Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

अमित कुमार की पुस्तक PM पावर का लोकार्पण

$
0
0


प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”


- पुस्तक मेले में हुआ “पीएम पावर”किताब का लोकार्णण

नई दिल्ली । भारत मंडपम में चल रहे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार और ऋतु श्रीवास्तव की किताब “पीएम पावर” का लोकार्पण डायमंड बुक के स्टाल पर हुआ। किताब का लोकार्पण डायमंड बुक के निदेशक एनके वर्मा, वरिष्ठ लेखक अवधेश श्रीवास्तव, संदीप शर्मा, फार्मस विजन के निदेशक सुनील सिंह, हरीदास महाराज पीठाधीर पाल बाबा, डा. आरपी सिंह, फिल्मकार दिनेश सिंह,  समेत बड़ी संख्या में लेखक और पत्रकार मौजूद थे। पुस्तक का प्रकाशन डायमंड बुक ने किया है।  

इस मौके पर नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने पावर के इस्तेमाल से देश की तकदीर कैसे बदलते है उसके बारे में यह किताब विस्तार से बताती है। उन्होंने कहा कि यह किताब पाठकों को भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कुछ ऐसे निर्णयों के बारे में बताती है जिसके बारे में लोगों को बहुत कम पता है। लेखक अमित कुमार ने कहा कि यह किताब देश की राजनीति में रूचि रखने वाले पाठकों को पसंद आयेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी, ड्रोन दीदी समेत कई ऐसी योजनाएं है जिसका फायदा देश के विकास में होगा। किताब की सह लेखिका ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर का सामाधान पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह के कार्यकाल में ही हो जाता। उन्होंने मुसिलम समाज और हिंदू समाज के साथ बातचीत को निर्णायक मोड़ तक ला दिया था, लेकिन उसके सहयोगी पार्टी को जब यह बात पता चली तो उसने अपना समर्थन वापस ले लिया। ऐसे में यह मामला खटाई में पड़ गया। पाल बाबा ने लोगों से ऐसी किताबें पढने की अपील की। लोकार्पण के साथ ही जिस तरह से पाठकों ने इस पुस्तक की खरीदारी की और उनके सुझाव पर प्रकाशक ने जल्द ही अंग्रेजी संस्करण जारी किये जाने की बात कही।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>