सोमवार, 31 दिसंबर, 2012 को 20:51 IST तक के समाचार
बीबीसी ने पिछले बारह महीनों के दौरान सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुरातात्विक घटनाओं का संकलन किया है.
जनवरी
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

इसी महीने के आखिर में शोधकर्ताओं के एक दल ने इस बात की खोज की कि हज़ार साल पहले ग्रीनलैंड में बसे वाईकिंग्स ने जमा देने वाली सर्दी और बेहद कम तापमान के बावजूद खेती की और वे संभवत: अपने लिए बियर बना सकते थे.
फरवरी
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

इसके डीएनए का विश्लेषण किया गया ताकि उसके जीवन के बारे में और अधिक जाना जा सके. साथ ही शोधकर्ता लोगों के यूरोप में पलायन की प्रवृत्ति के बारे में भी जानना चाहते थे.
मार्च
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

इसमें एक किशोर लड़की दफन थी, ये लड़की सजे-संवरे बिस्तर पर थी और उसके साथ एक गोल्डन-क्रॉस रखा हुआ था.
ये कब्र मूर्तिपूजा और ईसाई प्रतीकों की मिलाजुली अभिव्यक्ति है. इस कब्र में ईसाई प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया था. ये आधुनिक ब्रिटेन के निर्माण के उस महत्वपूर्ण दौर की कहानी बयां करती है जो मूर्तिपूजा से ईसाई धर्म की ओर जाने का संक्रमण काल था.
अप्रैल
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

उन्होंने पुरातन काल के एक जहाज की एक प्रतिकृति बनाने के साथ अपना शोध शुरू किया. उन्होंने ये निष्कर्ष निकाला कि इन नौकाओं के जरिए यूरोप के बाकी हिस्सों के साथ व्यापार किया जाता था और इनसे टिन, तांबा और सोने का व्यापार किया जाता था.
मई
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

पुरातत्वविदों का कहना है कि ये कैलेंडर नौंवी सदी का है जिसे अमरीकी शोधकर्ताओं ने सल्टन के भग्नावशेषों से ढूढा है.
ये कैलेंडर ग्वाटेमाला की इस्तेमाल में न आने वाली एक इमारत की भीतरी दीवार पर चित्रित है.
इस खगोलीय सारणी में शुक्र, मंगल और चंद्र ग्रहण के चक्र शामिल हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक इस सारणी में अस्तित्व के कम से कम 7,000 सालों की गणना की गई है.
जून
Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

लेखकों ने जोर दिया कि किस तरह द्वीप पर रहने वाले एक ऐसे वातावरण में जीवित रहने में कामयाब रहे जो पूरी तरह अलग-थलग था.
जुलाई
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

पुरातत्वविदों का मानना है कि जो चार महिला अंडरवियर किले से उन्हें मिले हैं, वो 15वीं सदी के मध्य के हो सकते हैं.
अहम बात ये है कि इन कपड़ों के मिलने के बाद ये आम धारणा बदल सकती है कि महिलाओं में ब्रा पहनने का चलन 18वीं सदी के आसपास शुरू हुआ था.
मध्यकालीन किले से मिले चार महिला अंतःवस्त्रों में से दो आज के दौर की बिकनी जैसे ही हैं.
अगस्त
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

उस भीषणतम ज्वालामुखी के निशान आज भी तालाबों की तलछट से सेकर बर्ण की बेहद मोटी तहों तक हैं. दरअसल अगस्त में वैज्ञानिकों को लंदन में एक सामूहिक कब्र मिली.
जिसे देखकर वैज्ञानिकों को लगा कि ये 14 वीं सदी की हैं, लेकिन कार्बन डेटिंग से पता चला कि ये उससे एक सदी पहले की हैं. ये 1258 में हुए भीषणतम विस्फोट का पहला पुरातात्विक साक्ष्य है, पर सवाल ये है कि लंदन इसकी चपेट में कैसे आया.
दरअसल वो विस्फोट इतना बड़ा था कि उससे निकलने वाली सल्फर गैसों ने इतना गाढ़ा धुंआ फैला दिया कि सूरज की रौशनी पहुंचनी रुक गई. इसकी वजह से मौसम में बदलाव हुए और धरती की सतह ठंडी हो गई. इसके चलते ही पृथ्वी पर तबाही फैली.
सितम्बर
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

वैज्ञानिकों नें पाया कि इस जबड़े के एक दांत में मधुमक्खी का बनाया मोम भरा है.
ये दांत 24 से 30 साल के आदमी के पूर्वज का है जो 6500 साल पहले स्लोवेनिया में रहता था.
अक्टूबर
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

इसमें कहा गया है कि 2000 साल पहले बनी टेराकोटा सेना के 7000 योद्धाओं, रथ और घोड़े के निर्माण के लिए विधिवत उत्पादन ईकाई की थी.
जून में और 100 योद्धाओं के मिलने के बाद इसके बारे में अध्ययन किया गया.
पारंपरिक तरीके की जगह , जहां प्रत्येक विशेष इकाई का उत्पादन एक विशेष घटक करता है, इस मामले में इन सैनिकों के निर्माण के लिए सचल कार्यशालाओं के साथ-साथ अत्याधिक कुशल कारीगर थे जो पूर्ण उत्पाद तैयार करते थे.
नवंबर
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

ऐसा माना जा रहा है कि ये कब्र लगभग दो हज़ार साल पुरानी है और किसी शासक या धार्मिक गुरु की है.
कब्र को देखकर ये भी अनुमान लगाया गया है कि इस व्यक्ति ने मध्य अमरीका में माया और ओलमेक सभ्यता के बीच संबंध स्थापित करने में पुल का काम किया हो.
इस कब्र की खोज करने वाले वैज्ञानिकों के अनुसार ग्वाटेमाला से 180 मील दूर दक्षिण में बसी 'तक-अलिक अब-अज' में पाई गई इस कब्र में किसी तरह की कोई हड्डी नहीं मिली क्योंकि वे टूटकर बिखर चुकीं थी.
लेकिन, उन्हें इस समाधि से कई तरह के प्राचीन आभूषण मिले, जिनमें एक गले का आभूषण भी था. इस नेकलेस में एक आदम आकृति बनी हुई थी जिसका सिर एक गिद्ध की तरह था.
दिसम्बर
Image may be NSFW.
Clik here to view.![]()
Clik here to view.

राख से भरे एक बैग का पहला उदाहरण है.
इससे इस बात की भी विस्तृत पड़ताल की जा सकती है कि कैसे ये हेलमेट ब्रिटिश नहीं है और रोमन आक्रमण के दौरान दक्षिण पूर्व इंग्लैंड में कैंटरबरी के निकट मिला.