प्रस्तुति-- प्रियदर्शी किशोर , धीरज पांड़ेय
प्रस्तुति-- किशोर प्रियदर्शी, धीरज पांडेय
संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र
CENTRE FOR COMMUNICATION & MEDIA STUDIES
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र)
MAHATMA GANDHI ANTARRASHTRIYA HINDI VISHWAVIDYALAYA
WARDHA, MAHARASHTRA
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र)
संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र
CENTRE FOR COMMUNICATION & MEDIA STUDIES
संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र अपने विद्यार्थियों/शोधार्थियों को संचार के विविध क्षेत्रों में तकनीकी सूक्ष्मता की विकसित समझ तथा अपने विषय की विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह केंद्र स्तरीय शोध द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचार विषय-क्षेत्र को नए आयामों तक पहुंचाने के लिए निरंतर गतिशील है केंद्र द्वारा जिसमें राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया शोध विशेषज्ञों को आमंत्रित कर ज्ञानवर्द्धन के प्रयास किए जा रहे हैं।
केंद्र के समृद्ध पुस्तकालय, अत्याधुनिक उपकरणों से लैस स्टूडियो, न्यूज तथा तकनीक प्रशिक्षण कक्ष के उपयोग द्वारा अध्ययनरत विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है। मीडिया समाज के समानांतर नई दिशा तथा बेहतर भविष्य की संकल्पना के लिए भी केंद्र काम कर रहा है। विद्यार्थियों को संचार व्यवस्था के इतिहास, जनसंचार माध्यमों का प्रबंधन, सरकारी नीतियों, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, कंप्यूटर अर्थशास्त्र का तथ्यात्मक परिचय देकर लेखन कला को विकसित करने, समाचार गढ़ने संपादित करने के गुणों से युक्त कर सर्वग्राह्य बनाना केंद्र का प्राथमिक लक्ष्य है। केंद्र का प्रयास है कि छात्रों को हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी रचनात्मक लेखन के साथ-साथ प्रभावशाली ढंग से अभ्यास कराया जाए।
संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र का उद्देश्य : एक नज़र
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
पाठ्यक्रम की विशेषताएं :
1. यह पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत के मूल सिद्धान्तों, प्रक्रिया एवं व्यावहारिक पहलुओं का विश्लेणात्मक अध्ययन के साथ निर्माण तकनीक के निमित्त है।
2. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की विषयवस्तु, तकनीक और उपयोगिता का विवेचन।
3. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लेखन विशेषकर रिपोर्टिंग और संपादन जैसे कौशल केंद्रित विषय में दक्षता प्राप्त करने हेतु व्यावहारिक कार्यो पर बल।
4. जनसंचार क्षेत्र में गहन शोध एवं अध्ययन तथा गुणवत्तापरक निर्माण प्रशिक्षण।
• अध्ययन प्रणाली :
1. सैद्धांतिक अवधारणाओं की विभिन्न माध्यमों से त्रुटि/पुष्टि। सूचना, तथ्य, जानकारी, अनुभव आदान-प्रदान विशेषज्ञों के व्याख्यानों के माध्यम से।
2. तकनीक एवं व्यावहारिक अध्ययन, कम्प्यूटर, इंटरनेट, व ऑनलाइन अध्ययन के साथ व्यक्तित्व विकास।
3. संस्थागत कार्य अध्ययन, अध्ययन में शोध कार्य एवं प्रबंधन, केस स्टडी कर नए ज्ञान में विभाग व विश्वविद्यालय के प्रति उत्तरदायी बनाना।
4. शैक्षणिक-भ्रमण, अत्याधुनिक उपकरणों व तकनीक से सम्पूर्ण संचार-क्षेत्र में सक्रिय प्रतिनिधित्व एवं अवसर उपलब्ध कर मुख्य धारा में लाना।
अध्ययन आयोजन एवं मूल्यांकन पद्धति –
यह पाठ्यक्रम (एम.एससी.) चार सेमेस्टर में विभाजित है। प्रत्येक सेमेस्टर में चार प्रश्न पत्र होंगे, जिनमें सैद्धांतिकी के साथ प्रायोगिक पक्ष पर भी बल दिया जाएगा। चतुर्थ सेमेस्टर में लघु शोध परियोजना कार्य एक प्रश्न पत्र के बराबर होगा । प्रत्येक प्रश्न पत्र चार क्रेडिट अर्थात् प्रत्येक सेमेस्टर 16 क्रेडिट में विभाजित होंगे । इस प्रकार दो वर्षों (चार सेमेस्टर) में कुल 64 (16x4) क्रेडिट होंगे ।
प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए प्रत्येक सप्ताह कम से कम 6 घण्टे और प्रति सत्र 90 घण्टे अध्ययन एवं प्रायोगिक कार्य होंगे ।
अध्यापन - 1. कक्षा अध्यापन : 60 घण्टे प्रति प्रश्न पत्र
2. सेमिनार एवं प्रायोगिक कार्य : 30 घण्टे प्रति प्रश्न पत्र
परीक्षा - सत्रांत परीक्षा (प्रत्येक सेमेस्टर सत्र के लिए लिखित आधारित मूल्यांकन)
आंतरिक परीक्षा (प्रायोगिक कार्य, प्रश्न पत्र केंद्रित संगोष्ठी एवं टर्म पेपर/लिखित आधारित मूल्यांकन)
परीक्षा योजना - संत्रात परीक्षा : 75 अंक = 3 क्रेडिट (प्रत्येक प्रश्न पत्र)
1. दीर्घ स्तरीय प्रश्न : 2 प्रश्न x 12 अंक = 24 अंक
2. लघु स्तरीय प्रश्न : 4 प्रश्न x 5 अंक = 20 अंक
3. अति लघु स्तरीय प्रश्न : 8 प्रश्न x 2 अंक = 16 अंक
4. वस्तुनिष्ठ प्रश्न : 15 प्रश्न x 1 अंक = 15 अंक
आंतरिक परीक्षा : 25 अंक = 1 क्रेडिट (प्रत्येक प्रश्न पत्र)
(प्रायोगिक/सेमिनार/टर्म पेपर/लिखित परीक्षा – संबंधित प्राध्यापक द्वारा)
परियोजना कार्य/लघु शोध प्रबंध : 75 अंक = 3 क्रेडिट
मौखिकी : 25 अंक = 1 क्रेडिट
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र)
संचार एवं मीडिया अध्ययन केंद्र
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
प्रथम प्रश्न पत्र द्वितीय प्रश्न पत्र तृतीय प्रश्न पत्र चतुर्थ प्रश्न पत्र
प्रथम सेमेस्टर संचार एवं जनसंचार : सिद्धांत एवं प्रक्रिया जनमाध्यमों का विकास कम्प्यूटर तकनीक एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लेखन
द्वितीय सेमेस्टर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टिंग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन एवं कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण स्टूडियो एवं प्रसारण पद्धति मीडिया विधि एवं आचार संहिता
तृतीय सेमेस्टर रेडियो प्रोडक्शन टेलीविजन प्रोडक्शन वेब प्रोडक्शन जनसंचार शोध
चतुर्थ सेमेस्टर समकालीन वैश्विक मीडिया भाषा, अनुवाद एवं मीडिया : स्वरूप एवं अंतर्संबंध
स्वरूप प्रायोगिक प्रश्नपत्र
• ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन एवं वेब प्रोडक्शन लघु शोध परियोजना-कार्य एवं मौखिकी
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (प्रथम सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 1
संचार एवं जनसंचार: सिद्धांत एवं प्रक्रिया
संचार
• संचार का अर्थ, परिभाषा एवं महत्व
• संचार के प्रकार
• संचार के तत्व
• संचार के विभिन्न चरण
• संचार के मार्ग
जनसंचार के आयाम
• जनसंचार का अर्थ
• जनसंचार के कार्य
• जनसंचार के प्रमुख आयाम - परंपरागत, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक
• जनसंपर्क एवं विज्ञापन
• मासलाइन कम्युनिकेटर
जनसंचार के प्रतिरूप
• प्रतिरूप-अर्थ एवं उपयोगिता
• अरस्तू का संचार प्रतिरूप
• लासवेल का संचार प्रतिरूप
• फ्रैंक ई. एक्स का संचार प्रतिरूप
• शैनन एवं वीवर का संचार प्रतिरूप
जनसंचार के नियामक सिद्धांत
• प्रभुत्ववादी सिद्धांत
• उदारवादी सिद्धांत
• साम्यवादी सिद्धांत
• सामाजिक उत्तरदायित्व का सिद्धांत
• लोकतांत्रिक सिद्धांत
जनसंचार के विभिन्न सिद्धांत
• मार्शल मैक्लुहान का सिद्धांत
• गेटकीपिंग का सिद्धांत
• एजेंडा सेटिंग सिद्धांत
• बिल्वर श्रैम का सिद्धांत
• सूचना का द्विचरणीय एवं बहुचरणीय सिद्धांत
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (प्रथम सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 2
जनमाध्यमों का विकास
भारत में संचार व्यवस्था एवं प्रिंट मीडिया का विकास
• प्राचीन एवं मध्य काल में जनसंचार व्यवस्था
• भारत में समाचारपत्रों का उद्भव एवं विकास
• स्वतंत्रता आंदोलन के पूर्व की पत्रकारिता
• स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पत्रकारिता
• स्वतंत्र्योत्तर पत्रकारिता एवं समकालीन पत्रकारिता
सिनेमा का उद्भव एवं विकास
• विश्व में सिनेमा का उद्भव
• भारत में सिनेमा का आगमन एवं विकास
• सिनेमा : समाज एवं संस्कृति
• कला सिनेमा, समानांतर सिनेमा, कॉमर्शियल सिनेमा
• डाक्यूमेंट्री, एनीमेशन फिल्म एवं आधुनिक प्रसारण तकनीक
रेडियो का उद्भव एवं विकास
• विश्व में रेडियो का उद्भव
• भारत में रेडियो का आगमन और विकास
• हैम रेडियो
• सामुदायिक रेडियो, एफ.एम. रेडियो
• रेडियो और राष्ट्रीय विकास
टेलीविजन का उद्भव एवं विकास
• विश्व में टेलीविजन का उद्भव
• भारत में टेलीविजन का आगमन एवं विकास
• केबल प्रसारण का विकास
• डीटीएच प्रसारण तकनीक
• इंटरैक्टिव टेलीविजन
न्यू मीडिया का उद्भव एवं विकास
• न्यू मीडिया की अवधारणा
• मीडिया कन्वरर्जेंस तकनीक
• सर्च इंजन, पोर्टल एवं टेलीकांफ्रेसिंग
• ऑनलाइन समाचारपत्र, रेडियो और टीवी
• मोबाईल तकनीक - सीडीएमए, थ्री-जी, फोर-जी
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (प्रथम सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 3
कम्प्यूटर तकनीक एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
कम्प्यूटर तकनीक-
• कम्प्यूटर का परिचय
• इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस
• मैमोरी : प्राइमरी व सेकेण्डरी
• प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम
• मीडिया उपयोगी तकनीक
कम्प्यूटर का विकास-
• विश्व में कम्प्यूटर का उद्भव कालीन परिस्थितियां
• भारत में कम्प्यूटर का आरंभिक दौर
• भारत में कम्प्यूटर का विकास
• इलेक्टॉनिक मीडिया : कम्प्यूटर के विविध अनुप्रयोग
• कम्प्यूटर मीडिया तकनीकी का उपकरण
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रमुख उपयोगी सॉफ्टवेयर का सामान्य परिचय
• प्रमुख सॉफ्टवेयर सामान्य परिचय
• सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणालियां
• ऑडियो सॉफ्टवेयर- साउण्ड फोर्ज
• ग्राफिक सॉफ्टवेयर- फोटोशॉप, कोरल ड्रा
• ऑडियो-वीडियो संपादन सॉफ्टवेयर- प्रीमियर प्रो, एफसीपी
डिजिटल मीडिया एवं अन्य प्रयोग
• ग्राफिक्स परिचय एवं प्रयोग
• डिजिटल आर्ट तकनीकी
• डिजिटल डिजाइन
• विभिन्न इफेक्ट्स
• ऑनलाइन सामग्री
डाटा संरक्षण एवं प्रबंधन
• डाटा, डाटा निर्माण
• डाटा संरक्षण आवश्यकता एवं महत्व
• डाटा प्रबंधन एवं विभिन्न फॉर्मेट
• सुरक्षा संबंधी तकनीकी एवं आवश्यक पहलू
• वैकल्पिक अनुप्रयोग एवं प्रबंधन
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (प्रथम सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 4
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लेखन
माध्यम लेखन
• माध्यम लेखन: भाषा, तत्व एवं प्रकार
• भाषा की विशिष्टताएं
• मौखिक एवं लिखित भाषा
• तात्कालिक लेखन
• लेखन की बदलती प्रवृत्तियां
लेखन कला की विधाएं -
• लेखन की संकल्पना
• लेखन की संरचना- आमुख, बॉडी, सारांश
• आदर्श लेखन के तत्व
• रिपोर्टिंग: विविध प्रकार एवं लेखन
• इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में समाचार संकलन प्रक्रिया
रेडियो की भाषा एवं लेखन -
• रेडियो लेखन के आधारभूत तत्व
• रेडियो की भाषा एवं प्रस्तुति
• रेडियो उद्घोषक: गुण, दायित्व एवं चुनौतियां
• रेडियो कार्यक्रम लेखन- समाचार, टेलीफोनिक कार्यक्रम, वार्ता, परिचर्चा, नाटक एवं फीचर
• विशिष्ट कार्यक्रमों के लिए लेखन
टेलीविजन लेखन -
• टेलीविजन लेखन: आधारभूत तत्व
• टेलीविजन की भाषा एवं प्रस्तुति
• टेलीविजन एंकर गुण, दायित्व एवं चुनौतियां
• टेलीविजन समाचार एवं अन्य लेखन
• टेलीवीजन लेखन की नवीन प्रवृत्तियां
वेब माध्यम लेखन-
• वेब माध्यम: परिचय एवं लेखन क्षेत्र
• वेब पत्रकारिता की भाषा एवं लेखन के तत्व
• वेब पत्रकार के गुण, दायित्व एवं चुनौतियां
• वेब पत्रकारिता: लेखन, संकलन एवं संपादन
• लेखन की सावधानियां एवं चुनौतियां
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (द्वितीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 1
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टिंग
समाचार: अवधारणा एवं स्वरूप-
• समाचार: अर्थ, परिभाषा
• छः ककार का सिद्धांत
• समाचार: तत्व एवं प्रकार
• समाचार संकलन (न्यूज गेदरिंग)
• समाचार के प्रमुख स्रोत: न्यूज रिलीज, साक्षात्कार, पत्रकार सम्मेलन, समाचार समितियां
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम: रिपोर्टिंग सैद्धांतिकी-
• रिपोर्टिंग के सिद्धांत
• रिपोर्टिंग के प्रकार
• रिपोर्टिंग की तैयारियां
• इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में रिपोर्टिंग के दायित्व
• रिर्पोटिंग की सीमाएं
रेडियो रिपोर्टिंग की तकनीक-
• रेडियो रिपोर्टिंग की तकनीक
• रेडियो रिपोर्टिंग के तत्व
• रेडियो रिपोर्टिंग: उपकरण एवं उपयोगिता
• चेकलिस्ट
• रिपोर्टिंग की चुनौतियां एवं सावधानियां
टेलीविजन रिपोर्टिंग की तकनीक-
• टेलीविजन रिपोर्टिंग की तकनीक
• टेलीविजन रिपोर्टिंग के तत्व
• टेलीविजन रिपोर्टिंग : उपकरण एवं उपयोगिता
• चेकलिस्ट
• रिपोर्टिंग की चुनौतियां एवं सावधानियां
रिपोर्टिंग की नवीन प्रवृत्तियां-
• सिटीजन जर्नलिज्म
• समाचार की नवीन प्रवृत्तियां एवं प्रस्तुतियां
• ऑनलाइन न्यूज
• मल्टीमीडिया न्यूज
• मोबाइल न्यूज एलर्ट
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (द्वितीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 2
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन एवं कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन की संरचना-
• आकाशवाणी एवं दूरदर्शन : संगठनात्मक परिचय
• निजी टीवी चैनल : संगठनात्मक परिचय
• निजी रेडियो चैनल : संगठनात्मक परिचय
• बेब प्रणालियां : सरकारी एवं निगम
• मीडिया संगठनों का भविष्य
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन की संरचना-
• प्रबंधन के सिद्धांत
• प्रबंधन की चुनौतियां
• आकाशवाणी एवं दूरदर्शन : प्रबंधनात्मक परिचय
• निजी टीवी चैनलों : प्रबंधनात्मक परिचय
• निजी रेडियो चैनलों : प्रबंधनात्मक परिचय
• बेब प्रणालियों का प्रबंधन : सरकारी एवं निगम
कार्यक्रम प्रबंधन-
• उत्पादन प्रबंधन
• डिस्ट्रीब्यूशन प्रबंधन
• एक्जिबिशन प्रबंधन
• मॉनिटरिंग
• फीडबैक एवं पुनः प्रसारण
रेडियो कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण-
• श्रव्य कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण की विधाएं
• रेडियो न्यूज रूम
• श्रव्य माध्यम कार्यक्रमों की भाषा एवं प्रस्तुति
• रेडियो प्रसारण में उद्घोषक एवं आरजे
• रेडियो प्रस्तुतीकरण की नवीन विधाएं एवं शैलियां
दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण-
• दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण की विधाएं
• न्यूज रूम
• दृश्य-श्रव्य माध्यम कार्यक्रमों की भाषा एवं प्रस्तुति
• टेलीविजन एंकर
• टेलीविजन प्रस्तुतीकरण की नवीन विधाएं एवं शैलियां
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (द्वितीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 3
स्टूडियो एवं प्रसारण पद्धति
स्टूडियो प्रणाली का परिचय-
• स्टूडियो की आवश्यकता एवं महत्व
• स्टूडियो की विशिष्टताएं : साउण्डप्रूफ, एकॉस्टिक, लिनोयिम, साइक्लोरमा, क्रोमा, लाइटिंग
• संचालन व्यवस्था एवं सावधानियां
• स्टूडियो : तकनीकी कर्मियों की भूमिका- प्रोड्यूसर, फ्लोर मैनेजर, कैमरामैन, प्रोडक्शन कंट्रोलर, एडिटर, टेक्नीशियन, लाइट कंट्रोलर
• स्टूडियो : संरक्षण तकनीक एवं सुरक्षा व्यवस्था
विभिन्न स्टूडियो-
• फोटो स्टूडियो
• रेडियो स्टूडियो
• टेलीविजन स्टूडियो
• फिल्म स्टूडियो
• विशिष्ट स्टूडियो
स्टूडियो के प्रमुख अनुभाग-
• मेकअप रूम
• स्टूडियो फ्लोर
• कंट्रोल रूम
• ब्राडकास्ट रूम
• पोस्ट प्रोडक्शन रूम
• लाइब्रेरी एवं उपकरण कक्ष
स्टूडियो के प्रमुख उपकरण-
• ऑडियो उपकरण
• वीडियो उपकरण
• प्रकाश संबंधी उपकरण
• सुरक्षा उपकरण
• अन्य सहायक उपकरण : मल्टीप्रॉम्प्टर, ट्रैक, क्रेन, डॉली, ट्रॉली, कनेक्टिविटी, पॉवर बैकअप
स्टूडियो प्रसारण तकनीकी-
• प्रसारण तकनीक माध्यम : सेटेलाइट प्रसारण, ट्रांसमीटर प्रसारण
• भूतल प्रसारण (Terrestrial), केबल प्रसारण, इंटरनेट प्रसारण
• रेडियो कार्यक्रम प्रसारण
• टेलीविजन कार्यक्रम प्रसारण
• सजीव प्रसारण तकनीक (रेडियो एवं टेलीविजन)
• ओबी वैन प्रसारण तकनीक
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (द्वितीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 4
मीडिया विधि एवं आचार संहिता
भारतीय संविधान एवं प्रेस कानून-
• भारतीय संविधान का परिचय
• अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
• वाक् एवं अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध
• निजता का अधिकार
• प्रेस एवं सेंसरशिप
भारतीय दण्ड संहिता और मीडिया-
• अपराध की प्रकृति एवं तत्व
• मानहानि
• राजद्रोह
• अश्लीलता
• दण्ड प्रक्रिया संहिता
विविध अधिनियम-
• प्रतिलिप्याधिकार एवं बौद्धिक संपदा अधिनियम
• प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम
• शासकीय गोपनीयता अधिनियम
• सूचना का अधिकार अधिनियम
• श्रमजीवी पत्रकार अधिनियम
• न्यायालय अवमानना अधिनियम
• संसदीय विशेषाधिकार अधिनियम
• प्रसार भारती अधिनियम
• केबल टीवी नेटवर्क अधिनियम
• यंग पर्सन हार्मफुल अधिनियम
मीडिया: आचार संहिता एवं आयोग-
• भारतीय प्रेस परिषद्
• प्रथम एवं द्वितीय प्रेस आयोग
• फिल्म सेंसर बोर्ड
• मीडिया कर्मियों का स्वनियमन
विभिन्न समितियां-
• चंदा समिति
• वर्गीज समिति
• वर्धन समिति
• जोशी समिति
• कुलदीप नैयर समिति
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (तृतीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 1
रेडियो प्रोडक्शन
रेडियो कार्यक्रम प्रोडक्शन-
• कार्यक्रम प्रोडक्शन के चरण : प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन
• कार्यक्रम निर्धारण एवं आवश्यक तैयारियां
• प्रोडक्शन टीम
• रेडियो प्रोडक्शन कार्य : दायित्व एवं सावधानियां
• रेडियो कार्यक्रम निर्माण-(समाचार, न्यूजरील, वार्ता, फीचर, फोनिंग, टॉक शो, साक्षात्कार एवं विशेष कार्यक्रम)
रेडियो स्टूडियो प्रणाली-
• स्टूडियो: परिचय एवं प्रकार
• एकॉस्टिक ट्रीटमेंट एवं साउण्ड प्रूफ तकनीक
• रिकार्डिंग तकनीक
• प्रसारण तकनीक एवं फ्रीक्वेंसी
• साउण्ड लाइब्रेरी
ध्वनि तकनीकी एवं उपकरण-
• ऑडियो रिकार्डिंग तकनीकी
• ऑडियो रिकार्डिंग के उपकरण
• ऑडियो फॉर्मेट
• माइक्रोफोन : प्रकार एवं चयन
• रेडियो ओबी वैन
रेडियो कार्यक्रम संपादन-
• संपादन : अवधारणा, आवश्यकता एवं महत्व
• ध्वनि : माड्युलेशन एवं गुणवत्ता
• रेडियो कार्यक्रम सामग्री का चयन एवं क्रम निर्धारण
• संपादन उपकरण : ऑडियो रिकार्डर, ऑडियो मिक्सर, साउण्ड ट्राँजिशन
• संपादन सॉफ्टवेयर : साउण्ड फोर्ज, पॉवर गोल्ड
आकाशवाणी, निजी रेडियो एवं कम्युनिटी रेडियो-
• आकाशवाणी रेडियो प्रसारण एवं कार्यविधि
• रेडियो लाइसेंसिंग प्रक्रिया
• विभिन्न एफएम रेडियो की कार्यप्रणाली
• कम्युनिटी रेडियो
• रेडियो का भविष्य
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (तृतीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 2
टेलीविजन प्रोडक्शन
टेलीविजन कार्यक्रम प्रोडक्शन-
• दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम- समाचार, न्यूजरील, वार्ता, फीचर, फोनिंग, टॉक शो, साक्षात्कार, लाइव
• प्रोडक्शन : प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन एवं पोस्ट प्रोडक्शन
• प्रोडक्शन : इंडोर एवं आउटडोर
• प्रोडक्शन टीम
• प्रोडक्शन कार्य-दायित्व एवं सावधानियां
कैमरा संचालन तकनीकी-
• वीडियो कैमरा एवं कार्य प्रणाली
• टेलीविजन कैमरा : इएनजी, ईएफपी, स्टूडियो एवं अन्य कैमरे
• कैमरा : व्यू फाइंडर, लेंस, सीसीडी, सीसीयू
• प्रमुख कैमरा सेटिंग्स- व्हाइट बैलेंस, फोकस एवं फिल्टर
• विभिन्न कैमरा शॉट, फ्रेम, कंपोजीशन, एंगल एवं मूवमेंट
सहायक प्रोडक्शन तकनीक-
• ट्राईपॉड, डाली, ट्रॉली एवं अन्य सहायक सामग्री
• माइक्रोफोन : प्रकार एवं चयन
• फ्लोर प्लानिंग
• टॉक बैक प्रणाली
• ओबी वैन प्रसारण
लाइटिंग-
• लाइटिंग : उपकरण, नियंत्रण एवं तकनीक
• लाइटिंग के प्रकार एवं उपयोग
• लाइटिंग : विशेष प्रभाव
• क्रोमा लाइटिंग
• आउटडोर लाइटिंग
ऑडियो-वीडियो संपादन-
• संपादन : अवधारणा, आवश्यकता एवं महत्व
• संपादन के विभिन्न प्रकार
• संपादन उपकरण : वीटीआर, ऑडियो-वीडियो मिक्सर
• संपादन सॉफ्टवेयर : फोटोशॉप, एफसीपी, प्रीमियर प्रो, साउण्ड फोर्ज, पॉवर गोल्ड
• स्पेशल इफेक्ट्स : टूडी, थ्री डी, ट्राँजिशन, साउण्ड ट्राँजिशन
• वीडियो फॉरमेट : पाल, एनटीएससी, एसईसीएएम
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (तृतीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 3
वेब प्रोडक्शन
वेब प्रणाली-
• कम्प्यूटर नेटवर्क एवं इंटरनेट
• इंटरनेट की शब्दावली
• इंटरनेट प्रोटोकाल
• कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम
• वेबसाईट अर्किटेकचर
डिजिटल डाटा प्रारूप एवं संग्रह-
• विभिन्न फाइल फॉरमेट एवं कनवर्टर
• इमेज फॉरमेट- JPEG, PNG, GIF, TIFF, BMP
• वीडियो फॉरमेट- AVI, DAT, MPEG, DV, 3GP.
• ऑडियो फॉरमेट- WAV, MP3, MPEG, AIFF, AMR
• डिजिटल डाटा संग्रह तकनीक – NAS, DATA Center, Work Station, Server, Surveillance, Video Wall इत्यादी
वेब संपादन तकनीक-
• वेब संपादन : आधारभूत तत्व
• वेब : समाचार एवं अन्य सामग्री
• उत्पादन एवं प्रस्तुतीकरण
• वेबसाईट संपादन एवं निर्माण सॉफ्टवेयर : HTML Editor, CSS, FTP File Manager, Dream Viewer इत्यादी
वेबकास्टिंग-
• ई-मीडिया : प्रमुख सूचना तंत्र
• सर्च इंजन : प्रयोग एवं महत्व
• विभिन्न सर्च इंजन की कार्य प्रणाली
• नेट सर्फिंग : ई-मैसेज, ऑडियो-वीडियो चैटिंग व कान्फ्रेसिंग .
• अपलोडिंग-डाउनलोडिंग तकनीक एवं वेब सूचना प्रवाह हेतु विभिन्न माध्यम
वेब प्रोडक्शन के संरचनात्मक पहलू-
• डिजिटल सूचना भंडार
• वेब प्रोडक्शन : प्रक्रिया एवं सावधानियां
• ऑनलाइन विज्ञापन :इंटरनेट मार्केटिंग,ई-कॉमर्स,ई-प्रोक्योरमेंट,ई-लाईब्रेरी इत्यादी
• वेब प्रोडक्शन : प्रबंधन एवं सीमाएं
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (तृतीय सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 4
जनसंचार शोध
शोध का स्वरूप-
• शोध : अर्थ एवं परिभाषा
• शोध के उद्देश्य
• शोध के प्रकार
• वैज्ञानिक शोध एवं वैज्ञानिक शोध के चरण
• वैज्ञानिक अनुसंधान की विशेषताएं
मीडिया शोध-
• मीडिया शोध का अर्थ
• मीडिया शोध का महत्व
• मीडिया शोध की प्रकृति
• मीडिया शोध का अध्ययन क्षेत्र
• सामाजिक एवं मीडिया शोध में अंतर
मीडिया शोध प्रविधि-
• जनगणना
• वैयक्तिक
• सांख्यिकी
• प्रयोगात्मक
• अंतर्वस्तु विश्लेषण
मीडिया शोध : तकनीक एवं उपकरण-
• निदर्शन
• सर्वेक्षण
• प्रश्नावली
• अनुसूची
• साक्षात्कार
मीडिया शोध के आधार-
• मीडिया शोध की समस्या
• उपकल्पना
• शोध अभिकल्प
• पैनल अध्ययन
• एक्जिट पोल
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (चतुर्थ सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 1
समकालीन वैश्विक मीडिया
कम्प्यूटर और इण्टरनेट प्रणाली-
• संचार माध्यम के रूप में कम्प्यूटर
• वैश्विक प्रसारण में कम्प्यूटर की भूमिका
विश्व सूचना संचार व्यवस्था-
• अंतरराष्ट्रीय सूचना संचार व्यवस्था
• ई-संचार के द्वन्द्व
• न्यूको
• मैकब्राइड कमीशन
• भारत में ई-सूचना प्रसार
मीडिया स्वामित्व
• मीडिया का स्वामित्व एवं स्वरूप
• चैन स्वामित्व
• क्रॉस मीडिया स्वामित्व
• कॉगलोमरेट स्वामित्व
• वटिकल इंटिग्रेसन
मीडिया स्वामित्व : समकालीन परिदृश्य
• मीडिया स्वामित्व एवं मीडिया स्वतंत्रता
• मीडिया स्वामित्व एवं वैश्विक परिदृश्य
• मीडिया स्वामित्व और भारतीय मीडिया परिदृश्य
• मीडिया स्वामित्व संबंधी नीतियां
वैश्विक मीडिया के केंद्र बिंदु-
• वैश्विक मीडिया की भूमिका
• विकास एवं मानवीय संकल्पना
• राष्ट्रीय विकास संबंधी प्रसारण
• अंतरराष्ट्रीय सामंजस्य और मीडिया
• विश्व बाजार और मीडिया की भूमिका
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (चतुर्थ सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 2
भाषा, अनुवाद एवं मीडिया : स्वरूप एवं अंतर्संबंध
भाषा : प्रकृति एवं परिप्रेक्ष्य
• भाषा : प्रकृति, अवधारणा एवं स्वरूप
• संचार, समाज और भाषा
• वैश्वीकरण और भाषा
• भाषा का अस्तित्व एवं अंर्तद्वंद्व
समाज, जनमाध्यम और भाषा
• भाषा : सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहलू
• जनमाध्यम : भाषा एवं स्वरूप
• मीडिया की भाषा और व्याकरण
• मीडिया की भाषा और प्रयुक्तियां
• जनमाध्यम और समकालीन भाषा : व्यवहार एवं चुनौतियां
अनुवाद सैद्धांतिकी
• अनुवाद : अवधारणा एवं स्वरूप
• अनुवाद की आवश्यकता एवं प्रक्रिया
• अनुवाद और भाषा के अंतर्संबंध
• अनुवाद की आधुनिक तकनीक
• अनुवाद समीक्षा एवं मूल्यांकन
जनमाध्यम : अनुवाद एवं प्रयोग
• जनमाध्यमों में अनुवाद अनुप्रयोग
• मीडिया में अनुवाद प्रक्रिया एवं अनुवादक
• अनुवाद संपादन तकनीक
• डबिंग एवं सबटाइटलिंग
• जनमाध्यमों में अनुवाद की समस्याएं
जनमाध्यमों की भाषा और अनुवाद
• मुद्रित माध्यम की भाषा और अनुवाद
• सिनेमा की भाषा और अनुवाद
• रेडियो की भाषा और अनुवाद
• टेलीविजन की भाषा और अनुवाद
• न्यू मीडिया की भाषा और अनुवाद
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (चतुर्थ सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 3
• ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन एवं वेब प्रोडक्शन (प्रायोगिक)
इस प्रश्नपत्र के अंतर्गत दो प्रोडक्शन निर्माण करना है।
• ऑडियो-वीडियो प्रोडक्शन में एक वैकल्पिक प्रोडक्शन का निर्माण करना होगा।
• वेब प्रोडक्शन के अंतर्गत वेब डिजाइन, ब्लॉग, पोर्टल आदि में से एक वैकल्पिक प्रोडक्शन का निर्माण करना होगा।
• उपरोक्त दोनों प्रोडक्शन के साथ संबंधित विषय का लिखित विवरण, कार्य प्रविधि एवं रूपरेखा प्रस्तुत करनी होगी
एम.एससी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (चतुर्थ सेमेस्टर) प्रश्नपत्र 4
लघुशोध परियोजना-कार्य एवं मौखिकी
• इस प्रश्नपत्र के अंतर्गत मीडिया से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर केंद्र द्वारा निर्धारित निर्देशक के मार्गदर्शन में शोध कार्य विभिन्न शोध प्रविधियों के अनुप्रयोग के आधार पर लेखन-कार्य प्रस्तुत करना होगा।