प्रस्तुति- साक्षी बादल, निम्मी नर्गिस
मीडिया और सोशल मीडिया आपस में टकरा रहे हैं. 18 फरवरी से सोशल मीडिया पर कुछ चैनलों को बैन करवाने की मुहिम छेड़ दी गई है. कुछ खास न्यूज चैनलों के खिलाफ चली इस मुहिम के लिए #हैशटैग का प्रयोग जोर-शोर से किया जा रहा है. सोशल मीडिया का एक तबका इन चैनलों को फेक न्यूज से जनता को गुमराह करने का जिम्मेदार बताकर उन्हें सबक सिखाने के लिए दूसरे यूजर्स से इस टैग का प्रयोग कर उनका बहिष्कार करने का अभियान चला रहा है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है तथा इस अभियान के शिकार न्यूज चैनलों के फेसबुक लाइक्स तेजी से घट रहे हैं.

एक तरफ जहां चैनल के ये विरोधी मीडिया के पेड न्यूज से जनता को बचाने के लिए अभियान में शामिल होने और इन चैनलों को बंद कराने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया ही मीडिया की आजादी पर रोक लगाने वाली स्थिति में पहुंच गई है.
अब मीडिया को दोष देते हैं!!
बाजारू मीडिया का बाजारवाद
चमकती दुनिया का स्याह अंधेरा
Web Title : hashtag war against media channelsTags: Indian politics india politics in india political parties Social Issue Indian Media News Channels Social Media Hindi News Channels Media Freedom in India Facebook hashtag media war हैशटैग हिंदी मीडिया हिंदी ब्लॉग सोशल मीडिया paid news hashtag campaign against paid news