Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

The Kerala story

$
0
0

 

फिल्म 5 मई 2023 को प्रदर्शित होगी 


आज यूट्यूब पे दा केरल स्टोरी फ़िल्म का ट्रेलर देखा। देख कर सिहर गया कि कैसे 32000 लड़कियाँ केरल से ग़ायब हो गयीं । उनको रैडिकैलाइज़ कर के कैसे ISIS जॉइन करा दिया जा रहा है । फिर वो ना घर की रहती हैं ना घाट की। एक गंभीर विषय है जिसे अब तक मीडिया छुपा दिया करती थी । फ़िल्म का भी कोई हो हल्ला नहीं हो रहा है । वामपंथी मीडिया फिर सच को दबाना चाह रही है ऐसा लग रहा है । 

फ़िल्म में कितना सच दिखाया गया है ये तो फ़िल्म आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इसको लेकर अजीब सी शांति छायी हुई है ।

ट्रेलर देख तो लग रहा है फ़िल्म देखने लायक़ होगी और ज़्यादा लोगों तक बात पहुँचनी चाहिए ।

मैं ट्रेलर का लिंक कमेंट में डाल दूँगा जब पोस्ट अप्रूव हो जायेगी । ट्रेलर देख कर फ़िल्म देखने के विषय में आप ख़ुद निर्णय लें ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>