प्रस्तुति-- मोरे शेखर, देविदास पाडकर,
वर्धा
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गोपाल गणेश आगरकर (१४ जुलै, १८५६ - १८९५) भारतके महाराष्ट्रप्रदेश के समाज सुधारकएवं पत्रकारथे। वे मराठीके प्रसिद्ध समाचार पत्र केसरीके प्रथम सम्पादक थे। किन्तु बाल गंगाधर तिलकसे वैचारिक मतभेद के कारण उन्होने केसरी का सम्पादकत्व छोड़कर सुधारकनामक पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया। आगरकर, विष्णु कृष्ण चिपलूणकरतथा तिलक "डेकन एजुकेशन सोसायटी"के संस्थापक सदस्य थे।
परिचय
आगरकर जी का जन्म महाराष्ट्रके सिताराजिला के तम्भू गाँव में एक गरीब परिवार में हुआ था। उनकी प्राथमिक शिक्षा कराडके प्राइमरी स्कूल में हुई थी। कराड के एक न्यायालय में क्लर्क का काम करने के बाद वे रत्नागिरिचले गये किन्तु वहाँ शिक्षा ग्रहण न कर पाये। उन्होने १८७८ मेम बीए तथा सन १८८० में एम ए किया।बाहरी कड़ियाँ
- 'समाज सुधार'की सही दिशा (गोपाल गणेश आगरकर का लेख)
- गोपाल गणेश आगरकर की जानकारी