ए डी ब्लाक शालीमार बाग, दिल्ली के सभी निवासियों का अभिनंदन।
हमने वर्ष 1985 में इस ब्लॉक में रहना शुरू किया था।
फ्लैट नं. 70बी मेरी
स्वर्गीया पत्नी प्रो. (डॉ) सत्या जांगिड को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आवंटित
किया था।
वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिन्दी महिला कालेज, पूर्वी पटेल नगर,नई दिल्ली 8 की प्रिन्सिपल थीं।
मैंने भारत सरकार के भारतीय जन संचार संस्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालयमें पाठ्यक्रम निदेशक (कोर्स डायरेक्टर).के रूप में इक्कीस साल तक विश्व के सभी महाद्वीपों के 160 देशों के सैकड़ों युवा पत्रकारों को पढ़ाया था। भारत के सभी 28 राज्यों और संघ क्षेत्रों के लगभग दो हजार युवकों तथा युवतियों को मैंने पत्रकारिता एवं जनसंचार की शिक्षा दी थी। आज मेरे छात्र और छात्राएं इस देश के सभी प्रमुख टी.वी. चैनलों का नेतृत्व कर रहे हैं। देश के सभी प्रमुख दैनिकों तथा पत्रिकाओं के सम्पादक मेरे ही छात्र और छात्राएं हैं।
इस देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख मेरे ही छात्र और छात्राएं है।
मैंने अपना फ्लैट आज खाली कर दिया है।
इसलिए मैं ब्लाक वासियों को धन्यवाद दे रहा हूं जिन्होंने मुझे प्यार और सम्मान दिया।