केरल के कोझीकोड ज़िले के काप्पड़ गांव से वास्को डी गामा ने पहली बार भारत की धरती पर क़दम रखा था. तब से भारत ने तो काफ़ी तरक़्क़ी की है, काफ़ी कुछ बदल गया है, लेकिन काप्पड़ मानो ठहर सा गया है. आख़िर इस गांव में क्यों नहीं बही बदलाव की बयार और क्या सोचते हैं काप्पड़ के गांव वाले?