Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

बीजेपी का महाठग नटवरलाल संजय शेरपुरिया / अजीत अंजुम

$
0
0

 संजय शेरपुरिया नाम के इस फ्रॉड की कहानी चैनलों से क्यों गायब है ? 


इसमें एक्शन हैं .सस्पेंस है . मसाला है . गोरखधंधा है . थ्रिलर है . घपला है .

 फिर भी कोई चैनल चला क्यों नहीं रहा है ? 

क्योंकि 

इस महाफ्रॉड संजय शेरपुरिया की तस्वीरें मोदी , शाह और मोहन भागवत के साथ हैं इसलिए ? 

इन्हीं लोगों से अपने संपर्कों का झांसा देकर ठगी करता था इसलिए ?

गुजरात से स्टेट बैंक का पैसा डकारकर दिल्ली में ठिकाना बना चुका था . 

मोदी जी पर किताब लिख चुका था .

एसटीएफ पकड़ चुकी है फिर भी चैनलों पर कहीं खबर नहीं चल रही है .

ये कैसे पता चलेगा कि इस महाफ्रॉड संजय राय शेरपुरिया ने बीजेपी के किस - किस नेता को मनोज सिन्हा की तरह Unsecured Loan दे रखा था ?

देश के कौन -कौन नेता हैं जो #SanjayRaiSherpuria का लोन लौटाने के लिए मनोज सिन्हा की तरह उसे कई सालों से खोज रहे थे और वो मिल नहीं रहा था ?

संजय शेरपुरिया पच्चीस पच्चीस लाख लोन देकर भाग क्यों जाता था ?

मोदी पर दिव्यदर्शी मोदी नाम का किताब लिखकर पूरे देश में मोदी को अवतार बताता घूमता था . बड़े बड़े नेताओं के साथ उठता बैठता था .

फिर भी कहीं ख़बर क्यों नहीं चल रही है ?

कहानी में कई किरदार हैं . पता चलना जरुरी है .

गुजरात में इसका नाम संजयप्रकाश बालेश्वर राय था . इसी नाम से इसने कई कंपनियाँ बनाई . बैंकों से करोड़ों लोन लिया और डकार गया . बैंक विज्ञापन देकर कह रहे हैं कि इससे दूर रहें . पंद्रह दिन में चुकाने का नोटिस दे रहे हैं .

दिल्ली में लोग इसे संजय शेरपुरिया के नाम से जानते थे .

ग़ाज़ीपुर में राय साहब के नाम से जानते थे .

आधार कार्ड भी इसने दो नामों से बनवा रखा था .

अब पकड़ा गया है तो ख़बर ही नहीं चल रही है कहीं .

क्यों भाई ?

बीजेपी से कनेक्शन वाला नटरवलाल है इसलिए ?

कुछ वीडियो मैंने बनाए हैं 

आप समझना चाहें तो देख सकते


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>