- भारत में रेडियो की पहुँच 92% भू - भाग और 99% आबादी तक है
- ''वायरलेस टेलीग्राफी ''की खोज 2 जून 1896 में इटली के मारकोनी ने की थी
- भारत में रेडियो क्लब ने नवम्बर 1923 में कोलकत्ता से , जून 1924 में मुंबई से , और अगस्त 1924 में चेन्नई से आकाशवाणी का शोकिया प्रसारण शुरू किया था
- भारत में आकाशवाणी का व्यावसायिक स्तर पर, सबसे पहला प्रसारण 1927 में ''इंडियन ब्रोडकास्टिंग कंपनी''के मुंबई केंद्र से प्रसारित किया गया
- आकाशवाणी के पहले प्रसारण का उद्घाटन लार्ड इरविन ने किया था जो उस वक़्त भारत के तत्कालीन वायसराय थे
- 1935 में इंडियन ब्रोडकास्टिंग सर्विस को ''ऑल इंडिया रेडियो''नाम दिया गया
- 1947 में आज़ादी के बाद ऑल इंडिया रेडियो का कार्यभार ''सूचना और प्रसारण मंत्रालय''को सौंप दिया गया
- भारत में f m ने साल 2000 में मनोरंजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई
- साल 2001 में इग्नू ने ज्ञानवाणी चैनल की शुरुआत की
- 2009 की रिपोर्ट के अनुसार आज देश में 231 रेडियो प्रसारण केंद्र हैं
- 147 मीडियम वेव ट्रांसमीटर हैं
- 54 शॅार्ट वेव ट्रांसमीटर हैं
- 161 FM ट्रांसमीटर हैं
- 13.2 करोड़ रेडियो सेट हैं
↧
रेडियो - इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
↧