एहसास
बिहार मे फ़िल्म निर्माण / अनिल कुमार चंचल
.............................
महाराज जगन्नाथ सिंह किंकर ,देव ,सूर्य नगरी, औरंगाबाद बिहार का श्रेय है..एक कुशल राजा के साथ-साथ कलाकार, निर्माता, निर्देशक का यदि कोई हकदार है, तो वो महराज,देव किंकर है..
उनके परिश्रम और निर्माण हेतु तकनीकी शिक्षा के लिए इग्लैंड तक की यात्रा ही काफ़ी है कि वे कला के प्रति कितने समर्पित थे..
अपने बहन के पति गुरु प्रसाद सिंह से प्रेरणा लेकर "छठ पुनर्जन्म "
डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया था, इस तरह बिहार को फिल्म निर्माण में उनका पहला योगदान है..
मैंने महाराज को नहीं देखा लेकिन उनकी छोटी रानी साहिबा को जरूर देखी है और उनके कोमल हांथों से आशीर्वाद भी पाया है..
देव, सूर्य नगरी और देश को फिल्म निर्माण में पथ प्रदर्शक के सम्मान के लिए, इस पवित्र भूमि पर एक उनके नाम की "किंकर फिल्म सिटी "बनाकर ,बिहार उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में सूर्य नगरी देव जिला औरंगाबाद को, अपने तीर्थ स्थल को विकास की नई ऊंचाई दे सकती हैं....
मन की बात भारत के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री जी/मुख्यमंत्री बिहार/क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ता यदि चाहे तो कोई काम असंभव नहीं.
शायद जिला के सक्षम प्रशासन का ध्यान भी आकृष्ट हो चुकीं ये विकास से जुड़ा ही मांग है.
निवेदन सहित
अनिल कुमार चंचल
अधिवक्ता
विधि संघ, औरंगाबाद, बिहार
27 जून 2023