टिकारी राज द्वारा गया - टिकारी राज्य मार्ग पर निर्मित मंदिर में महायज्ञ
टिकारी राज का उपेक्षित धरोहर श्रीविष्णु
पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग ठाकुरबाड़ी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के मध्यम से इस उपेक्षित परिसर को जागृत कर समाज को जागरूक करने का एक प्रयास है ताकि लोग इस एतिहासिक परिसर को जाने तथा इसे ऐतिहासिक महत्व के साथ गौरवान्वित हो।
टिकारी राज द्वारा स्थापित राजमार्ग पर बड़े रामेश्वर बाग परिसर के रूप में ऐतिहासिक धरोहर को अब तक उपेक्षित रखा गया पर आज एक सूक्ष्म प्रयास से आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर लोग लाभान्वित हो रहे है साथ ही इस श्री विष्णु पंचायतन मंदिर को देख कर हर कोई अफसोस जाहिर कर रहा है की इतना बड़ा धरोहर को आज तक नही जाना इस परिसर को अब तक कुछ लोग केवल रामेश्वर बाग रूप में जानते थे। अब श्री विष्णु पंचायतन मंदिर एवम तालाब देखकर इसे बड़े धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।
इस आयोजन में आप सबों को सहभागिता एवम प्रेरणात्मक प्रयास अपेक्षित है।