वर्ष 2012 में जहाँ अमरीका ने ओबामा को एक और मौका दिया तो चीन सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ा. वहीं मध्य पूर्व एक बार फिर जलता रहा चाहे वो मिस्र हो, सीरिया या ग़ज़ा. लेकिन उम्मीद की किरण पाकिस्तान की मलाला ने जगाई.
वर्ष 2012 में भारत की कई जानी मानी हस्तियों ने दुनिया से विदा ली. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, फिल्मकार यश चोपड़ा और अभिनेता राजेश खन्ना शामिल हैं.