दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़ित लड़की की अस्थियां मंगलवार को उसके पैतृक जिले बलिया में गंगा में प्रवाहित कर दी गईं. इस मौके पर वहां बहुत से लोग मौजूद थे.
भारतीय उद्योग संगठन एसोचैम के रिपोर्ट के अनुसार इस साल नई नौकरियों में 21 प्रतिशत की कमी आई है. वैसे अकेले आईटी सेक्टर में चालीस फीसदी के करीब नौकरियां मिली.
दिल्ली मे सामूहिक दुष्कर्म की शिकार लड़की की माँ सदमे से बीमार हो गई हैं और आईसीयू में हैं. जबकि उसके पिता और भाई चाहते हैं कि बलात्कारियों को फांसी की सज़ा की सज़ा दी जाए.
दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की संवेदनशीलता को देखते हुए सेना ने देश भर में नए साल से जुड़े सभी समारोह रद्द कर दिए हैं. कई और जगहों पर ये कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं.
सामूहिक बलात्कार की शिकार युवती के अंतिम संस्कार के बाद इंसाफ की मांग को लेकर दिल्ली और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.दिल्ली में छात्रों ने कहा है कि वे नए साल से पहले शाम को फिर जुटेंगे..
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने भारत सरकार को बलात्कार जैसे मामलों पर रोक लगाने और अपराधियों को कड़ी सज़ा मिलने की व्यवस्था पर सलाह दी है. युवती के अंतिम संस्कार के बाद भी जारी हैं प्रदर्शनों का सिलसिला.