Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

आर के लक्ष्मण पर कुछ आलेख

$
0
0




 

प्रस्तुति-- स्वामी शरण,सृष्टि शरण

 

आर के लक्ष्मणआर के सर, आशीर्वाद के लिए शुक्रिया

राजेश कालरा  Tuesday January 27, 2015



http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/theme/NBT/images/spacer.gif
http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/theme/NBT/images/spacer.gif
http://blogs.navbharattimes.indiatimes.com/theme/NBT/images/spacer.gif
ऐसा बहुत कम होता है कि हम कह सकें कि हम उस आदमी को जानतेहैं जो असल में हमारा आदर्श है, एक ऐसी हस्ती जिसकी प्रशंसा करते हुए हमबड़े हुए हों, जिसके जादू ने हमेशा हमें बांधे रखा। कोई ऐसा जिनके पॉकेटकॉर्टून्स की एक लाइन पूरी संपदाकीय के बराबर हो, महज एक कॉमेंट विचारों कोजताने के मामले में 400 शब्दों से ज्यादा लंबे संपादकीय लेख से ज्यादापावरफुल हो। सचमुच आर के लक्ष्मण अपनी तरह के एक महान व्यक्तित्व थे।

जैसा मैंने कहा कि मैं उनके 'You Said It'पॉकेट कार्टून्स के साथ बड़ाहुआ हूं। जैसे ही सुबह अखबार आता था (याद रखिए, वे इंटरनेट से पहले के दिनथे), सबसे प्रमुख खबर चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, सबसे पहले पूरे पेजको खंगालकर देखा जाता था कि इस दुनिया में हो रही चीजों को 'कॉमन-मैन'किसतरह से देख रहा है, और उसके बाद ही बाकी के पेज देखे जाते थे।

उस वक्त मेरी उत्तेजना की कल्पना करिए, जब मैं 1999 में कुछ महीनों केलिए मुंबई शिफ्ट हुआ और मुझे पता चला कि मेरा केबिन मेरे आइकन के केबिन सेलगा हुआ है। वहीं पर मैं उनके बारे में ज्यादा जान-समझ पाया। वह कई बारमेरे रूम में आ जाते और बहुत अच्छे से नमस्कार करते। वह कंप्यूटरों कोथोड़े संशय से देखते थे और इंटरनेट को लेकर विस्मय से भरे हुए थे। हमारीसारी बातचीत घूम-फिरकर इंटरनेट की ओर पहुंच जाती और वह इस पर आश्चर्य जतातेकि किस तरह उनके काम को 'इसमें डालते ही'पूरी दुनिया के लोग तुरंत देखलेते हैं।

उनके काम करने का तरीका भी अनूठा था। वह काम के दौरान इधर-उधर टहलतेरहते, गौर से देखते रहते, कुछ लोगों के साथ बातें करते और कई बार खुद से भीबातें करते। जब वह खुद से बातें करते, तो उनसे थोड़ा दूर ही रहना बेहतरहोता था क्योंकि वह उस वक्त 'ज़ोन'में दाखिल हो रहे होते थे। दोपहर बाद वह'ज़ोन'में दाखिल हो चुके होते थे। वह अखबार लेते, जल्दी-जल्दी पढ़ते औरफिर खुद को बाकी चीजों से काट लेते। उस वक्त उन्हें डिस्टर्ब करने कीहिम्मत नहीं की जा सकती थी।

और फिर उस दिन का 'You Said It'निकलकर आता, जिसमें नेताओं, ढोंगियों, गुटबाजी करने वालों और भारत की दुर्गति करने वालों के कामों का गवाहहक्का-बक्का कॉमन-मैन एक कैप्शन के साथ होता था, जो यह बताता था कि सिलवटेंपड़ी धोती और चौखाने वाला कुर्ता पहने वह आदमी देश के बड़े और ताकतवरलोगों के बारे में क्या महसूस करता है।

वह दिल से भी कॉमन-मैन थे।एक बार एक दौर आया था जब कई हवाई दुर्घटनाएं होते-होते टली थीं। उन्होंनेमेरे कमरे में आकर पूछा, क्या तुम्हें हवाई जहाज में डर लगता है? जब मैंनेकहा कि मुझे नहीं लगता है और मैं पूरी यात्रा में अखबार पढ़ता रहता हूं, तो वह चले गए। अगले दिन के कार्टून में लोग केवल एक हवाई जहाज के सुरक्षितरूप से उतरने पर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे और तालियां बजा रहे थे, औरहां, उसमें उत्साह और शायद राहत से भरे एक आदमी ने अखबार हवा में उछाला था।

कई बार वह मेरे कमरे में आते और पूछते कि मैंने क्या नाश्ता किया, क्योंकि उस वक्त मैं ऑफिस के गेस्ट हाउस में रुका था और अपना ध्यान न रखनेकी वजह से वह मुझ पर नाराज होते। उनके लगाव को देखते हुए मैं भीतर सेप्रफुल्लित होता और मुस्कुरा देता।

अपने प्रति उनके प्यार और लगाव से अलग मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता, जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली आए थे और मैं अपने बेटे को उनसेमिलवाने ले गया। मैंने बहुत घबराते हुए उनसे कहा कि क्या वह मेरे बेटे काएक कैरिकेचर बना देंगे। मेरा बेटा उस वक्त 6 साल का था।

उन्होंने ऊपर देखा, उसकी पीठ थपथपाई और उसे बिठाया। फिर मेरी तरफ पलटेऔर बोले, 'तुम्हारे बेटे को कैरिकेचर की नहीं, बल्कि हर कॉमन-मैन केआशीर्वाद की जरूरत है। और उसका नतीजा यह था।

cartoon.jpg

शुक्रिया सर, आपके आशीर्वाद के लिए!
कॉमेंट भेजने में कोई दिक्कत आए तो हमें इस पते पर बताएं --nbtapnablog@gmail.com




http://timesofindia.indiatimes.com/photo.cms?msid=3406790









 इस आर्टिकल को ट्वीट करें।
ये पोस्ट भी पढ़ें

नहीं रहे मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण

नवभारतटाइम्स.कॉम| Jan 26, 2015, 11.16PM IST
email this page
print this page
Save this Article
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/39298191.cmshttp://navbharattimes.indiatimes.com/photo/39298224.cms
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/24658936.cms
आर.के. लक्ष्मण।
आर.के. लक्ष्मण।
http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/39304802.cmsशेयर करें
पुणे
कार्टून की दुनिया के सबसे चर्चित नाम आर. के. लक्ष्मण नहीं रहे।94 साल के लक्ष्मण लंबे समय से बीमार थे। उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकरहॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह कुछ दिन से आईसीयू में वेंटिलेटरपर रखे गए थे। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

पांच दशकों सेअधिक समय से लक्ष्मण ने अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन'के जरिए समाज केतमाम पहलुओं को उकेरा था। राजनीतिक मसलों पर उनके बनाए कार्टून बहुत मशहूरहुए थे। हालांकि बाद में उन्होंने राजनीतिक मसलों पर कार्टून बनाना बंद करदिया था। उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo/46021858.cms

मिलती-जुलती खबरें


लक्ष्मण को यूरिनल इंफेक्शन की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती किया गयाथा। लक्ष्मण के कई अंग फेल के होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर के सहारे रखागया था।

लक्ष्मण के इलाज कर रहे डॉ. समीर जोग ने उनकी हालत बहुतनाजुक बताई थी। जोग के मुताबिक लक्ष्मण के कई अंगों ने काम करना बंद करदिया था। जोग के मुताबिक लक्ष्मण को पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं।पहले वह फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे थे और उनकी किडनी भी खराब हो गईथी।'

इन कार्टून्स में हमेशा जिंदा रहेंगे आरके लक्ष्मण

लक्ष्मण के करीबी कैलाश भिंगारे ने बताया था, 'साल 2010 में वह लकवे कीचपेट में आ गए थे। लकवे से उनके शरीर का दायां हिस्सा प्रभावित हुआ था औरउन्हें बोलने में दिक्कत भी होती थी।'भिंगारे के मुताबिक, भले ही लक्ष्मणलकवे की वजह से बोल नहीं पाते थे लेकिन उन्होंने कार्टून बनाना और स्केचिंगजारी रखी थी। इसमें उनका प्रिय कैरक्टर 'कॉमन मैन'भी शामिल होता था।

समाज के पहलुओं पर उकेरे कार्टूनः24 अक्टूबर 1921 को मैसूर में जन्मे रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण ने पांचदशकों से अधिक समय से अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन'के जरिए समाज केतमाम पहलुओं को उकेरा था। उन्होंने सहयोगी अखबार- टाइम्स ऑफ इंडिया में 50 से ज्यादा वर्षों तक काम किया। राजनीतिक मामलों पर बनाए गए उनके कार्टूनबहुत मशहूर हुए। उन्होंने कई नॉवेल लिखने के अलावा एशियन पेंट्स ग्रुप केलिए एक ऐंबलम भी बनाया था। उनके कार्टूनों को मिस्टर ऐंड मिसेज 55 नाम केहिंदी सीरियल में दिखाया गया था। उनकी रचनाओं में वे कार्टून भी थे जो उनकेनॉवेल मालगुड़ी डेज में शामिल किए गए थे, जिस पर दूरदर्शन पर एक टीवीसीरियल भी इसी नाम से प्रसारित हुआ। सब टीवी पर भीआर के लक्ष्मण कीदुनिया सीरियल भी काफी फेमस रहा था।

क्रिकेट और स्केचिंगःलक्ष्मणअपने 6 भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके पिता मैसूर में एक स्कूल चलाते थे।स्कूल में पीपल के पत्ते का स्केच बनाकर मिली शाबाशी के बाद उन्होंनेकार्टूनिस्ट बनने की ठान ली। लक्ष्मण स्थानीय क्रिकेट टीम रफ ऐंड टफ ऐंडजॉली के कैप्टन भी थे। मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट में जब उनकी ऐप्लिकेशनरिजेक्ट हो गई तो उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से बीए किया और इसी दौरानस्वराज अखबार में उनके कार्टून छपते रहे। एक कार्टूनिस्ट के तौर पर मुंबईके द फ्री प्रेस जर्नल में उनकी नौकरी लगी, जहां बाल ठाकरे उनके साथी थे।इसके बाद 1951 से टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पेज पर कॉमन मैन कैरेक्टर 'यूसेड इट'टाइटल के साथ छपता रहा है।

पत्नी ही थी इकलौती स्टारःफिल्मऐक्ट्रेस और पहली पत्नी कुमारी कमला से तलाक होने के बाद लक्ष्मण ने एकलेखिका से दूसरी शादी की, जिनका नाम भी कमला ही था। मैगजीन फिल्मफेयर के एककॉलम में उन्होंने अपनी पत्नी का कार्टून बनाया था, जिसका टाइटल था- दस्टार ओनली आई हैव मेट। उनके कटाक्ष भरे कार्टूनों के लिए सरकार ने साल 2005 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। इसके अलावा कॉमन मैन पर 1988 में एक टिकट भी जारी किया गया था। पुणे में साल 2001 में कॉमन मैनकार्टून की 8 फुट की एक प्रतिमा भी लगाई गई है।

3

लक्ष्मण के तंज़ भरे 6 बेजोड़ कार्टून

  • 27 जनवरी 2015
आम आदमी के रचनाकार आरके लक्ष्मण का नाम लेते ही एक ऐसे आम इंसान की छवि उभरती है जो आस-पास ही कहीं न कहीं मौजूद है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पन्ने पर आरके लक्ष्मण के कार्टून लगभग पांच दशक तक चर्चा का केंद्र बने रहे.94 वर्षीय आरके लक्ष्मण साल 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित हुए. लक्ष्मणने न केवल आम आदमी के सपनों और सोच को समेटा बल्कि राजनीतिक हस्तियों पर भीखूब कटाक्ष किए.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए, लक्ष्मण के कार्टून


लक्ष्मण के कार्टूनों की दुनिया बहुत बड़ी है. इसमें समाज का असली चेहरा दिखता है. भारतीय राजनीति में होने वाले बदलाव दिखते हैं.
लक्ष्मण के इस कार्टून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत के लिए देखे गए सपने और कड़वी सच्चाई पर दुखी हैं. आम आदमी के सुख दुख, मायूसी, सपनों और इच्छाओं को उनके ''कॉमन मैन'यानी आम आदमी ने सामने रखा.ये कार्टून चरित्र इतना चर्चित हुआ कि राष्ट्रीय प्रतीक बन गया.
इसकी लोकप्रियता का आलम ये रहा कि ''कॉमन मैन'की आठ फ़ीट की एक प्रतिमा 2011 में पुणे में लगाई गई.
कार्टूनिस्टराजिंदर पुरी कहते हैं -"लक्ष्मण की कलात्मकता बेजोड़ थी. विषय से चीरफाड़ करने की समझ, पृष्ठभूमि का ज्ञान और कूची की कलात्मकता ने उनकी कृतिको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाया."

इस कार्टून में देश के भीतर साफ़-सफ़ाई जैसे अभियानों और वास्तविक हालात पर कटाक्ष किया गया है.
लक्ष्मण ने वोट की राजनीति को भी अपने कार्टूनों में खासी जगह दी. इस कार्टून में सूखाग्रस्त इलाके में हवाई जहाज से उतरे नेता स्थानीय लोगों से अपनी संवेदना दिखाते नजर आते हैं.
चुनावोंके मौसम में और उसके बाद राजनेताओं का चरित्र कैसे तरह बदलता है, लक्ष्मणकी कलम ने समय समय पर इसे भी कार्टून में बखूबी दिखाया है.इसकार्टून में उन्होंने चुनाव के पहले सिर आंखों पर बिठा दी गई जनता और चुनावके बाद नेताओं के बढ़ते कद और जनता की दयनीय हालत पर कटु व्यंग्य किया.आरकेलक्ष्मण के कार्टून में न केवल देश की अंदरूनी राजनीतिक बल्कि पड़ोसीदेशों के साथ भारत के संबंधों और विवादों की भी छवि दिखती है.

ये कार्टून श्रीलंका में तमिल विवाद और एलटीटीई के बारे में है. लक्ष्मण के कार्टून इतने बेजोड़ हुए कि आज भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कृतियां किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Cartoon

From Wikipedia, the free encyclopedia
For other uses, see Cartoon (disambiguation).
Page semi-protected
http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/4/45/Dr._Seuss_WikiWorld.png/300px-Dr._Seuss_WikiWorld.png
Example of a modern cartoon. The text was excerpted by cartoonist Greg Williams from the Wikipedia article Dr. Seuss.
A cartoon is a form of two-dimensional illustratedvisual art. While the specific definition has changed over time, modern usage refers to a typically non-realisticor semi-realistic drawingor paintingintended for satire, caricature, or humor, or to the artistic style of such works. An artist who creates cartoons is called a cartoonist.[1]
The concept originated in the Middle Ages and first described a preparatory drawing for a piece of art, such as a painting, fresco, tapestry, or stained glass window. In the 19th century, it came to refer to humorous illustrations in magazines and newspapers, and in the early 20th century and onward it referred to comic strips and animatedfilms.[2]

Contents

Fine art

Main article: Modello
A cartoon (from the Italian"cartone" and Dutchword "karton", meaning strong, heavy paper or pasteboard) is a full-size drawing made on sturdy paper as a study or modellofor a painting, stained glass or tapestry. Cartoons were typically used in the production of frescoes, to accurately link the component parts of the composition when painted on damp plasterover a series of days (giornate).[3]
Such cartoons often have pinpricks along the outlines of the design; a bag of soot was then patted or "pounced" over the cartoon, held against the wall to leave black dots on the plaster ("pouncing"). Cartoons by painters, such as the Raphael Cartoons in London and examples by Leonardo da Vinci, are highly prized in their own right. Tapestry cartoons, usually coloured, were followed by eye by the weaverson the loom.[2][4]

Print media

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/f/f9/SubstanceandShadow.jpg/250px-SubstanceandShadow.jpg
John Leech's "Cartoon no.1: Substance and Shadow" (1843) satirized preparatory cartoons for frescoes in the Palace of Westminster, creating the modern meaning of "cartoon".
In modern print media, a cartoon is a piece of art, usually humorous in intent. This usage dates from 1843 when Punchmagazine applied the term to satirical drawings in its pages,[5]particularly sketches by John Leech. The first of these parodied the preparatory cartoons for grand historical frescoes in the then-new Palace of Westminster. The original title for these drawings was Mr Punch's face is the letter Qand the new title "cartoon" was intended to be ironic, a reference to the self-aggrandizing posturing of Westminster politicians.
Modern single-panel gag cartoons, found in magazines, generally consist of a single drawing with a typeset caption positioned beneath or (much less often) a speech balloon. Newspaper syndicates have also distributed single-panel gag cartoons by Mel Calman, Bill Holman, Gary Larson, George Lichty, Fred Neher and others. Many consider New Yorker cartoonist Peter Arno the father of the modern gag cartoon (as did Arno himself). The roster of magazine gag cartoonists includes Charles Addams, Charles Barsotti and Chon Day.
Bill Hoest, Jerry Marcus and Virgil Partch began as a magazine gag cartoonists and moved on to do syndicated comic strips. Noteworthy in the area of newspaper cartoon illustration is Richard Thompson, who illustrated numerous feature articles in The Washington Post before creating his Cul de Sac comic strip. Sports sections of newspapers usually featured cartoons, sometimes including syndicated features such as Chester "Chet" Brown's All in Sport.
Editorial cartoons are found almost exclusively in news publications and news websites. Although they also employ humor, they are more serious in tone, commonly using irony or satire. The art usually acts as a visual metaphor to illustrate a point of view on current social and/or political topics. Editorial cartoons often include speech balloons and, sometimes, multiple panels. Editorial cartoonists of note include Herblock, David Low, Jeff MacNelly, Mike Peters and Gerald Scarfe.[2]
Comic strips, also known as "cartoon strips" in the United Kingdom, are found daily in newspapers worldwide, and are usually a short series of cartoon illustrations in sequence. In the United States they are not as commonly called "cartoons" themselves, but rather "comics" or "funnies". Nonetheless, the creators of comic strips—as well as comic books and graphic novels—are usually referred to as "cartoonists". Although humor is the most prevalent subject matter, adventure and drama are also represented in this medium. Noteworthy cartoonists of humor strips include Scott Adams, Steve Bell, Charles Schulz, E. C. Segar, Mort Walker and Bill Watterson.[2]

Political cartoons

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/9/9e/Tammany_Ring%2C_Nast_crop.jpg/375px-Tammany_Ring%2C_Nast_crop.jpg
Nast depicts the Tweed Ring: "Who stole the people's money?" / "'Twas him."
Main article: Editorial cartoon
By the mid 19th century, major political newspapers in many countries featured cartoons commenting on the politics of the day. Thomas Nast in New York City brought realistic German drawing techniques to enliven American cartooning. his 160 cartoons relentlessly pursued the criminal characteristic of the Tweed machine in New York City, and help bring it down. Indeed, Tweed was arrested in Spain, when police identified him from Nast's cartoons.[6]Sir John Tenniel was the toast of London.[7]
Political cartoons can be humorous or satirical, sometimes with piercing effect. The target may complain, but he can seldom fight back. Lawsuits have been very rare. the first successful lawsuit against the cartoonist in over a century in Britain came in 1921 when J.H. Thomas, the leader of the National Union of Railwaymen (NUR), initiated libel proceedings against the magazine of the British Communist Party. Thomas claimed defamation in the form of cartoons and words depicting the events of "Black Friday"—when he allegedly betrayed the locked-out Miners' Federation. To Thomas, the framing of his image by the far left threatened to grievously degrade his character In the popular imagination. Soviet inspired Communism was a new element in European politics, and cartoonists unrestrained by tradition tested the boundaries of libel law. Thomas won his lawsuit, and restore his reputation.[8]

Scientific cartoons

Also in the world of science, mathematicsand technologycartoons have found their place. One well-known cartoonist in the USA is Sidney Harris.[9]Many of Gary Larson's cartoons had a scientific flavor.
Cartoons related to chemistry are for example xkcd [10]and the Wonderlab[11]looking at the daily life at the lab.

Books

Books with cartoons are usually reprints of newspaper cartoons. On some occasions, new gag cartoons have been created for book publication, as was the case with Think Small, a 1967 promotional book distributed as a giveaway by Volkswagendealers. Bill Hoest and other cartoonists of that decade drew cartoons showing Volkswagens, and these were published along with humorous automotive essays by such humorists as H. Allen Smith, Roger Price and Jean Shepherd. The book's design juxtaposed each cartoon alongside a photograph of the cartoon's creator.

Animation

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/e/e3/Animhorse.gif/200px-Animhorse.gif
An animated cartoon horse, drawn by rotoscopingfrom Eadweard Muybridge's 19th-century photos.
Main article: Animated cartoon
Because of the stylistic similarities between comic strips and early animated movies, "cartoon" came to refer to animation, and the word "cartoon" is currently used to refer to both animated cartoons and gag cartoons. While "animation" designates any style of illustrated images seen in rapid succession to give the impression of movement, the word "cartoon" is most often used in reference to TV programs and short films for children featuring anthropomorphizedanimals, superheroes, the adventures of child protagonists and related genres.
At the end of the 1980s, the word "cartoon" was shortened, and the word "toon" came into usage with the live action/animated feature Who Framed Roger Rabbit(1988), followed two years later by the TV series Tiny Toon Adventures(1990).

See also

Portal icon
Portal icon
Portal icon
Portal icon
Portal icon
Portal icon

References

1.        
· ·  Becker, Stephen. Comic Art in America. Simon & Schuster, 1959.
· ·  William George Constable (1954). The Painter's Workshop. Courier Dover Publications. p. 115. Retrieved 20 January 2013.
· ·  Minneapolis Institute of Arts; Candace Adelson (1994). European tapestry in the Minneapolis Institute of Arts. The Institute. p. 330.
· ·  Punch.co.uk. "History of the Cartoon".
· ·  Frankie Morris; Sir John Tenniel (2005). Artist Of Wonderland: The Life, Political Cartoons, And Illustrations Of Tenniel. University of Virginia Press.
· ·  Samuel S. Hyde, "'Please, Sir, he called me “Jimmy!' Political Cartooning before the Law: 'Black Friday,' J.H. Thomas, and the Communist Libel Trial of 1921,"Contemporary British History (2011) 25#4 pp 521-550
· ·  "xkcd".
· 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>