मोदी के ख़िलाफ़ महामोर्चा की तैयारी
प्रस्तुति- अखौरी प्रमोद राहुल मानव, राजेश सिन्हा
केंद्र में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ महामोर्चा बनाने के इरादे से समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नई दिल्ली स्थित आवास पर गुरुवार को कुछ गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी नेताओं की बैठक हुई.
मुलायम सिंह के घर पहुंचने वाले नेताओं में जनता दल यूनाइटेड के शरद यादव और नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, जनता दल सेक्यूलर के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के सांसद दुष्यंत चौटाला भी शामिल थे.इस बैठक में तय किया गया है कि समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, जनता दल सेक्यूलर और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ महामोर्चा बनाएंगी.
बैठक के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने कहा कि अभी एकजुट होने का फैसला हुआ है और सब कुछ ठीक रहा तो एकीकरण का फैसला भी हो सकता है.
सरकार को घेरने की तैयारी
सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ इस पहल का स्वागत किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुकऔर ट्विटरपर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)