*सोनम वांगचुक का आमरण अनशन, बोले- 'केंद्र सरकार लद्दाख को लेकर अपने वादे पूरे करे'*
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर सियासत गरमा गई है. केंद्र सरकार के साथ एक बार फिर से बातचीत विफल होने के बाद लद्दाख के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक लेह में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. सोनम वांगचुक ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ दिखावे के लिए राम भक्त होने का दावा करती है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र की बीजेपी सरकार सही मायने में राम की भक्ति करती है तो वो लद्दाख के साथ किए गए सभी वादे को पूरा करे।
जाने-माने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने लद्दाख के लोगों की मांग के समर्थन में 21 दिनों के अनशन की शुरूआत कर दी है. केंद्र सरकार के साथ चौथी वार्ता के विफल होने के बाद सोनम वांगचुक ने लेह में आमरण अनशन की शुरूआत की. इस दौरान करीब तीस हज़ार से ज्यादा लोग शामिल हुए. वांगचुक ने कहा है कि अगर सरकार लद्दाख के लोगों के साथ किए गए वादे को पूरा नहीं करती है तो उनका ये अनशन 21 दिन तक लगातार जारी रहेगा।