नेटफ्लिक्स

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा ख़त्म करने का एलान किया है. कंपनी ने ये फ़ैसला एक ऐसे देश के लिए लिया है जहां इसके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं.

कंपनी ने कहा है कि अब नेटफ़्लिक्स अकाउंट को शेयर करने की सुविधा उन लोगों के लिए है जो एक ही परिवार के हों.

कंपनी ने ये भी कहा है कि जो भी यूज़र इस नियम को तोड़ेगा उन्हें ईमेल भेजा जाएगा.

कोरोना महामारी के समय से कंपनी का राजस्व घटा है और इसलिए वह दुनियाभर में पासवर्ड शेयरिंग को लेकर कड़े नियम बना रही है. कंपनी की कोशिश है कि वो अपनी आय को बेहतर कर सके.

गुरुवार को नेटफ़्लिक्स ने एक बयान में कहा कि एक अकाउंट, एक घर में इस्तेमाल के लिए होता है और "उस घर में रहने वाला हर कोई एक नेटफ़्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल कर सकता है, चाहे वे कहीं भी हों - घर पर, चलते-फिरते या कहीं और छुट्टी मनाते हुए. एक घर के लोग प्रोफ़ाइल ट्रांसफर जैसी नई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं."

मई में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे अपने प्रमुख बाज़ारों सहित कई देशों में पासवर्ड शेयर करने पर प्रतिबंध लगाया था.

नेटफ्लिक्स

इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

इसके बाद कंपनी ने अपने कई यूज़र्स के लिए अतिरिक्त मासिक शुल्क का भुगतान करने पर परिवार से बाहर के किसी सदस्य को शामिल करने की सुविधा भी देनी शुरू की थी. हालांकि यह सुविधा अभी भारत में उपलब्ध नहीं है.

महामारी के दौर के बाद से नेटफ़्लिक्स अपनी आय बढ़ाने को लेकर मुश्किल से जूझ रहा है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है और घर-परिवार बढ़ती मंहगाई से जूझ रहे हैं.

विश्लेषक मानते हैं कि नेटफ़्लिक्स अपने कुछ बड़े बाज़ारों में उस बिंदु पर पहुंच चुका है जहां उसके लिए कमाई बढ़ने की संभावना काफ़ी कम बची है.

पिछले साल की पहली छमाही में नेटफ़्लिक्स के लगभग 10 लाख अकाउंट घट गए थे. हालाँकि बाद में कंपनी ने इन अकाउंट से हुए घाटे की भरपाई कर ली लेकिन गिरावट ने कंपनी को झटका ज़रूर दिया है और अब उसे अपनी व्यापार में वृद्धि की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)