Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

पत्रकारिता और इलके माध्यम

$
0
0





मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 5 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 5

"पत्रकारिता"श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 30 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 30

M




संचार

https://hi.wikipedia.org/s/24e4

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
इस श्रेणी में संचार से सम्बन्धित साधनों, तकनीकों, युक्तियों एवं सिद्धान्तों आदि को रखा जायेगा।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 11 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 11

"संचार"श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 48 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 48

 

I


मास मीडिया

https://hi.wikipedia.org/s/eig

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 6 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 6

"मास मीडिया"श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 10 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 10

D

S




संस्कृति

https://hi.wikipedia.org/s/aum

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यह श्रेणी संस्कृति से संबंधि. लेखों का वर्गीकरण करती है।

लोक संस्कृति


विकिमीडिया कॉमन्स परCultureसे सम्बन्धित मीडिया है।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 46 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 46

"संस्कृति"श्रेणी में पृष्ठ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 200 पृष्ठ हैं, कुल पृष्ठ 202
(पिछला पृष्ठ) (अगला पृष्ठ)

(पिछला पृष्ठ) (अगला पृष्ठ)

प्रमुख विषय

https://hi.wikipedia.org/s/bba

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

विकिमीडिया कॉमन्स परTopicsसे सम्बन्धित मीडिया है।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 14 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 14


लेख

https://hi.wikipedia.org/s/3oi

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यह विकिपीडिया के सभी लेखोंको धारण करने वाली श्रेणी है। इसमें शामिल सभी पृष्ठ मुख्य नामस्थान में आते हैं।
निम्नलिखित विषयों में से किसी विषय के अन्तर्गत उपविषयदेखने के लिए, उसके पहले दिख रहे "+"चिह्न पर क्लिक करें।
शब्दों पर सीधे क्लिक करने से आप उस श्रेणी (उपविषय) के पृष्ठपर पहुँच जायेंगे।
इसी प्रकार किसी लेख के नामपर क्लिक करने से आप उस लेख पर पहुँच जायेंगे।

कोई भी नया लेख बनाने के बाद, उसे उपयुक्त श्रेणी में डालने से आपके लेख की उपयोगिता बढ़ जायेगी। अतः निम्नलिखित लेख वृक्षका ऊपर लिखे अनुसार प्रयोग करके अपने लेख के लिए सबसे युक्तिसंगत श्रेणी ढूँढें, तथा उस लेख में लगा दें। श्रेणियों के उपयोग के विषय में अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया:श्रेणीदेखें।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में केवल निम्नलिखित उपश्रेणी है।

समग्र विषय

https://hi.wikipedia.org/s/10n4

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
यह श्रेणी विकिपीडिया की सर्वोच्च श्रेणीहै। अन्य सभी श्रेणियाँ इस श्रेणी की उप-श्रेणियाँ हैं।

विकिमीडिया कॉमन्स परTopicsसे सम्बन्धित मीडिया है।

उपश्रेणियाँ

इस श्रेणी में निम्नलिखित 7 उपश्रेणियाँ हैं, कुल उपश्रेणियाँ 7

संचार माध्यम (Communication Medium)


         
संचारमाध्यम को अंग्रेजी मे Communication Medium संचार माध्यम का प्रभाव समाज में अनादिकाल से ही रहाहै। संचार माध्यम स्रोत एवं श्रोता के मध्य एक मध्य-स्थल दृश्य है जोमुख्यत: सूचना को संचारक से लेता है तथा प्रापक को देता है। प्रकृति केआधार पर संचार माध्यमों का वर्गीकरण निम्नलिखित है :-

1.       परम्परागत माध्यम : संचार केपरम्परागत माध्यम का उद्भव अनादिकाल में ही हो गया था। तब मानव संचार काअर्थ तक नहीं जानता था। सभ्यता के विकास से मुद्रण के आविष्कार तकपरम्परागत माध्यमों से ही संदेश का सम्प्रेषण (संचार) होता था। इन माध्यमोंद्वारा सम्प्रेषित संदेश का प्रभाव समाज के साक्षर और निरक्षर दोनों तरहके लोगों पर होता था। इसके अंतर्गत धार्मिक प्रवचन, हरिकथा, सभा, पर्यटन, गारी, गीत, संगीत, लोक संगीत, नृत्य, रामलीला, रासलीला, कठपुतली, कहानी, कथा, किस्सा, मेला, उत्सव, चित्र, शीला-लेख, संकेत इत्यादि आते हैं। इसप्रकार के परम्परागत माध्यम अनादिकाल से ही संदेश सम्प्रेषण के साथ मनोरंजनका कार्य भी करते आ रहे हैं। दंगल (कुश्ती), खेलकूद, लोकगीत प्रतियोगिताके आयोजन के पीछे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ लोगों के समक्षस्वस्थ्य मनोरंजन प्रस्तुत करना था। 

1.      मुद्रित माध्यम :जर्मनी के जॉनगुटेनवर्ग ने टाइप का निर्माण किया, जो मुद्रण (प्रिंटिंग प्रेस) का आधारबना है। मुद्रण के आविष्कार के बाद संचार के क्षेत्र में क्रांति आ गयी।हालांकि इससे पूूर्व हस्तलिखित पत्रों के माध्यम से सूचना सम्प्रेषण काकार्य प्रारंभ हो चुका था, लेकिन उसकी पहुंच कुछ सीमित लोगों तक ही थी।मुद्रित माध्यम के प्रचलन के बाद संचार को मानो पर लग गया। प्रारंभ मेंमुद्रित माध्यम के रूप में केवल पुस्तक को प्रचलन था, किन्तु बाद मेंसमाचार पत्र, पत्रिका, पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि मुद्रित माध्यम के रूप मेंसंचार का कार्य करने लगे। वर्तमान समय में भी शिक्षित जनमानस के बीचमुद्रित माध्यमों का काफी प्रचलन है। मुद्रण तकनीकी के क्षेत्र में लगातारहो रहे विकास ने मुद्रित माध्यमों को पहले की अपेक्षा काफी अधिक प्रभावीबना दिया है। मुद्रित माध्यमों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनके संदेशको कई बार पढ़ा, दूसरो को पढ़ाया तथा साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने केलिए सुरक्षित रखा जा सकता है। 

1.      इलेक्ट्रॉनिक माध्यम : टेलीग्राफ केआविष्कार से संचार को इलेक्ट्रानिक माध्यम मिल गया। इसकी मदद से दूर-दराजके क्षेत्रों में त्वरित गति से सूचना का सम्प्रेषण संभव हो सकता। इसके बादक्रमश: टेलीफोन, रेडियो, वायरलेस, सिनेमा, टेप रिकार्डर, टेलीविजन, वीडियोकैसेट रिकार्डर, कम्प्यूटर, मोडम, इंटरनेट, सीडी/डीवीडी प्लेयर, पॉडकास्टरइत्यादि के आविष्कार से संचार क्रांति आ गई। इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमोंको उनकी प्रकृति के आधार पर श्रव्य और दृश्य-श्रव्य माध्यमों में विभाजितकिया जा सकता है। श्रव्य माध्यम के अंतर्गत टेलीफोन, रेडियो, वायरलेस, टेपरिकार्डर इत्यादि तथा दृश्य-श्रव्य माध्यम के अंतर्गत सिनेमा, टेलीविजन, वीडियो कैसेट प्लेयर, सीडी/डीवीडी प्लेयर इत्यादि आते हैं। इलेक्ट्रॉनिकसंचार माध्यम को द्रूतगति का संचार माध्यम भी कहते हैं। इनकी मदद सेलाखों-करोड़ों की संख्या वाले तथा दूर-दूर तक बिखरे लोगों के पास सूचना कासम्प्रेषण संभव हो सका है। 


  
संचारके उपरोक्त तीनों माध्यम मानव सभ्यता के विकास का परिचायक है। तीनों कीअपनी-अपनी विशेषताएं है। संचार क्रांति के मौजूदा युग में भी परम्परागतमाध्यम अपने अस्तित्व को बनाए रखने में सक्षम है, क्योंकि मुद्रित माध्यममाध्यम की केवल पढ़े-लिखे तथा इलेक्ट्रॉनिक की केवल साधन सम्पन्न समाज केबीच लोकप्रियता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत गांवों का देश है, जहां की 70 फीसदी आबादी की अर्थव्यवस्था का प्रमुख साधन खेती-किसानी है।गांवों की हालात 21वीं शताब्दी के दूसरे दशक में भी संतोष जनक नहीं है।कमोवेश यहीं स्थिति तीसरी दुनिया के अधिकांश देशों की है। 




Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>