मेहता सर ने चार प्रमुख लोगों को शेव्रले स्पार्क गाड़ी लिलाधार पर देने की घोषणा की थी कि कंपनी गाड़ी का 50% डाउन पेमेंट करेगी और बाकी का संबंधित को ईएमआई के थ्रू करना पड़ेगा। सभी प्रसन्न थे पर एक साथी की गड़बड़ी के कारण बाकी को भी मन मसोसकर रह जाना पड़ा।
🙏🙏कृष्ण मोहन शर्मा: हमारे बीच जगमोहन फुटेला और चंदन अब नहीं रहे उनको श्रद्धांजलि। 🙏🙏🙏
मेरी टीम के सदस्य रहे कुंदन, रमन, रवि,साक्षी, Amandra उनियाल , सुजीत जैसे लोगों ने जिस तरह कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय चैनल की रेस में अपने आपको स्थापित किया है वह काबिले तारीफ है। शुभकामनाएं.....
: एक हमारा साथी था सचिन सेन, बहुतों को शायद याद भी नहीं हो, ड्यूटी के दौरान ही बीमार पड़ा फिर कभी वापस नहीं आया
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ठीक इसके उलट किस्सा होली के दिन का मेरे पास है। होली के दिन मैं स्टूडियो में बुलेटिन कर रहा था और आप मंडी हाउस के पास किसी गोलंबर से लाइव रिपोर्टिंग पर थे। आप मुझे बता रहे थे कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, चौकसी बढ़ाई गई है कि कोई भी नशे की हालत में ड्राइव न कर रहा हो।
उसी दौरान पीसीआर में मेहता सर और जोशी सर साथ में आए। मेहता सर ने आपकी रिपोर्टिंग 2 मिनट देखी और जोशी सर से कहा 'देख रहे हैं जोशी जी, विवेक कितना विस्तार से बता रहा है, इसने जमकर पी रखी है'। जोशी सर बोले कि 'लेकिन ऐसा लग तो नहीं रहा है, बहुत अच्छे से कर रहा है रिपोर्टिंग'। मेहता सर बोले कि 'जोशी जी ये जितना हाथ फेंक-फेंककर रिपोर्टिंग कर रहा है, उससे साफ पता चल रहा है कि अच्छी ही नहीं, ये पूरी मस्ती में रिपोर्टिंग कर रहा है'....उसके बाद जोशी सर के साथ पूरा पीसीआर ठहाके से गूंज उठा।
😂😝😂
@Vb Vivek Bajpayiee
[4/15, 20:34]
और इसी दिन मैंने गुड़गांव के उद्योग विहार थाने में 1 सप्ताह से लॉकअप में कैद एक बाल कैदी का लाइव फुटेज एसएसपी के साथ लेकर आ रहा था पूरे थाने में हंगामा हो गया धमकियां भी मिली लेकिन इसी बीच सरोजिनी नगर में ब्लास्ट हो गया खबर खत्म हो गई,
किसी के पास jagmohan फुटेला जी का मोबाइल नंबर है क्या? कृष्ण मोहन जी ने बताया कि वे एक माह पहले गुजर गए। उनका बेटा 10-12 साल पहले हरियाणा में लोअर् कोर्ट का जज बना था, मेरी नाइट ड्यूटी में रोज सुबह अखबारों की समीक्षा में वे chandigadh से पंजाब व हरियाणा के अखबारों के साथ मेरे साथ लाइव में आते थे। ओम शांति, मित्र जगमोहन जी।
Total TV के प्रोग्राम Face To Face के ये दो interviews का एक - एक chunk save कर लिया था। वही बचे हुए हैं।
........................................................... https://youtu.be/q6x7fnktC5k
ये interview 2006 का है, जब पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह इराक से जुड़े Oil for Food Scam में फंस गये थे। उनका मंत्री पद छिन गया था और कांग्रेस ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था।
ये Interview भी 2006 का है, जब अम्बिका सोनी Tourism & Culture Minister बनाई गयी थीं। तब राहुल गांधी की बहुत चर्चा थी।
मुझे भी दिलचस्प वाक्या याद आया... साल याद नहीं है... एक कॉल चली... कि न्यू डेली हाउस बिल्डिंग में बम रखा हुआ है.. इसके बाद फिर क्या था... बम स्क्वाड... डॉग स्क्वाड और पुलिस के जवानों ने पूरी बिल्डिंग को घेर लिया... मेन गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई.. टोटल टीवी के जो स्टाफ खाना खाने गए थे.. चाय पीने गए थे... या किसी और काम से बाहर गए थे... उन्हें बाहर ही रोक दिया गया.. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था... न्यू डेली हाउस बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर गहन तालाशी हो रही थी.. इसी बीच बम स्क्वाड दस्ते को जो लीड कर रहा था.. उसकी नजर... ओम सर पर पड़ी... उसके बाद वो सब कुछ भूलकर.. ओम सर को देखने लगा... बिल्डिंग में तलाशी चल रही थी.. लेकिन बम स्क्वाड का मुखिया... लगातार ओम सर को देखे जा रहा था... कुछ देर बाद.. वो ओम सर को जाकर बोलता है.. कि मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार.. यंग एज में आप जैसे दिखते होंगे... इसके बाद... सन्नाटों के बीच पूरे ऑफिस का माहौल ठहकों में गूंज गया.. ओम सर ने कहा... आप लोग जो काम करने आए हैं.. वो काम कर कीजिए प्लीज...
Anoop: मेरे ख्याल से 2007 था
AG Amitt Gandhi:
पर्दे के पीछे का खेल मेरा और मनीष भटनागर जी का रहता था.... मेरा काम लाइनअप करना रहता था
वैसे एक बात तो पक्की है और मुझे लगता है बाकी साथी भी इस बात से सहमत होंगे कि जिस तरह का माहौल टोटालियन के बीच रहा वैसा शायद ही किसी संस्था में रहा हो..
बमशंकर...हमेशा याद आएंगे 🙏
बहुत कुछ सीखा टोटल मे और जिस लीजेंड ने ये पूरा चैनल ही बनाया जो सबका पसंदीदा और रेस्पेक्टेड थे श्याम साल्वी 🙏🙏🙏कितने कुल तरीके से सिखाते थे हम लोगों को
विनोद मेहता जी ने कितना विश्वास किया था उन पर इंडिपेंडेंट प्रोजेक्ट देकर और उन्होंने क्या धूम मचाई फिर मीडिया इंडस्ट्री मे
टोटल टीवी: उस दिन ऐसा भी होगा कि कुछ लोग चाह कर भी आ ना पाएंगे
लेकिन मिलने की आस उनके दिलों में होगी
जो मिल पाएंगे उस शाम, वो तो यादें समेट लेंगे उस शाम की
बाकी ना विसरा पाएंगे बजह ना आ पाने की
ता उम्र ....
PCR bhi ready hai....maine hi First LIVE kiya tha Mehta ji aur Anil Gaba ji ka saath mai unki beti bhi beech mai khadi thi ......Jismani Mehta ji ne bola tha ki mai aaj TOTAL TV ko rashtra ko samarpit karta hu
@Vivek बाजपई टोटल टीवी विवेक भंडारी जी अभी कोई और नहीं है नवीन भाई और आदर्श छुट्टी पर है बड़ी खबर आई शॉर्ट्स काट दो फोन के लिए और HL कटे तो तुरत बताना ।। 👍🏻👍🏻🤪
टोटल टीवी: Preeti Mam aur Supriya Mam aur sandeep sir aur Kuldeep sir ka kauf tha
Ye to Honda me majdooron ki pitai me bhi hua tha. Only total tv had the footage
टोटल टीवी: अरे वाह क्या idia है sir कैसे दिखते थे कैसे दिख रहे है कमाल क्या से क्या हो गए मैं पुरानी यादें खंगालता हू साथियों आप भी लग जाओ सुनहरे दिन लौटाने में
जिन पुराने साथियों ने टोटल tv की खबरें या प्रोग्राम को youtube पर सेव किया बहुत अच्छा किया। देखकर अच्छा लग रहा है।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏