प्रस्तुति-- दक्षम द्विवेदी
भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी है पत्रकारिता कोश
मुंबई। आफताब आलम द्वारा संपादित तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी पत्रकारिता कोश के 14वें अंक का विमोचन तथा रीयल इस्टेट के लिए समर्पित वेबसाइट www.buyrightmumbai.comका उद्घाटन शुक्रवार, 01 अगस्त, 2014 को शाम 6.00 बजे विलेपार्ले पश्चिम स्थित शुभम हॉल में होगा। हम लोग संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में पालक मंत्री श्री आरिफ (नसीम) खान तथा विधायक व मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल करेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में हम लोग संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह द्वारा स्वागत भाषण होगा। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में जन्मभूमि के संपादक श्री कुंदन व्यास, निर्भय पथिक के संपादक अश्विनी कुमार मिश्र, नवभारत के शहर संपादक श्री बृजमोहन पांडेय, प्रहार के संपादक महेश म्हात्रे, मुंबई मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे, दबंग दुनिया के संपादक श्री नीलकंठ पारटकर, नीटी के राजभाषा अधिकारी श्री सुरेशचंद्र जैन तथा आफ्टरनून के मुख्य संवाददाता श्री फिलिप वर्गिस मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के रूप में डॉ. आदर्श मिश्रा (निदेशक, विवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन), श्री सागर त्रिपाठी (कवि/कार्यकारी संपादक, क़ुतुबनुमा), श्री फिरोज अशरफ (वरिष्ठ पत्रकार/स्तंभकार), श्री चंद्रशेखर शुक्ला (अध्यक्ष, लोकाधिकार सेवा समिति), श्री सैयद सलमान (मुख्य कार्यकारी संपादक, लेमन न्यूज/चैनल वन न्यूज), प्रो. करुणाशंकर उपाध्याय (हिंदी विभागाध्यक्ष, मुंबई विश्वविद्यालय) उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु शहर के लेखक/पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन दोपहर का सामना के वरिष्ठ पत्रकार व हास्य कवि श्री अभय मिश्र करेंगे। आभार प्रदर्शन पत्रकारिता कोश के सहायक संपादक राजेश विक्रांत करेंगे।
हम लोग के अध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह ने साहित्य, पत्रकारिता व समाज के प्रबुद्ध लोगों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है। अधिक जानकारी हेतु हम लोग की संयोजक लक्ष्मी यादव (9819373800), राजेश विक्रांत (9820120912), आफताब आलम (9224169416) तथा अखिलेश मिश्र (9769952135) से संपर्क किया जा सकता है।