बीजेपी ने बाबरी विध्वंस से जुड़े कोबरा पोस्ट के स्टिंग पर रोक लगाने की मांग की
NDTVIndia, Last Updated: अप्रैल 4, 2014 12:56 PM IST
Retirement Plans– Investment Of Rs. 8.3k Per Month, Get 1.35 Crore at retirement.


वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने बीजेपी के आरोपों से इनकार करते हुए उल्टे उसी पर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया है।
'ऑपरेशन राम जन्मभूमि'नाम से किए गए इस स्टिंग में यह आरोप लगाया है कि बाबरी मस्जिद को योजनाबद्ध तरीके से गिराया गया और इसकी जानकारी बीजेपी और संघ के कुछ आला नेताओं को थी।
कोबरा पोस्ट का दावा है कि बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए एक टीम तैयार की गई थी और उन्हें खास तरह की ट्रेनिंग भी दी गई थी। यही नहीं अगर सारी योजना नाकाम हो जाती, तो ढांचे को डायनामाइट से गिराने की भी तैयारी थी।
Hindi Newsसे जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...