Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

हिन्दी पत्रिकाएँ

$
0
0




प्रस्तुति--विजय आनंद त्यागी, उपेन्द्र कश्यप


हिन्दी पत्रिकाएँसामाजिकव्‍यवस्‍था के लिए चतुर्थ स्‍तम्‍भ का कार्य करती हैं और अपनी बात को मनवाने के लिए एवं अपने पक्ष में साफ-सुथरा वातावरण तैयार करने में सदैव अमोघ अस्‍त्र का कार्य करती है। हिन्दीके विविध आन्‍दोलन और साहित्‍यिक प्रवृत्तियाँ एवं अन्‍य सामाजिकगतिविधियों को सक्रिय करने में हिन्दीपत्रिकाओं की अग्रणी भूमिका रही है।

इतिहास

हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई और इसका श्रेय राजा राममोहन रायको दिया जाता है। राजा राममोहन रायने ही सबसे पहले प्रेस को सामाजिक उद्देश्य से जोड़ा। भारतीयों के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, आर्थिक हितों का समर्थन किया। समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों पर प्रहार किये और अपने पत्रों के जरिए जनता में जागरूकता पैदा की। राय ने कई पत्र शुरू किये। जिसमें अहम हैं-साल 1816 में प्रकाशित ‘बंगाल गजट’। बंगाल गजट भारतीय भाषा का पहला समाचार पत्र है। इस समाचार पत्र के संपादक गंगाधर भट्टाचार्य थे। इसके अलावा राजा राममोहन रायने मिरातुल, संवाद कौमुदी, बंगाल हैराल्ड पत्र भी निकाले और लोगों में चेतना फैलाई। 30 मई 1826 को कलकत्तासे पंडित जुगल किशोर शुक्ल के संपादन में निकलने वाले ‘उदंत्त मार्तण्ड’ को हिंदी का पहला समाचार पत्र माना जाता है।[1]
इस समय इन गतिविधियों का चूँकि कलकत्ता केन्‍द्र था इसलिए यहाँ पर सबसे महत्‍वपूर्ण पत्र-पत्रिकाएँ - उद्‌दंड मार्तंड, बंगदूत, प्रजामित्र मार्तंड तथा समाचार सुधा वर्षण आदि का प्रकाशन हुआ। प्रारम्‍भ के पाँचों साप्‍ताहिक पत्र थे एवं सुधा वर्षण दैनिक पत्र था। इनका प्रकाशन दो-तीन भाषाओं के माध्‍यम से होता था। ‘सुधाकर'और ‘बनारस अखबार'साप्‍ताहिक पत्र थे जो काशी से प्रकाशित होते थे। ‘प्रजाहितैषी'एवं बुद्धि प्रकाश का प्रकाशन आगरा से होता था। ‘तत्‍वबोधिनी'पत्रिका साप्‍ताहिक थी और इसका प्रकाशन बरेली से होता था। ‘मालवा'साप्‍ताहिक मालवा से एवं ‘वृतान्‍त'जम्‍मू से तथा ‘ज्ञान प्रदायिनी पत्रिका'लाहौर से प्रकाशित होते थे। दोनों मासिक पत्र थे। इन पत्र-पत्रिकाओं का प्रमुख उद्‌देश्‍य एवं सन्‍देश जनता में सुधार व जागरण की पवित्र भावनाओं को उत्‍पन्‍न कर अन्‍याय एवं अत्‍याचार का प्रतिरोध/विरोध करना था। हालाँकि इनमें प्रयुक्‍त भाषा (हिन्‍दी) बहुत ही साधारण किस्‍म की (टूटी-फूटी हिन्‍दी) हुआ करती थी। सन्‌ 1868 ई. में भारतेंदु हरिश्चंद्रने साहित्‍यिक पत्रिकाकवि वचन सुधा का प्रवर्तन किया। और यहीं से हिन्दी पत्रिकाओं के प्रकाशन में तीव्रता आई।[2]
आलोचना, हिंदी, वसुधा, अक्षर पर्व, वागर्थ, आकल्प, साहित्य वैभव, परिवेश, कथा, संचेतना, संप्रेषण, कालदीर्घा, दायित्वबोध, अभिनव कदम, हंस, बयाआदि वे पत्रिकाएँ हैं, जो हिंदी भाषा की समृद्धि का प्रतीक हैं।[3]
यहाँ प्रस्तुत है वर्तमान में भारतऔर विदेशों से प्रकाशित होने वाली महत्वपूर्ण पत्रिकाओं की सूची :

ऑनलाइन साहित्यिक पत्रिकाएं

{{rquote|right|हिंदी की साहित्यिक पत्रिकाएँ हिंदी साहित्यकी विभिन्न विधाओं के विकास और संवर्द्धन में उल्लेखनीय भूमिका निभाती रहीं हैं। कविता, कहानी, उपन्यास, निबंध, नाटक, आलोचना, यात्रावृत्तांत, जीवनी, आत्मकथातथा शोधसे संबंधित आलेखों का नियमित तौर पर प्रकाशन इनका मूल उद्देश्य है। आधुनिक हिन्दी में जितने महत्वपूर्ण आंदोलन छिड़े, पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से छिड़े। न जाने कितने महत्वपूणर्ण साहित्यकार पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से प्रतिष्ठित हुए। न जाने कितनी श्रेष्ठ रचनाएँ पाठकों के सामने पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से आईं। भारतेंदु युग के साहित्यकारों की केन्द्रीय पत्रिकाएँ थीं – ‘हरिश्चन्द्र मैगजीन’, ‘ब्राह्मण’ या ‘हिंदोस्तान’। द्विवेदी युग और स्वयं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी‘सरस्वती’ उन दिनों की सर्वाधिक प्रतिनिधि पत्रिका थी। मैथिलीशरण गुप्त‘सरस्वती’ की ही देन हैं। छायावादी कवियों के साथ ‘मतवाला’, ‘इंदु’, ‘रूपाभ’, ‘श्री शारदा’ जैसी पत्रिकाओं के नाम जुड़े हैं। माखनलाल चतुर्वेदीका साहित्य तो ‘कर्मवीर’ को जाने बिना जानी ही नहीं जा सकता। हिन्दी का प्रगतिशील साहित्य ‘हंस’ के पंखों पर चढ़कर नहीं आया। नई कविता की जन्मकुंडली ‘नए पत्ते’, ‘नई कविता’ जैसी पत्रिकाओं ने तैयार की।|"वेब पत्रिका सृजनगाथामें डॉ. हरिसिंह गौर"
पत्रिका का नामसंपादकीय संपर्कवेब संपर्कई-मेल संपर्क
बयासी-56/यूजीएफ-4, शालीमार गार्डन एक्‍सटेंशन-2,गाजियाबाद-201005website
अर्गला210, झेलम हॉस्टल, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय, नई दिल्ली-110067website
अहा जिंदगी6, द्वारिका सदन, प्रेस कॉम्‍प्‍लेक्‍स, एम0पी0 नगर, भोपाल-462011website
ओशो टाइम्सओशो इंटरनैशनल, 304, पार्क एवन्यू साउथ, स्वीट 608, न्यूयॉर्क, ऐन वाई 100010,websiteosho-int@osho.com
कथाक्रम'स्‍वप्निका', डी-107, महानगर विस्‍तार, लखनऊ-226006,websitekathakrama@gmail.com
कथाबिम्‍बए-10 बसेरा, ऑफ दिन-क्वारी रोड, देवनार,मुंबई - 400088website
कादम्बिनी18-20, कस्‍तूरबा गांधी मार्ग, नई दिल्‍ली-110001website
तद्भव18/271, इंदिरा नगर, लखनऊ-226016website
नवनीतभारतीय विद्या भवन, 20, म0 मुंशी रोड, मुम्बई-400007,websitenavneet.hindi@gmail.com
प्रभात पुंज403, कृष्णा आंगन, आर.एन.पी. पार्क, भाईंदर (पूर्व) मुंबई-401105website
पाखीबी-107, सेक्टर-63, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर-201303, उ.प्र.,websitepakhi@pakhi.in
रंगवार्ताप्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन, चैशायर होम रोड, बरियाटु,रांची—834003, झारखंड,websiterangvarta@gmail.com
लमहीविजय राय, 3/343, विवेक खण्‍ड, गोमती नगर, लखनऊ-226010 उ.प्र.,
vijairai.lamahi@gmail.com
वागर्थभारतीय भाषा परिषद, 36 ए, शेक्‍सपियर सरणी, कोलकाता-700017website
हंस पत्रिका2/36, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली-110002,websiteinfo@hansmonthly.in

ऑफलाइन साहित्यिक पत्रिकाएं

पत्रिका का नामसंपादकीय संपर्कवेब संपर्कई-मेल संपर्क
बयाअंतिका प्रकाशन, सी-56/यूजीएफ-4, शालीमार गार्डन एक्‍सटेंशन-2, गाजियाबाद-201005website
आजकलप्रकाशन विभाग, सीजीओ कॉम्‍लेक्‍स, लोधी रोड, नई दिल्‍ली-110003

कथादेशसहयात्रा प्रकाशन प्रा. लि., सी-52, जेड-3, दिलशाद गार्डेन, दिल्‍ली-110095



कला-प्रयोजनसंपादक : हेमंत शेष, 40/158, मानसरोवर, जयपुर-३०२०२०प्रकाशक :पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर[1]hemantshesh@rediffmail.com
कहानीकारके. 30/37, अरविंद कुटीर, निकट भैरवनाथ, वाराणसी-221001, उत्तर प्रदेश

कुरुक्षेत्र (पत्रिका)कृषि एवं ग्रामीण रोजगार मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्‍ली-110001

नया ज्ञानोदयभारतीय ज्ञानपीठ, 18, इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, लोदी रोड, पोस्‍ट बॉक्‍स-3113, नई दिल्‍ली-110003
jananpith@satyam.net.in
पहल101, रामनगर, आधारताल, जबलपुर-4 (मoप्रo)

परिकल्पना समयएस एस -107, परिकल्पना, सेक्टर-N-1, संगम होटल के पीछे,लखनऊ-226024(उ.प्र.)
parikalpana.samay@gmail.com
प्रारम्‍भ शैक्षिक संवादबी-1/84, सेक्‍टर-बी, अलीगंज, लखनऊ-226024

भाषा (पत्रिका)केन्‍द्रीय हिन्‍दी निदेशालय, पश्चिमी खण्‍ड-7, रामकृष्‍ण पुरम,नई दिल्‍ली

मधुमतीराजस्‍थान साहित्‍य अकादमी, सेक्‍टर-4, हिरण मगरी, उदयपुर-313002,
sahityaacademy@yahoo.in
राष्‍ट्रधर्मसंस्‍कृति भवन, राजेन्‍द्र नगर, लखनऊ-226004

वर्तमान साहित्‍ययतेन्‍द्र सागर, प्रथम तल, 1-2, मुकुंद नगर, हापुड़ रोड, गाजियाबाद-201001

समकालीन भारतीय साहित्‍यसचिव, साहित्‍य अकादेमी, रवीन्‍द्र भवन, 35, फिरोजशाह मार्ग, नई दिल्‍ली-110001

समकालीन सरोकारविनीत प्‍लाज़ा, फ्लैट नं0 01, विनीत खण्‍ड-6, गोमती नगर, लखनऊ-226010,

समाज कल्‍याणडॉ. दुर्गाबाई देशमुख समाज कल्याण भवन, बी-12, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली-110603

बहुवचनसंपादक: अशोक मिश्र, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा

संस्‍कृतिकेन्‍द्रीय सचिवालय ग्रंथागार, द्वितीय तल, शास्‍त्री भवन, डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद मार्ग, नई दिल्‍ली-110001,
editorsanskriti@gmail.com
साहित्‍य अम़ृत4/19, आसफ अली रोड, नई दिल्‍ली-110002,
sahityaamrit@gmail.com
साहित्‍य भारतीउत्‍तर प्रदेश हिन्‍दी संस्‍थान, 6 महात्‍मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001

शैक्षिक पलाशराज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, बी-विंग, पुस्‍तक भवन, अरेरा हिल्‍स,भोपाल-462011

राजभाषा संवादडॉ॰ जगदीश व्योम, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, प्रतिभूति कागज कारखाना, होशंगाबाद (म.प्र.) 461005

साक्षात्कारप्रधान संपादक- देवेन्द्र दीपक, साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, संस्कृति भवन, बाण गंगा, भोपाल-3 (म.प्र.)

पंजाब सौरभनिदेशक भाषा विभाग पंजाब, भाषा भवन, पटियाला

खनन भारतीवेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, कोल स्टेट, सिविल लाइन्स,नागपुर-440001

प्रभात पुंज403, कृष्णा आंगन, आर.एन.पी. पार्क, भाईंदर (पूर्व) मुबंई-401105 (महाराष्ट्र)www.prabhatpunj.comeditor.prabhatpunj@gmail.com
माया इन्डिया6/395 'माया हाउस', मालवीय नगर,जयपुर-302017 (राज०)
mayaindia2005@hotmail.com
हरिगंधाहरियाणा साहित्य अकादमी, कोठी नं० 169, सेक्टर-12, पंचकूला (हरियाणा)-134112

सम्यक्संपादक: मदनमोहन उपेन्द्र, ए-10, शान्ति नगर (संजय नगर),मथुरा- 281001(उ॰प्र॰)

हाइकु दर्पण (हाइकु कविता की पत्रिका)संपादक: डा० जगदीश व्योम, बी-12 ए / 58-ए, धवलगिरि, सेक्टर-34, नोएडा-201301

मेकलसुता(दोहा विधा की पत्रिका)संपादक- कृष्णस्वरूप शर्मा 'मैथिलेन्द्र', गीतांजलि भवन, म॰आ॰व॰ 08आवासीय मण्डल उपनिवेशिका, नर्मदापुरम् (होशंगाबाद) म॰प्र॰ 461001

सरल चेतनासंपादक-हेमन्त रिछारिया, कोठी बाजार, होशंगाबाद(म॰प्र॰)

शैल सूत्र(गंगा-जमुनी साहित्य की त्रैमासिकी)प्रधान संपादक: आशा शैली, कार रोड, बिन्दुखत्ता, पो० लाल कुआँ, नैनीताल, उत्तराखण्ड -262402asha.shaili@gmail.com

भारतीय मनीषासंपादक- डॉ॰ रमाकान्त श्रीवास्तव, एल॰ 6 \ 96, अलीगंज,लखनऊ (उ॰प्र॰)-226024

सरस्वती सुमनसंपादक-सुरेन्द्र सिंह चौहान "काका", मानसरोवर, छिब्बरमार्ग,देहरादून-248001 उत्तरांचल

व्यंग्य यात्रा(सार्थक व्यंग्य की त्रैमासिकी)संपादक: प्रेम जनमेजय,73- साक्षर अपार्टमेंट्स, ए-3, पश्चिम विहार,नई दिल्ली-110063
vyangya@yahoo.com

ऑनलाइन वेब पत्रिकाएं


महिलाओं पर केन्द्रित हिन्दी पत्रिका वनिता के फरवरी 2009 के अंक का मुखपृष्ट
पत्रिका का नामप्रकारअवधिसंपादकप्रकाशकवेब संपर्क
अखंड ज्योतिमासिकवैज्ञानिक दर्शनडॉ प्रणव पाण्ड्याअखंड ज्योति संस्थान मथुरावेबसाईट
अनंत अविराममासिकओम प्रकाश दीपजय कंप्यूटरविदिशासे प्रकाशित[4]वेबसाईट
अनुभूति[5]साप्ताहिक (ऑनलाइन)साहित्यिक पत्रिकापूर्णिमा वर्मन
website
भारत दर्शनऑनलाइनसाहित्यिक पत्रिका
भारत दर्शन, न्यूजीलैंडwebsite
भारत संदेशमासिकराजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन इत्यादि।आई सिंहसंयुक्त राज्य अमेरिकावेबसाईट
गीत-पहलऑनलाइनसाहित्यिक पत्रिकाअवनीश सिंह चौहान
website
हिन्दी कुंजदैनिक ऑनलाइनसाहित्यिक पत्रिकाआशुतोष दूबेहिंदीकुंज.कॉमवेबसाईट
हिंदीनेस्ट डॉट कॉमसाप्ताहिक ऑनलाइनसाहित्यिक पत्रिकामनीषा कुलश्रेष्ठहिंदीनेस्ट. कॉमवेबसाईट
हिंदुस्तान बोल रहा हैमासिकराजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन इत्यादि।जय पाल सिंह चौधरीदेहरादूनwebsite
इंडिया टुडेसाप्ताहिकसमाचार पत्रिका
दि इंडिया टुडे ग्रुपवेबसाईट
जनोक्तिसाप्ताहिकऑन लाइन हिन्दी पत्रिकाजयराम विप्लव
वेबसाईट
पूर्वाभाससाप्ताहिक ऑनलाइनसाप्ताहिक पत्रिकाअवनीश सिंह चौहान
वेबसाईट
प्रवक्तादैनिक ऑनलाइनसामाजिक-राजनीतिक पत्रिकासंजीव कुमार सिन्हाप्रवक्ता.कॉमवेबसाईट
परिकल्पना ब्लॉगोत्सवदैनिक ऑनलाइनराजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, मनोरंजन इत्यादि।रवीन्द्र प्रभातऑनलाइन भारतवेबसाईट
सीमापुरी टाइम्स[6]मासिक (ऑनलाइन)सामाजिक और राजनीतिकराम प्रकाश वर्मा
वेबसाईट
सृजनगाथामासिक ऑनलाइनसाहित्यिकजय प्रकाश मानस
वेबसाईट
स्वर्गविभाऑनलाइनसाहित्यिक पत्रिकाडॉ श्रीमती तारा सिंहस्वर्गविभा टीम, नवी मुंबई,वेबसाईट
वटवृक्षत्रैमासिकसाहित्यिक पत्रिकारवीन्द्र प्रभातअलीगंज, लखनऊवेबसाईट
विचार मीमांसादैनिक ऑनलाइनसामाजिक-राजनीतिक पत्रिकाकनिष्क कश्यप
वेबसाईट
युग मानसदैनिक ऑनलाइनसाप्ताहिक प्रिंटसाहित्यडॉ सी जयशंकर बाबू

ऑनलाइन/ऑफलाइन विज्ञान पत्रिकाएं

पत्रिका का नामसमपादकीय पतावेब पताई मेल पता
आई.सी.एम.आर.इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, पी.ओ. बॉक्‍स नं. 4911, अंसारी नगर, नई दिल्‍ली-110029,website[मृत कड़ियाँ]headquarters@icmr.org.in
आविष्कार (पत्रिका)नेशनल रिसर्च डेवलेपमेंट कार्पोरेशन, 20-22, जमरूदपुर सामुदायिक केन्‍द्र, कैलाश कॉलोनी एक्‍सटेंशन, नई दिल्‍ली-48website[मृत कड़ियाँ]
इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिएस्‍कोप कैम्‍पस, एन.एच.-12, होशंगाबाद रोड, भोपाल, म.प्र.,websiteelectroniki@electroniki.com
जल चेतनाराष्‍ट्रीय जल विज्ञान संस्‍थान, जल विज्ञान भवन, रूड़की-247667,websiterama@nih.ernet.in
ड्रीम 2047विज्ञान प्रसार, सी-24, कुतुब इंस्‍टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्‍ली-दिल्‍ली-110016,websiteinfo@vigyanprasar.gov.in
दुधवा लाइव77, कैनाल रोड, शिव कालोनी, लखीमपुर खीरी- 262701, उ.प्र.,websiteeditor.dudhwalive@gmail.com
पर्यावरण डाइजेस्‍टडॉ. खुशाल सिंह पुरोहित, 19 पत्रकार कॉलोनी, रतलाम, मप्र 457001,
kspurohit@rediffmail.com
पैदावारइमेज मीडिया ग्रुप, 518, हिंद नगर चौराहा, पुरानी चुंगी, कानपुर रोड, लखनऊ-226012
paidawar@gmail.com
विज्ञान कथा (पत्रिका)प्रधान संपादक : डॉ. राजीव रंजन उपाध्‍याय, संपर्क : भारतीय विज्ञान कथा लेखक समिति, परिसर कोठी काकेबाबू, देवकली मार्ग, फैजाबाद, (उ. प्र.)-224001,
rajeevranjan.fzd@gmail.com
विज्ञान प्रगतिसी.एस.आई.आर., डॉ. के.एस. कृष्‍णन मार्ग, नई दिल्‍ली-110012,websitevp@niscair.res.in

ऑनलाइन/ऑफलाइन महिला पत्रिकाएं

पत्रिका का नामसंपादकीय पतावेब पताई मेल संपर्क
बिंदियाके-25, पर्ल्‍स प्लाजा, सेक्टर-18, नोएडा-201301, उत्तर प्रदेशwebsite
मेरी सहेलीसंपादकीय एवं प्रशासकीय संपर्क : पायोनियर बुक कं0 प्रा0 लि0, सी-14, रॉयल इंडस्ट्रियल एस्‍टेट, 5-बी, नयागांव क्रॉस रोड, वड़ाला, मुम्बई-400031 (महाराष्ट्र)।website
मनोरमा (पत्रिका)मित्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, मुट्ठीगंज, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

गृहलक्ष्‍मीके-45, जंगपुरा एक्‍सटेंशन, नई दिल्‍ली-110014

महकता आंचलजे-17, जंगपुरा एक्‍सटेंशन, नई दिल्‍ली-110014

वुमेन ऑन टॉपदिशा भारती मीडिया प्रा.लि., ए-96, सेक्‍टर-65, 1 नोएडा-20130 उत्तर प्रदेशwebsiteinfo@dishabharti.com
सखीजागरण प्रकाशन लि., 2, सर्वोदय नगर, कानपुर-208005, उत्तर प्रदेशwebsitejagrancorp@jagran.com
सुषमा पत्रिका13/14, आसफ अली रोड,नई दिल्‍ली-110002

वनितामलयाला मनोरमा, पोस्ट बॉक्स नं 26, कोट्टयम-686 001,केरल, भारतwebsitecustomersupport@mm.co.in

ऑनलाइन/ऑफलाइन फिल्‍मी पत्रिकाएं

हिंदीमें करीब 75 फिल्मी पत्रिकाएं प्रकाशित हो रही हैं। छोटी-बड़ी सब मिलाकर कम से कम तीन दर्जन फिल्मी पत्रिकाएं तो अकेले दिल्लीसे प्रकाशित होती हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से प्रकाशित होने वाली फिल्मी पत्रिकाओं के नाम इस प्रकार हैं-
चित्र भारतीमासिक (कलकत्ता, 1955 से प्रकाशित), सिने चित्रासाप्ताहिक (कलकत्ता, 1955 से प्रकाशित), सिने वाणीसा. (बंबई, 1956 से प्रकाशित), कला संसारसा. (कलकत्ता 1957 से प्रकाशित), सिने सितारामा. (कलकत्ता, 1957 से प्रकाशित), रजत पटपाक्षिक (महू छावनी, 1957 से प्रकाशित), रसभरीमा. (दिल्लीसे प्रकाशित), फिल्मिस्तानमा. (फिरोजपुर, 1958 से प्रकाशित), फिल्म किरणमा. (जबलपुर, 1959 से प्रकाशित), चित्र छायामा. (दिल्ली, 1959 से प्रकाशित), इंदुमतीमा. (दिल्ली, 1959 से प्रकाशित), सिने एक्सप्रेससा. (इंदौर, 1959 से प्रकाशित), चित्रावलीसा. (बंबई, 1959 से प्रकाशित), प्रीतमा. (जोधपुर, 1959 से प्रकाशित), नीलममा. (दिल्ली, 1960 से प्रकाशित), मधुबालामा. (दिल्ली, 1960 से प्रकाशित), मनोरंजनमा. (दिल्ली, 1962 से प्रकाशित), रस नटराजसा. (बंबई, 1963 से प्रकाशित), कजरामा. (कानपुर, 1964), फिल्म अप्सरामा. (दिल्ली, 1964), बबीतामा. (दिल्ली, 1967), सिने पोस्टमा. (दिल्ली, 1968), फिल्म रेखामा. (दिल्ली, 1968), फिल्‍मी कलियांमा. (दिल्ली, 1968), फिल्मांकनसा. (बंबई, 1969), सिने हलचलपा. (अजमेर, 1969 से प्रकाशित), अभिनेत्रीपा. (लुधियाना, 1970 से प्रकाशित), फिल्म शृंगारमा. (दिल्ली, 1970 से प्रकाशित), फिल्मी परियांमा. (लखनऊ, 1970 से प्रकाशित), फिल्म संसारमा. (मेरठ, 1970 से प्रकाशित), फिल्मी कमलमा. (मेरठ, 1970 से प्रकाशित), फिल्म अभिनेत्रीमा. (मेरठ, 1970 से प्रकाशित), पूनम की रातसा. (जबलपुर, 1970 से प्रकाशित), चित्र किरणसा. (बंबई, 1970 से प्रकाशित), सिने हलचल मासिक (दिल्ली, 1971 से प्रकाशित)।
इसके अलावा बंबईसे प्रकाशित उर्वशी (पत्रिका), कलकत्तासे प्रकाशित स्क्रीनहैं। पाक्षिक केवल एक ही निकलती है, माधुरी। मासिक पत्रिकाओं में फिल्‍मी दुनिया, सुषमा पत्रिका, पालकी, फिल्‍मी कलियां, रंग भूमितथा चित्रलेखा (पत्रिका), राजधानी से प्रकाशित होती हैं और रजनी गंधाबंबईमें। इन फिल्मी पत्रिकाओं के अतिरिक्त मेनका, युग छाया, नव चित्र पट, राधिका, फिल्मांजलि, छायाकार, प्रियाभी नियमपूर्वक प्रकाशित हो रही हैं। माधुरीको छोड़ शेष सभी फिल्मी पत्रिकाएं कथा-साहित्य प्रकाशित करती हैं। पालकीऔर आसपासमें अच्छी फिल्मी सामग्री के अतिरिक्त अन्य कई विषयों पर भी सामग्री दी जाती है।[7]
कुछ फिल्मी पत्रिकाओं की जानकारी विस्तार से :
पत्रिका का नामसंपादकीय संपर्कवेब संपर्कई मेल संपर्क
चित्रलेखा (पत्रिका)संपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : 94, बनारसीदास एस्‍टेट, तिमारपुर (निकट माल रोड), दिल्‍ली-110004

फिल्‍मी कलियांसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : 4675/21, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्‍ली-110002website
फिल्‍मी दुनियासंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : 16, दरियागंज,नई दिल्‍ली-110002

ऑनलाइन/ऑफलाइन बाल पत्रिकाएं

पत्रिका का नामसमपादकीय संपर्कवेब संपर्कई मेल संपर्क
अभिनव बालमनसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : 17/239, ज़ेड, 13/59, पंचनगरी, अलीगढ़-202001, उ.प्र.,वेबसाईटabhinavbalmann@gmail.com
चकमकसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : ई-10, शंकर नगर, बीडीए कॉलोनी, शिवाजी नगर, भोपाल-462016वेबसाईटchakmak@eklavya.in
चन्दामामा (बाल पत्रिका)संपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : ऑफिस बी-3, लुनिक इंडस्‍ट्रीज, क्रास रोड ‘बी’, एम.आई.दी.सी., अँधेरी (ईस्ट), मुंबई-400093 (महाराष्ट्र)।वेबसाईटchandamama@chandamama.com
चंपक (बाल पत्रिका)दिल्‍ली प्रेस भवन, ई-3, झंडेवाला एस्‍टेट, रानी झाँसी मार्ग, नई दिल्‍ली-110055,वेबसाईट[मृत कड़ियाँ]article.hindi@delhipress.in
देवपुत्रसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : 40, संवाद नगर, इंदौर-452001 (मध्‍य प्रदेश),websitedevputraindore@gmail.com
नंदनसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : हिंदुस्‍तान टाइम्‍स हाउस, 18-20, कस्‍तूरबा गाँधी मार्ग, नई दिल्‍ली-10001,वेबसाईटnandan@livehindustan.com
नन्हे सम्राट


पराग (पत्रिका)


लोटपोट


मधु मुस्कान


गुड़िया


नव मधुवन


दोस्त और दोस्ती


सुमन सौरभ


बाल भारती


समय झरोखा


शिशु सौरभ


किशोर लेखनी


बाल हंस


बाल दर्शन


बाल भास्‍कर6, द्वारिका सदन, प्रेस कॉम्‍पलेक्‍स, एम0पी0 नगर, भोपाल-11वेबसाईट
बालवाणीसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : उत्‍तर प्रदेश हिन्‍दी संस्‍थान, 6 महात्‍मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001वेबसाईट
सुमन सौरभसंपादकीय सह प्रशासकीय संपर्क : दिल्‍ली प्रेस भवन, ई-3, झंडेवाला एस्‍टेट, रानी झाँसी मार्ग, नई दिल्‍ली-110055,वेबसाईटarticle.hindi@delhipress.in

ऑनलाइन वेब पोर्टल

मलयालम पत्रिका, ‘वनिता’ 26.53 लाख पाठकों के साथ देश की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पत्रिका हो गई है। हिंदी मासिक पत्रिका, ‘प्रतियोगिता दर्पण’ ने अपनी रीडरशिप में बढ़ोतरी की है। इसकी पाठक संख्या बढ़कर 20.27 लाख हो गई है। और इसने दूसरा स्थान बनाने में सफलता हासिल की है। इसी के साथ, तीसरे स्थान पर रही हिंदी पत्रिका, ‘सरस सलिल’ की पाठक संख्या में भी इजाफा हुआ है। इसकी पाठक संख्या अब 19.45 लाख हो गई है। चौथे स्थान पर, अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका, ‘इंडिया टुडे’ ने अपने कुछ पाठक खोये हैं। इसकी पाठक संख्या 17.57 लाख से घटकर 16.50 लाख रह गई है। पांचवें स्थान पर साप्ताहिक पत्रिका, ‘मलयाला मनोरमा’ 14.13 लाख पाठकों के साथ रही। जबकि, हिंदी साप्ताहिक पत्रिका, ‘इंडिया टुडे’ कुछ पाठकों की कमी के साथ छठे स्थान पर रही। इसकी पाठक संख्या घटकर 11.37 लाख रह गई है। ‘मेरी सहेली’ 11 लाख पाठकों के साथ सांतवें स्थान पर, ‘तमिल कुमदुम’ 10.66 लाख पाठकों के साथ आठवें स्थान पर, हिंदी पत्रिका, ‘गृहशोभा’ 10.61 लाख पाठकों के साथ नौवें स्थान पर और ‘गृह लक्ष्मी’ 10.31 लाख पाठकों के साथ दसवें स्थान पर रही।
—"आईआरएस के 2011 के आंकड़ों के अनुसार"[8]

ऑनलाइन समाचार पोर्टल

{{rquote|right|मुक्तिबोधको जब कोई प्रकाशक छापने को तैयार नहीं था, तब ‘कल्पना’ और ‘वसुधा’ ने उन्हें पहचाना। आधुनिक काव्यशास्त्र का मूर्धन्य ग्रंथ ‘एक साहित्यिक की डायरी’ सबसे पहले ‘वसुधा’ में धारावाहिक रूप से छपा। नई कहानी का आंदोलन ‘नई कहानियाँ’ पत्रिका ने छेड़ा और प्रतिष्ठित किया। ‘सारिका’, ‘साक्षात्कार’, ‘पूर्वग्रह’, ‘दस्तावेज’, ‘पहल’, ‘वसुधा’, जैसी पत्रिकाएँ समकालीन साहित्य को जानने-समझने के लिए अनिवार्य हैं। हिन्दी में यदि पत्र-पत्रिकाएँ न होतीं तो बहुत सारा साहित्य छपने से रह गया होता या वक्त पर नहीं छप पाता।|"वेब पत्रिका सृजनगाथामें डॉ. हरिसिंह गौर"

सामाजिक पत्रिकाएँ

ऑनलाइन स्‍वास्‍थ्‍य पत्रिकाएं

ऑनलाइन वित्‍त पत्रिकाएं

इन्हे भी देखें

संदर्भ

  1. सृजनगाथा में ज़ाहिद खान का आलेख : प्रतिरोध के सामूहिक स्वर, परतंत्र भारत में प्रतिबंधित पत्र-पत्रिकाएँ
  2. [http://www.rachanakar.org/2009/09/blog-post_15.htmlवेब पत्रिका रचनाकार, वीरेन्द्र सिंह यादव का आलेख : हिन्‍दी साहित्‍य के इतिहास में पत्र-पत्रिकाओं की प्रासंगिकता एवं उपादेयता।
  3. वेब दुनिया, हिन्दी में गायत्री शर्मा का आलेख : गौरवशाली भाषा हिंदी
  4. Circulation as Claimed by Publisher for 2005-06
  5. Aanubhuti-A complete classic collection of Hindi Poetry
  6. Seemapuri Times - Hindi News Magazine: Social & Political Magazine
  7. 1976 में वेद प्रकाश वैदिक द्वारा संपादित ग्रंथ हैं हिंदी पत्रकारिता, विविध आयाम में प्रकाशित लेख
  8. समाचार4 मीडिया नें आंकड़ों की जानकारी
  9. http://www.aksharparv.com/index.asp[मृत कड़ियाँ]
  10. http://www.anurodh.net/
  11. http://urvashi.weebly.com/
  12. http://www.kalayan.org/
  13. http://www.abhivyakti-hindi.org/
  14. http://kavitakosh.org/
  15. http://www.gadyakosh.org/gk/
  16. http://www.jankipul.com/
  17. http://www.bhartiyapaksha.com/
  18. http://www.rachanakar.org/
  19. http://www.laghukatha.com/
  20. http://lekhakmanch.com/
  21. http://www.lekhni.net/index2.html
  22. http://www.sahityakunj.net/
  23. http://www.sahityashilpi.com/
  24. http://www.hindikunj.com/
  25. http://www.hindisamay.com/
  26. http://www.parikalpnaa.com/
  27. http://hindi.in.com/
  28. https://news.google.com/news?ned=hi_in
  29. http://www.tehelkahindi.com/
  30. https://www.prabhasakshi.com/
  31. http://www.bbc.co.uk/hindi/
  32. http://www.mediavimarsh.com/[मृत कड़ियाँ]
  33. http://raviwar.com/
  34. http://hindi.webdunia.com/
  35. http://shukrawar.net/
  36. http://khabar.ibnlive.in.com/
  37. http://www.p7news.com/
  38. http://khabar.ndtv.com/
  39. http://aajtak.intoday.in/
  40. http://www.akshyajeevan.com/
  41. http://www.nirogdhampatrika.com/
  42. http://hindi.economictimes.indiatimes.com/
  43. http://www.nafanuksan.com/
  44. http://business.bhaskar.com/
  45. http://www.moltol.in/hindi/
  46. http://moneymantra.net.in/index.php

बाहरी कड़ियाँ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>